Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सेवानिवृत्ति पर गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सेवानिवृत्ति पर गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सेवानिवृत्ति पर गीत.

    LatestPopularVideo

शिखा शर्मा

"वर्षों से निरंतर चल रहे, 
इक रास्ते को आज मंजिल मिली हैं।
सेवानिवृति के रूप में,
ज़िन्दगी की नयी शुरुआत मिली हैं।"

"होगी ना अब, दफ़्तर जाने की जल्दी।
निभानी न पड़ेगी, मेज़ पर सजी ढ़ेरों फ़ाइलों से दोस्ती।
अब ना कार्यों का आपस में, तालमेल बैठाना होगा।
हर साल होती, विजिलेंस-ऑडिट का डर भी ना होगा।"

 "ना करना होगा हम सबकी, समस्याओं का समाधान।
वर्षों से बंधे कार्यबंधन से, मिलेगा आपको पूर्ण आराम।
अब फिर से एक उन्मुक्त, सफ़र का आगाज़ होगा।
सूई के कांटे संग, अब ना दौड़-भागना होगा।"

"अपनों के बीच रहकर, जीवन अब सिर्फ अपना होगा।
छुट्टियों को लेकर, अब ना कभी चिंतित होना होगा।
  ख़ुद की इच्छाओं के लिए, अब तो वक्त ही वक्त होगा।
दब चुकी आकांक्षाओं को, पूरा करने का इक मौक़ा होगा।"

"हां !!! कल से कुछ चीजों में नए बदलाव आयेंगे।
ढेरों आते कॉल्स दिन-ब-दिन कम हो जाएंगे।
लेकिन कुछ दिन की चुभन के बाद,
आप नयी ज़िंदगी के रंग में रंग जाएंगे।"

©शिखा शर्मा #सेवानिवृत्ति #Retirement

Ek villain

#न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार #proposeday #Society

read more
हमारे देश के न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी के कारण लंबित मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है हाल ही में जीआरपीएफ इलेक्ट्रिकल्स के मुताबिक देशभर के न्यायालय में 15 सितंबर 2021 तक लंबित मामले की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा थी इसमें अधीनस्थ न्यायालयों में 87% मामले नीमला मृत पाए गए वहीं उच्च न्यायालय में यह आंकड़ा 12% रहा सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले की संख्या 70000 से ज्यादा है देश के उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के खाली पदों के विश्लेषण से पाया गया है कि 1 सितंबर 2021 तक उनके कुल स्वीकृत पदों में 42% पद खाली थे यदि अंधों की बात करें तो 20 फरवरी 2020 तक अन्य न्यायाधीशों के प्रतिशत पद खाली थे यह आंकड़े दर्शाते हैं कि विदेशों में कार्यभार किस कदर बढ़ रहा है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि कहीं उनकी संख्या में इजाफा किया साथी न्यायाधीशों को सोए नहीं रहती आयु बढ़ाने पर भी पुनर्विचार किया जाए वर्तमान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए स्वर्णा अनुवर्ती की उम्र 65 साल है वहीं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल में सोनाली रति होते हैं उल्लेखनीय है कि बेल्जियम आयरलैंड डेनमार्क निर्वेद नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु 70 वर्ष है जबकि कनाडा और जर्मनी ने 75 से 68 वर्ष रिटायर होते हैं ऐसे में सवाल है कि आखिर हमारे देश में कम उम्र यानी न्यायाधीशों को जयंती क्यों नहीं मिल जाती

©Ek villain #न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार

#proposeday

kavi mukesh gogdey

कोरोना पर गीत

read more
कोरोना से बचाव ही उपाय(गीत)

कोरोना कोरोना,कोरोना से इतना डरो ना।
भीड़भाड़ में तुम इतना फिरो ना,फिरो ना।।

मुँह पर हमेशा मास्क रखो ना,मास्क रखो ना।
हाथो को भी तुम धोते रहो ना,धोते रहो ना।
हाथ किसी से भी मिलाया करो ना,मिलाया करो ना।
कोरोना..............................।।

छींके अगर कोई दूरी रखो ना,दूरी रखो ना।
अफवाहों पर ना ध्यान धरो ना,ध्यान धरो ना।
शंका हुई तो डॉक्टर से मिलो ना,मिलो ना।
कोरोना..............................।।
                             मुकेश गोगडे कोरोना पर गीत

अजय शर्मा

# कोरोना पर गीत

read more

Jamil Khan

पिताजी पर गीत #Trees

read more
गीत- मेरे वालिद-ए-मोहतरम

ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम
ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम
जिसने हमको तलक़ीन दीं
हम पर रहा है उनका करम। 

ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम
ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम। 

जिस ने दिखाईं अच्छी राह
हैं मेरे वालिद अज़ीमुश्शान
पढा लिखा कर तो वह हमें 
बनाया इक़ अज़ीम इन्सान
शामो - सहर मशक़्क़त कीं
कभी नहीं कीं खुद पे शरम। 

ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम
ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम। 

वालिदा ने ही हम को जना
वालिद का साया हमपे रहा
वालिदा हमको दूध पिलायी
वालिद का पयार हमपे रहा
कैसे भूल जाऊँ वालिद को
ये कभी नहीं मैं पालूँ भरम। 

ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम
ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम। 

जब मैं चलने को माजूर था
वह हमको चलना सिखाया
जब बोलना नहीं आता था
तो बोलना भी वह सिखाया
वालिद हमेशा सलामत रहे
खुदा वालिद पे करना करम। 

ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम
ओ मेरे वालिद-ए-मोहतरम। 
मो- ज़मील
अंधराठाढ़ी, मधुबनी (बिहार) 
मौलिक, स्वरचित अप्रकाशित गीत
मो- 9065328412
पिन कोड- 847401

©Jamil Khan पिताजी पर गीत

#Trees

Dr. Mann

गीत लेखन पर पुरस्कार #समाज

read more

Jamil Khan

गधा पर गीत #OneSeason

read more
गीत-   गधा चला ससुराल

चला गधा गधी को लाने
बन संवरकर ससुराल
साला साली मिलकर
किया बहुत बुरा हाल। 

कहा ससुर जी गधा से
पहले करो सैनिटाइज
फिर उसके बाद मिलेगा
खाने में ढेरों सरप्राइज
गधा जी को लगा बुरा
कर दिया जीना मुहाल। 

चला गधा गधी को लाने
बन संवरकर ससुराल। 

सूटबूट में गया था गधा
अपनी गधी को लाने
ससुराल में हुई कुटाई
गधा को जाने अनजाने
गधी से गधा कसके बोला
बुरा करूँगा तेरा हाल। 

चला गधा गधी को लाने
बन संवरकर ससुराल। 
मो- ज़मील
अंधराठाढ़ी, मधुबनी (बिहार) 
मौलिक, स्वरचित, अप्रकाशित गीत
मो- 9065328412
पिन कोड- 847401

©Jamil Khan गधा पर गीत

#OneSeason

Anil Raj

बेरोज़गारी पर बना गीत

read more

Shatrughan Dubey

पर्यावरण संरक्षण पर गीत #विचार

read more

arpana dubey

कृष्ण जन्माष्टमी पर गीत। #MistakeOfMyLife #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile