Find the Latest Status about तुम चाहोगे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुम चाहोगे.
gaurav
White अंधेरों में उजाले की कवायदें करते रहे हैं हम बहुत अरसा बीता उसका ख्वाब आए हुए । तुम फकत शबनम हो या दरिया हो या खुशबू हो जो तसव्वुर मुमकिन हो ,मुझे खुदा ही मिल जाए। ©gaurav #Thinking तुम
#Thinking तुम
read moreहिमांशु Kulshreshtha
तुम आए थे मेरी अंधेरी सी जिन्दगी में एक जुगनू की तरह फ़िर एक दिन चले गये मेरी जिन्दगी को अँधेरे में छोड़ कर ©हिमांशु Kulshreshtha तुम..
तुम..
read moreIrfan Saeed
White कफ़न देने तुम ही बैठें दफ़न के साथ भी तुम ही तुम ही कातिल तुम ही मुंसिफ तुम ही दुश्मन हजारों मे ©Irfan Saeed कफ़न देने तुम ही बैठें दफ़न के साथ भी तुम ही तुम ही कातिल तुम ही मुंसिफ तुम ही दुश्मन हजारों में #Shayari #Nojoto #GoodMorning
कफ़न देने तुम ही बैठें दफ़न के साथ भी तुम ही तुम ही कातिल तुम ही मुंसिफ तुम ही दुश्मन हजारों में #Shayari #GoodMorning
read moreहिमांशु Kulshreshtha
Unsplash मैं क्या हूं तुम्हारे लिए, ये तो तुम जानो, तुम्हारा दिल जाने, मेरे लिए तो बेचैन, शोर भरी दुनिया में मुस्तकिल सुकून हो तुम..!!!! ©हिमांशु Kulshreshtha तुम.
तुम.
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! बिना मर्जी के तुम्हारी तुम्हें अपना बनाने का..! फिर अच्छा भी है किल्लतें खत्म हो गईं सारी..! तुम साथ होते तो मुसीबतें क्या कम थीं हमारी..! मौका भी रोकड़ बचाने का..! सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! तुम होते तो तुम्हारी ही चलती..! तुम्हारे होते दाल हमारी न गलती..! झंझट था झुकने झुकाने का.. सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! तब तो तुम उस पार हम इस पार ही भले हैं..! फिर मुकद्दर के आगे जोर किसके चले हैं..! विधानों के बंधन निभाने का.. सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! सो अब तुम्हारा हम पे हक़ क्या रहा है..! हमने तो सब कुछ अकेले ही सहा है..! अपनी अपनी राहें जाने का सुकून बहुत है कसम से तुम्हें खोकर भी तुम्हें पाने का..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #तुम बिन
#तुम बिन
read moreहिमांशु Kulshreshtha
बेशुमार सपने हैं खट्टी मीठी यादें हैं, तुम हो,तुम्हारी बातें हैं, यूँ तो कभी चाहा ही नही तुमको भूलना, मगर मजबूरी है बावज़ूद दूरी के इन हवाओं में तुम्हें बेपनाह महसूस करता हूँ तुम्हें, तुम्हारी खुश्बू , तुम्हारी आवाज़, तुम्हारा एहसास, और भी बहुत कुछ..!!! ©हिमांशु Kulshreshtha तुम
तुम
read moreहिमांशु Kulshreshtha
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset याद है. मुझे वो लम्हा जब तुम मिलीं थीं मुझ से उसी एक लम्हे में लगा था, मेरी उम्र भर की तलाश हो तुम मेरा सुकून, मेरी रूह मेरा प्यार, मेरी आरज़ू मेरा मुकम्मल इंतज़ार हो तुम ©हिमांशु Kulshreshtha तुम...
तुम...
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White तुम्हें, सोचते ही एक कल्पना उठती है कानों में शहद सी हंसी घुलती है रंगीन दुपट्टा हवा में लहराता कोई फूलों की किनारी वाली साड़ी गजरे वाले केश जिनमें लिपटे हों मोती आंखों की कोर जैसे अमावस की रात शहद के प्याले से ओंठ शरद् पूर्णिमा के चांद सा चेहरा पत्तों के सरसराहट सी चूड़ियों की खनक.. नदी तट से लहरों के टकराने से उठती ऐसी हो पायल की झनक बिजली की चमक सी मोहक मुस्कान झंकृत वीणा से बोल ऐसी ही हो तुम अप्रतिम, मोहक किसी कवि की कल्पना का साकार प्रतिमान ©हिमांशु Kulshreshtha तुम..
तुम..
read moreहिमांशु Kulshreshtha
Unsplash ठण्डी ठण्डी हवाएं जब तन से टकराती है तुम्हारी कोमल छुअन की यादें ताजा कर जाती है नम आँखों में यादों के बादल उमड़ रहे हैं मेरे आँखों के बादल से लगता है.. तुम भी कहीं भीगते होगे भीगा-भीगा मेरा मन याद तुम्हें करता है एक अरसा हुआ तुम से बिछुड़े दिल अब भी तुम से मिलने को करता है ©हिमांशु Kulshreshtha तुम से..
तुम से..
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
Unsplash सब भूल जाओ लोग क्या कहते हैं आँखें बंद कर लो लोग क्या करते हैं तुम तो बस ये देखो और सुनो कि तुम क्या कहते और करते हो आपने बारे में। सिर्फ़ तुम ही सब कुछ हो ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #तुम