Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देवता गुनाहों का देवता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देवता गुनाहों का देवता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देवता गुनाहों का देवता.

    LatestPopularVideo

~राधिका मोदी

# गुनाहों का देवता# सुधा-चन्दर# हिंदी उपन्यास# प्रेमगाथाएं# हिंदी क्वाटस

read more
मैं पारो बनकर तुम्हें देवदास हरगिज़ बनने नहीं दूंगी ,,,
मेरे देवता...तुम चन्दर बने रहना ,,, 
मैं प्रीत सुधा- सी निभा जाऊंगी  !!! # गुनाहों का देवता# सुधा-चन्दर# हिंदी उपन्यास# प्रेमगाथाएं# हिंदी क्वाटस

Parth Goswami

गुनाहों का देवता।। #WallTexture Love #alone #Nature Poetry #poem #shayri #Shayar

read more

Shabdveni

कविता एक तरह का सन्निपात होता है। ©️ धर्मवीर भारती (गुनाहों का देवता) #shabdveni #meenakshi_shukla #Book #लव

read more

Vikas Sharma Shivaaya'

गुनाहों का भोग #विचार

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इतिहास गवाह है की ये इंसानी फितरत है की यहाँ इंसान अपनी परेशानी -दुःख से इतना दुखी -परेशान नहीं होता जितना दूसरों की तरक्की और सुख से ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सत्य उस ऑपरेशन की तरह है जो कुछ समय की दर्द भरी तकलीफ के बाद पूर्ण राहत देता है और असत्य /झूठ उस घाव की तरह है जो खुद के लिए ही कब नासूर बन जाता है पता ही नहीं लगता जो दिन प्रतिदिन हमें ईश्वर की निगाहों में गिराता ही जाता है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की गलतियां ईश्वर से भी होती हैं जो उन्होंने मासूम कम उम्र अबोध बच्चियों से -कन्याओं से -महिलाओं से -बुजुर्ग महिलाओं से -यहाँ तक की लाशों और जानवरों तक के साथ बलात्कार को अंजाम देने वाले इन्सानरूपी जानवर बनाये ..या अगर धर्म शास्त्र की मानें तो हर इंसान को अपने गुनाहों का फल भोगना पड़ता है तो क्या ये सब इन महिलाओं के पूर्व जन्मों के गलत कार्यों या गुनाहों का भोग है ...?

आखिर में एक ही बात समझ आई की वक़्त भी बदलते हैं -हालात भी बदलते हैं  -पर जो सबसे बड़ी चीज बदलती है वो है वक़्त की मार खाया इंसान क्यूंकि वक़्त उसके सामने इतने आईने रख चूका होता है जहाँ हर कोई अपनी असलियत के साथ उसके सामने आता है गोया अब इस इंसान का वक़्त आएगा ही नहीं ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' गुनाहों का भोग

श्री कन्हैया शास्त्री जी

गुनाहों का तस्सुवर

read more
मिट जाऐ गुनाहों का तसव्वुर ही जहाँ से.

अगर हो जाये यकीन कि तू मुझे देख रहा है..।। 

राधे राधे गुनाहों का तस्सुवर

Abhijeet Singh Rajput

गुनाहों का देवता धर्मवीर भारती #Love #poem #storytelling #poemlove nojoto #Hindi #App #Books #gunhaokadevta #Up

read more

Parasram Arora

पत्थर का देवता #विचार

read more
सड़क किनारे पडे किसी पथर  क़े लिये
अहिल्या  बनने की कल्पना करना  व्यर्थ सिद्ध
हो सकती है
क्योंकि मर्यादा पुरषोतम रामज़ी  के इस कलयुग
मे  आकर  उस पत्थर पर पाँव पढ़ने वाले  नही है 
पत्थर तो  पत्थर ही रहने वाला है
सदियों सदियों तक उसका  भाग्य  बदलने
 वाला  नही है 
काश उस पत्थर ने  किसी  सागर किनारे जन्म लिया होता
या फिर उसने सागर की किसी चट्टान क़ो अपना   हमदम बनाया होता ..... तो शायद  उस सागर मे  उठने वाली उत्तग उद्वेलित  लहरे  अपनी चोटो से उस पत्थर की काया क़ो
  शॉलीग्राम. का रूप. दे सकती थीं  और तब वो
किसी शिवालय  मे. पूजनीय  देवता भी बन सकता था

©Parasram Arora पत्थर का देवता

Kamal bhansali

धरती का देवता

read more
 धरती का देवता

khushboo subraj tiwari

#City #गुनाहों का साया #विचार

read more
ये तेरा शहर है न !! 
इस पर आरोप लगा है, 
इसने अपने गुनाहों का साया गावों पर डाला है. 


जो कभी थी स्वच्छ व निर्मल मन से अलंकृत 
जिसके लिए मुख्य थी उसकी संस्कृति, 
उसे अपने बातों में फ़सा रहा है, 
सुना है !!
शहर तेरा अपने गुनाहों का साया गावों पर भी डाल रहा है. #City #गुनाहों का साया

Parasram Arora

न्याय का देवता........

read more
क्यों न  अदालतों क़े  परिसर  खाली   कराके 
 मंदिर  मस्जिद   बना  दिए  जाय 
ताकि  अदालते  इन इबादतगाहों  क़े बीच   लगा सके.।.... 
फिर जरूरत  नहीं  रहेगी  गीता  और  कुरआन की 
झूठी  कसमो को  खाने की  
क्योंकि  तब  इन्साफ  की  तराज़ू  खुदा क़े  हाथ  मे होंगी..... और  न्याय भी  सही  मायने  हो  सकेगा 

 इन्साफ  तब  खुली  आँखों  से  हो  सकेगा क्योंकि  तब  न्याय  क़े  देवता   की  आँख पर   पट्टी  नहीं  बंधी  होंगी न्याय  का  देवता........
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile