Find the Latest Status about भगवान अमरनाथ की कथा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भगवान अमरनाथ की कथा.
प्रितफुल (प्रित)
White 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 सर्वांना सविनय प्रणाम.. *प्रितफुल प्रित..साभिमान सादर करीत आहे..* *एक, जरा हटके वाचनानुभव* *जगण्याच्या प्रवासाचा अनुभव आणि स्त्री ची मनोभूमिका मांडणारा एक आगळावेगळा कथा संग्रह* _*"आयुष्याच्या वाटेवर"*_ *लेखिका - प्रितफुल प्रित* *(प्रितम गाडगीळ)* प्रकाशक - ज्ञानसिंधू प्रकाशन, नाशिक (मूल्य - ₹ २००/- + पोस्टेज) *वाचकांच्या आग्रहाखातर पुढील काही दिवस सवलतीच्या दरात हा कथासंग्रह उपलब्ध करून देण्यात येत आहे..* *सवलतीचा दर - ₹ १२५/- + पोस्टेज* सवलतीच्या दरासाठी खालील क्रमांकावर संपर्क साधावा.. *संपर्क : ९८९२६१८२७८* गणपती बाप्पा मोरया.. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©प्रितफुल (प्रित) #FeelingBlessed आयुष्याच्या वाटेवर - माझा पहिला कथा संग्रह
#feelingblessed आयुष्याच्या वाटेवर - माझा पहिला कथा संग्रह
read morejaiveer singh
मेहमान देखकर मान और सम्मान बदल जाते हैं। चढ़ावा कम हो तो आशीष और वरदान बदल जाते हैं। वक्त पर मन की मनोकामनाएं पूरी ना हो तो। भक्तों की भक्ति मंदिर और भगवान बदल जाते हैं ©Jaiveer Singh भगवान
भगवान
read moreनिर्भय चौहान
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ये अजनबी से रास्ते अब अपने लगते हैं। ये देवदार तने हुए हैं जैसे प्रहरी हो प्रेम के। बर्फीली हवाओं में सिमटा जिस्म तेरे ख्वाब देख कर, कश्मीरी सिगरी की गर्माहट पा रहा है। ऐसे में तुमसे गुजारिश है कि न मत कहना। वरना डल झील के शिकारों पर मोहब्बत तनहा कैसे बैठेगी। या कौन पियेगा कहवा । चांदनी रात में श्वेत निर्मल पहाड़ पे चांद क्यों देखेगा कोई। जब तुम न होगी साथ उसे चिढ़ाने को। एक बेदाग हुस्न लिए धड़कनों का गीत हो जाना तुमने सीखा है कहां से पत्थर को मोम बनाना। कोई जादू है, तो हो मगर अच्छा लगता है। तुम,तुम्हारा साथ,और ये एहसास बस सच्चा लगता है। ऐसा लगता है कि अब फिर से सुबह हो रही है। ऐसा लगता है कि फिर से शाम सुकून लाई है। सहमी सहमी सी उम्मीदों को हौंसला मिल रहा है। जैसे नन्हे परिंदे को नया घोंसला मिल रहा है। सुबह शबनम की बूंद में जैसे तारे समाए हों, सुदूर अंधेरे सागर में किसी कश्ती पे बैठे मछुआरे ने दिया जलाया हो, अपनी तनहाई को बांटने के लिए। जैसे ऑफिस की एक चाय बांट लेती है , तुम्हारे साथ मेरी खुशी। मैं भी बांटना चाहता हूँ तुमसे जिंदगी अपनी। घर की दहलीज पे दिखता है मुझसे शुभ्र कलश। और तेरे पांव में महावर भी। खनकते कंगनों की बीच तेरे पायलों का गीत है, और तेरी छोटी सी नाक नहीं आती बीच में, जब अधर एकसार हो रहे होते है। मेरी आंखों पे तेरा चेहरा और मेरे घर के खुले दरवाजे पे परदा झूल गया है।। ©निर्भय चौहान #SunSet Vandan sharma katha(कथा) mahi singh करम गोरखपुरिया
#SunSet Vandan sharma katha(कथा) mahi singh करम गोरखपुरिया
read morePyare ji
green-leaves मैं तुम्हारे साथ रहने को कई बहाने ढूंढता हूं बहाने भी ऐसे जैसे बच्चे बहाना बनाता हो मां के सामने और मां झट से पकड़ लेती है,तुम भी तो बिल्कुल मां जैसी ही हो मां के बाद तुम्ही तो हो जो मां की तरह खयाल रखती हो लेकिन ये कहने में भी डर लग रहा मुझे की कहीं लोग ये न कहने लगे की मैं मां से तुम्हारी तुलना कर रहा हूं लेकिन लोगो का तो काम है कहना कहने दो उन्हे ,मैं जानता हूं ना तुम अपना सर्वस्व मुझ पर लूटा दी हो जैसे किसान लूटा देते हैं अपने फसलों पर ।तुम साथ रहती हो न तो मैं बेवजह भी खुश रहता हूं और नही रहती तो वजह होने पर भी चेहरे पर उदासी टिकी रहती है इसलिए मैं ढूंढते रहता हूं बहाने तुम्हारे साथ रहने को । ©Pyare ji #GreenLeaves Writer अdiति katha(कथा) R Ojha Ana pandey
#GreenLeaves Writer अdiति katha(कथा) R Ojha Ana pandey
read moreParasram Arora
Unsplash भक्त और भगवान का रिश्ता दिख जाता है कभी कभी मंदिरो मे अच्छा लगता भगवान को अगर उसे तुमने अपने घर बुला कर पूजा होता ©Parasram Arora भक्त और भगवान का रिश्ता
भक्त और भगवान का रिश्ता
read moreDinesh Sharma Jind Haryana
उन्हें मां बाप कहूं या भगवान कहूं एक ही तो बात है ©Dinesh Sharma Jind Haryana #भगवान
@Gudiya*****
,,, आंखों का पानी ,, और हर किसी की कहानी ,, समझना हर किसी की बस की बात नहीं ©@Gudiya***** katha(कथा ) Rajat Bhardwaj M.K.kanaujiya Urmeela Raikwar (parihar)
katha(कथा ) Rajat Bhardwaj M.K.kanaujiya Urmeela Raikwar (parihar)
read moreMahesh Patel
Unsplash सहेली..... हर मानव घर के कोई.. कोने में भगवान रखता है.. फिर भी गलत करने में.. कहां ध्यान रखना है.. लाला.... ©Mahesh Patel सहेली... भगवान... लाला....
सहेली... भगवान... लाला....
read more- Arun Aarya
मन का नाव अगर डूब चुका है , तो हिम्मत का पतवार क्या करें ! जब ख़ुद पर से भरोशा टूट चुका हैं ,, तो भला वो परवरदिगार क्या करें..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Krishna परवरदिगार मतलब भगवान
#Krishna परवरदिगार मतलब भगवान
read morepuja udeshi
भगवान मुझ क़ो तेरी ये सुन्दर धरती देखनी है पर मेरे पास समय नहीं रूपया नहीं कि भर्मण कर सकूँ, ये फूलो से भरे पेड़, ये सड़क के किनारेवृक्ष ये जमीं आसमान, ये झीले तालाब, झरने, ये सुन्दर वन उपवन ये प्यारे पक्षी और जानवर, कितने सारे प्रजातियां, क़ीट पतंगे, तितलियाँ, भोरे, समुद्र मे गोता खाती मछलियां, ये चाँद सितारे, तारो से भरा नभ, कृतिमान सूर्य, अजर अमर 👆🏻 कोटी कोटी प्रणाम 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 ©puja udeshi #भगवान #कुदरत #pujaudeshi