Find the Latest Status about मान रहे तेरा पिता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मान रहे तेरा पिता.
Shalini Nigam
तालियों की आवाज़ बता देती है कोठा है या मंच_ "मान और अपमान" इसके कर्म पर निर्भर करता हैं!! ©Shalini Nigam #मान #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love
usFAUJI
पिता कितनी ही बार हार जाएं लेकिन अपने बच्चों की जीत के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा देता है। ©usFAUJI Father Love #father #पिता #Life
Dhaneshdwivediwriter
Unsplash दस साल बाद मौत नजर आई दम घुटने लगा और पैर लड़खड़ाए जब उसने कहा अब तुम मुझे भूल जाओ, घरवाले नहीं मानेंगे। । ©Dhaneshdwivediwriter #traveling दस साल बाद मौत नजर आई दम घुटने लगा और पैर लड़खड़ाए जब उसने कहा अब तुम मुझे भूल जाओ, घरवाले नहीं मानेंगे। #dhaneshdwivediwriter #dh
#traveling दस साल बाद मौत नजर आई दम घुटने लगा और पैर लड़खड़ाए जब उसने कहा अब तुम मुझे भूल जाओ, घरवाले नहीं मानेंगे। #dhaneshdwivediwriter dh
read more{**श्री राधा **}
कभी वक्त मिले तो पलट कर देखना मेरी जिंदगी के किताब को जिसके हर पने पर सिर्फ तुम ही तुम नजर आओगे ©{**श्री.. राधा ..**} #तेरा #साथ #तेरा #इंतजार sushil. S.K ᴍʀ.x AARPANN JAIIN Kaushal sharma
हिमांशु Kulshreshtha
घने कोहरे में भी दिखाई देता है मुझे अक्स तेरा तेरी यादों ने इस क़दर भिगोया है मुझे ©हिमांशु Kulshreshtha अक्स तेरा...
अक्स तेरा...
read moreआधुनिक कवयित्री
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे, पर मेरी हर कविता का किस्सा हो। निभा न पाऊं इस जन्म में मैं, ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो। हर बार जिंदगी में आ जाते हो, जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो। मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते, जैसे कोई फरिश्ता हो। मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम, पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो। धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो। कलियां भी छिप गई तेरे जानें से, मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो। समझ जाते हर खामोशी, मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो। ©आधुनिक कवयित्री तेरा किस्सा......
तेरा किस्सा......
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White जरा सा मोल ममता का चुका पाते अगर बेटे.. लहु में दौड़ते रिश्ते निभा पाते अगर बेटे.. न होती दर बदर की ठोकरें उनके नसीबों में.. बुढ़ापा काश कांधो पर उठा पाते अगर बेटे... कभी फुटपाथ पे हालात पे रोती नहीं आँखें उन्हें दो जून की रोटी खिला पाते अगर बेटे..! नहीं कोई तमन्ना है उन्हें महलों में आने की पिता माता को पलकों पर सजा पाते अगर बेटे गंवाकर जिंदगी अपनी उन्हें क़ाबिल बनाया है जो उनके त्याग को दिल से लगा पाते अगर बेटे..! जले हैं आस में औलाद ही कल का सहारा है कभी उस आग में ख़ुद को जला पाते अगर बेटे..! न तीरथ की न जप तप की उन्हें कोई जरूरत थी श्रवन सी भावना मन में जगा पाते अगर बेटे.. नहीं कोई जमीं पर दूसरा भगवान हो शायद उन्हें भगवान से पहले मना पाते अगर बेटे..! ©अज्ञात #माता पिता
#माता पिता
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
चल पड़ा हूँ वफ़ा की राहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में..! ना कोई आरजू जमाने की बस यही आस है दिवाने की तुम नज़र आओ इन निगाहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में...! कभी खुद से भी हार जाना तुम रूठ जाओ तो मान जाना तुम वक्त जाया ना हो बहानों में उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में.. बिन तेरे जिन्दगी अधूरी है एक तेरा साथ बस जरूरी है दम निकलता है तन्हा राहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बांहों में.. क्या भरोसा है कब गुजर जाऊँ आखिरी साँस तक तुम्हें पाऊँ जब तलक हूँ रहूँ पनाहों में उम्र गुजरे तुम्हारी बांहों में.. ©अज्ञात #तेरा साथ
#तेरा साथ
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White इश्क की राहों में मिलते हैं, सपनों के रंग, हकीकत की परछाइयाँ, हर आँसू में तेरा अक्स है, हर खुशी में समाया तेरा ही साया ©हिमांशु Kulshreshtha तेरा ही..
तेरा ही..
read moreअनिल कसेर "उजाला"
इधर जाते हैं ना उधर जाते हैं, हर तरफ वो ही नज़र आते हैं। कमाने जो निकल जाते घर से, मौत से भी नहीं वो घबराते हैं। ज़ख्म पे ज़ख्म चाहे लगता रहें, दर्द सारा हँसी में ही छिपाते हैं। ग़म की बदली न छाये परिवार में, ये सोच कर तूफ़ानो से टकराते हैं। अपने सपन सारे तोड़ कर 'उजाला', ये ज़िंदगी को मुस्कुराना सिखाते हैं। ©अनिल कसेर "उजाला" पिता
पिता
read more