Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आतंकी मुठभेड़ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आतंकी मुठभेड़ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आतंकी मुठभेड़.

Stories related to आतंकी मुठभेड़

    LatestPopularVideo

Aashu

जम्मू-कश्मीर के #Handwara में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि।

read more

Bhawna Vaishnav

#मुठभेड़ writer - Bhawna Vaishnav

read more
मजहबी मुठभेड़ में
फासले कम ना हो सके...
हम हिंदू वो मुस्लिम...
इन चक्करों में
कई इश्क अधूरे ही रह गए...

Bhawna Vaishnav #मुठभेड़
writer - Bhawna Vaishnav

Manojkumar Srivastava

VIBING_SOLITUDE

कल वक़्त की आँखों मे भी आँसू आयेंगे

जब बूढ़े कांधे जवान बोझ उठायेंगे...

आदि 😥😥😥 #NojotoQuote #Nojoto #attack #शहीद #पुलवामा #आतंकी

Yash Garg

पुलवामा आतंकी हमला part 2 #Gif

read more
पुलवामा आतंकी हमला (part 2)
(उनके परिवार जनों का हाल)

उस बाप का कन्धा भी झुक गया होगा
जब बेटे का जनाज़ा कान्धे  पर लिया होगा

माँ का दिल भी चीख़ पड़ा था
ये क्या हो गया? अभी तो वो घर से गया था 

बहन भी बिलख - बिलख कर रो रही थी
राखी किसको बाँधेगी बस यही सोच रही थी 

सबसे बुरा हाल उस बेवा का था
जिस आँगन में उसके बच्चे खेल रहे थे
उसी आँगन में उसका पति और
देश का जवान तिरंगे में लिपटा पड़ा था  #gif पुलवामा आतंकी हमला part 2

Yash Garg

पुलवामा आतंकी हमला part - 1 #Gif

read more
माँ छुट्टियों में घर आ रहा हूँ  -
ये उत्साह और उमंग था उन जवानों का|
मगर ये आख़िरी मुलाक़ात होंगीं  -
इस पर पहाड़ खड़ा हो गया सवालों का|

काफ़ी ख़ुश नुमाह माहोल था  -
घर के किस्सों का हल्ला बोल था|

माँ के लड्डू,  बीवी की कचोरियों का शोर था
घर से लौटें थे,  तो रगों में एक अलग ही जोश था 

श्याम की शादि की तो मेहंदी अभी उतरी भी ना थी
और अब्दुल के निकाह की तारीख़ अगले माह की थी 

अचानक कुछ हुआ,  
वो विस्फोट था - 
बहुत शोर था फिर एक सन्नाटे का एहसास हुआ,
पाकिस्तान के धोके का फिर से आभास हुआ 

लंका को यहाँ भी विभीषण ने ढहाया था -
मगर इस बार बुराई नहीं अच्छाई पर वार कर वाया था|

कोह्राम सा मच गया
देश में समय जैसे थम सा गया  #gif पुलवामा आतंकी हमला
part - 1

Akash Patel

तुम आतंकी के वंशज हो.... #कविता

read more
जिन्ना, आजम और ओवैसी की बातों पर विश्वास किया।
तुमने मेरे साथ ये बहुत बड़ा विस्वाशघात किया।।

हमने अपने मन्दिर मे राम कृष्ण को बसाया है।
तुमने अपने मस्ज़िद में आतंकी को ठहराया है।।

चाहे तुम्हारे पास कोई देशभक्ति का कागज हो।
 फिर भी मै साफ साफ कहता हूं तुम आतंकी के वंशज हो।।



हम तो हारे है दिल्ली के कुछ फर्जीवालो से।
यूपी में बैठे मुल्ला मुलायम जैसे कुछ गद्दारो से।।

ख़ुद को मुरलीधर मोहन का वंशज बताते है।
देशद्रोही दंगाई आजम को अपने घर मे बसाते है।।

अब तो हिन्दू युवा वाहिनी वाले बाबा का सहारा है।
इस कलंकित कौम  को गौरखपुर में  चुन चुन के मारा हैं।।

चाहे तुम्हारे पास  पवित्र कुरान जैसा पंकज हो।
फिर भी मैं साफ साफ कहता हूं तुम आतंकी के वंशज हो।। तुम आतंकी के वंशज हो....

Kailash Malav Kailash Malav

पुलवामा आतंकी हमले पर शहीदों को श्रद्धांजलि

read more
मैं जला हुआ राख नहीं,
 अमरदीप हूं,

 जो मिट गया वतन पर,
 वह शहीद  हूं. #NojotoQuote पुलवामा आतंकी हमले पर शहीदों को श्रद्धांजलि

Khushboo Jain ( मेरी कलम से )

न खड़े रहो स्तब्ध से,जोरदार हुंकार भरो
घुसकर आतंकी के डेरो मे,एक बार पुनः
सर्जीकल स्ट्राइक करो #gif #Nojoto #नोजोतो #friend #sad #army#आतंकी #destroy

Kailash Malav Kailash Malav

पुलवामा आतंकी हमले, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि..

read more
सीने में जुनून, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं.

 दुश्मन की सांसे थम जाएं,
 आवाज में वह धमक रखता हूं.
 #NojotoQuote पुलवामा आतंकी हमले, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile