Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तड़पती शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तड़पती शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तड़पती शायरी.

    PopularLatestVideo

के. शर्मा

तड़पती कलम शायरी विचार thought

read more
वो मेरा पागलपन तुझसे बिछड़ने वाला...

©Krishnawatar Vishwakarma तड़पती कलम #शायरी #विचार 

#thought

Tinkesh Patidar

ये राते,
 गुजरी बातें,
तड़पाती तो बहुत है,
पर परिस्थितियों से बड़ा तो 
खुदा भी नही हुआ आज तक
(राधा ने भी तो वियोग सहा था)
(और कृष्ण तो भगवान थे )
तो चुप है और तड़पना अब किस्मत है हमारी

©Tinkesh Patidar #तड़पती 

#Thinking

Prem Narayan Shrivastava

#तड़पती तमन्ना #शायरी

read more
बाद मुद्दत आज अचानक कैसे मिल गए ये कभी हमने सोचा न था देख कर तुझे हमने मर्ज मिटा दिया

लगता है दर्द ए दिल खुद में मगरुर होने लगा है नाज़ ओ अदा तेरा देख कर मैंने अपना दर्द सुना दिया

दर्द सुन के तुझको न हुआ मुझ पे यकीं हमने भी अश्क सामने तेरे गिरा के अब अपना फ़र्ज़ निभा दिया

पहले दोस्ती फिर दुश्मनी करना शौक है तेरा हमने इस बार दूरी तुझसे बढ़ा कर अब अपना दर्द मिटा दिया

वफा के नाम पे बेवफाई तेरी आदतों में शुमार है क्या करूं  मैंने भी सितम सह कर अपना कर्ज मिटा दिया

🙏🙏मेरी स्वरचित नई ग़ज़ल तड़पती तमन्ना🙏🙏

©Prem Narayan Shrivastava #तड़पती तमन्ना

Shivani Singh

तड़पती कलम #कविता

read more
हम रूठ जाएंगे तो,
फिर मनाएगा कौन....

आज दरारें है, कल खाई है,
फिर इनको भरेगा कौन....

हम चुप हो जाएंगे तो,
फिर इस चुप्पी को तोड़ेगा कौन....

छोटी छोटी बातों को लगा लोगे दिल
से तो फिर रिश्ता निभाएगा कौन....

अगर इतनी नाराज़गी रहेगी
तो माफ़ कर बड़प्पन दिखाएगा कौन....

जिंदगी नहीं मिलती हमेशा के लिए,
कल को कोई एक ना रहा तो फिर
पछताएगा कौन....

©Shivani Singh तड़पती कलम

Sharad Chaturvedi

तड़पती कलम ✍️ #Poetry

read more
भुला नहीं हूं उसे,
बस उसकी बात नहीं करता ।
सोचता हूं अक्सर उसे,
पर उसे याद नहीं करता ।
राह में देखता हूं कभी उसे,
पर उससे मुलाकात नहीं करता ।
लगता तो वो मुझे आज भी अपना सा है ।
पर मैं अब उसपर ऐतबार नहीं करता .......✍️

©Sharad Chaturvedi तड़पती कलम ✍️

Om Prakash Gupta,Retired Lecturer(Maths)

तड़पती होगी, कहीं......

read more
एक हूक उठती है,दिल में
फिर से उसे सुनने के लिए,
लरजती कभी मनौव्वल में,
जानी पहचानी सी आवाज
टटोल रही अब गुमनामी में,
साया हो करती थी आगाज।

        पक्ष लेती मेरा,हर नादानी में,
        अब स्तब्ध हो गया  मेरा घर,
        निशब्दता छा गई, आंगन में,
       आतुर होती थी, वह आवाज़
       किलकारी की झलक पाने में,
      जाने कहां खो गयी है , वो मां।
      
तड़पती होगी कहीं, तडपन में,
मेरे रोने पे रोते होंगे पा अपने,
छाते आसमां सा मेरे जेहन में,
समाते थे ज़र्रे ज़र्रे में ,धरा पर,
जोर से हुंकार भरते  हैं हवा में,
जो कमजोर होते हम साहस से।

ओमप्रकाश गुप्ता

©Om Prakash Gupta,Retired Lecturer(Maths) तड़पती होगी, कहीं......

its _tkd_ak_raj.

#gone तड़पती क़लम ✍️ #शायरी

read more

Shveta Mishra

तड़पती कलम से #Chaahat #कविता

read more
चाहत में इम्तेहान कहां
दिल में अब जज़्बात कहां
रिश्ते में अब एहसास कहां
किसी को मोहब्बत मुक्कमल कहां
इश्क के दर्मियां अब इंजतार कहां
मोहब्बत में अब एतबार कहां
 मुझमें ठहरने का अब इरादा कहां
मुझसे अब दीदार कहां
उम्र भर साथ का वो वादा कहां
मुकद्दर में अब कोई हमसफर कहां
जिंदगी में अब सुकून कहां

©Shveta Mishra तड़पती कलम से

#Chaahat

R.J...Laik Ahmed

#Shadow तड़पती रहती है... @R.J.LAIK.. #Motivational

read more

Nitoo Yadav

तड़पता है दामन,तड़पती निगाहें। ।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile