Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किसी की याद में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किसी की याद में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किसी की याद में.

Mohan Sardarshahari

याद

read more
हर पल तेरी याद सताये 
लगता जैसे और जिया ना‌ जाये 
जी रहा हूं इसलिए शायद क्योंकि 
जिए बिना तेरी याद कैसे आये ?।

©Mohan Sardarshahari याद

Rameshkumar Mehra Mehra

# पहले भी मुसाफ़िर थे,अब भी मुसाफ़िर है,पहले किसी की तलाश में थे,और अब अपनी तलाश में है..

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जो दिल में चुप था, वो अब तकलीफ से रोया नहीं, पर उस चुप्पी में भी अब किसी और से बात करने की तलब है। वो जो जलते थे कभी, अब राख म

read more
White  जो दिल में चुप था, वो अब तकलीफ से रोया नहीं,
पर उस चुप्पी में भी अब किसी और से बात करने की तलब है।

वो जो जलते थे कभी, अब राख में तब्दील हो गए,
पर इस राख में अब भी किसी और से सुलगने की तलब है।

दर्द में डूब कर भी हमने खुद को तलाशा था,
अब उस तलाश में किसी और से मिलने की तलब है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जो दिल में चुप था, वो अब तकलीफ से रोया नहीं,
पर उस चुप्पी में भी अब किसी और से बात करने की तलब है।

वो जो जलते थे कभी, अब राख म

Raaj _The Secret

याद

read more
तुझे याद करने का मेरा अंदाज़ थोड़ा निराला है,
मैने तस्वीरों में नही तुझे अपने अल्फ़ाज़ों में सँभाला है ।।

©Raaj _The Secret याद

Dr. Bhagwan Sahay Meena

याद

read more

Raghunath Mhetre

किसी की लीखावट

read more
White .
.

समय जिसका साथ देता है वो बड़ों बड़ों को मात देता है 
अमीर के घर पर बैठा हुआ कौवा भी सबको मोर लगता है और गरीब का भूखा बच्चा भी सबको चोर लगता है इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं चर्चा अगर आपकी बुराई पर हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं

©Raghunath Mhetre किसी की लीखावट

Anuj Ray

#दुःख की घड़ी में सांत्वना "

read more
White lदुःख की घड़ी में सांत्वना "

तुम तो इतने समझदार थे,फिर 
भी तुम्हारे साथ यह हादसा कैसे हो गया।

हर किसी को रास नहीं आती 
ये मोहब्बत, धोखा तुम्हारे साथ हो गया।

इस दर्द से उबने में तुम्हें थोड़ा वक्त 
लगेगा,होना लिखा था क़िस्मत में हो गया।

©Anuj Ray #दुःख की घड़ी में सांत्वना "

Kulvant Kumar

खुद को समेठे बैठा हूं उनकी याद में l खुवाब्बो में आकर कुछ कहें जाते हैं ll सुबह उठते हे तो सिर्फ चहेरा याद रहेता हैं l बात कोई याद रहेती नही

read more

नवनीत ठाकुर

#हुस्न की चर्चा हुई और तेरा नाम याद आया

read more
White तेरी अदाओं से जो लिखी थी मोहब्बत की दास्तां,
आज उसी किताब का अधूरा पन्ना याद आया।
तेरी पलकों की स्याही से जो लिखे थे जज़्बात,
उन ख्वाबों का सिमटा हुआ फसाना याद आया।

तेरे लम्स की तपिश में जो पिघला था वजूद,
वो टूटते सितारों का सुहाना गुमां याद आया।
तेरी जुल्फों में छुपा था जो शाम का सुकून,
आज उसी ढलते सूरज का अंजुमन याद आया।

तेरी बातों के फूल जो खिलते थे चमन में,
उनकी खुशबू का बिखरा हर जाम याद आया।
तेरा नाम जुबां पर आते ही रोशन हुए,
हर उस हसीन पल का गुलिस्तां याद आया।

हुस्न की महफ़िल में जब तेरे हुस्न का ज़िक्र हुआ,
जैसे वीरानों में किसी का सलाम याद आया।
तेरे दीदार की हसरत में जो गुज़रे थे लम्हे,
उन लम्हों का हर अधूरा ख्वाब याद आया।"**

©नवनीत ठाकुर #हुस्न की चर्चा हुई और तेरा नाम याद आया

Vijay Kumar

#love_shayari जीवन में हमेशा याद रखना की दौलत तो परिवार से भी मिल सकता है पर पहचान खुद बनानीपड़ती हैं

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile