Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुग्रीव मिलन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुग्रीव मिलन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुग्रीव मिलन.

    PopularLatestVideo

Amazing Bhakti Aradhana

रामायण के सबसे छोटे कांड का नाम क्या है जिसमे श्री राम – हनुमान और सुग्रीव मिलन, सुग्रीव का दुःख सुनना, बाली का वध, सीता जी की खोज, हनुमान #Love

read more
mute video

Divya Joshi

सिय की खोज में व्याकुल श्रीराम, कबंध को श्रापमुक्ति, शबरी और हनुमत मिलन सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम बिखरे सिय केआभूषण देख नेत् #lekhani #divyajoshi #lekhaniblog #NojotoRamleela

read more
सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम 
बिखरे सिय केआभूषण देख नेत्र सजल और सूखे प्राण

लखन समक्ष हो भावुक प्रभु कहें देखो सिय के हैं आभूषण
नूपुर हाथ ले लखन कहे मैंने तो हरदम निरखे बस माता के चरण

श्राप मुक्त कर कबंध को प्रभु कियो उद्धार 
दनु गंधर्व पाकर निज रूप कहें प्रभु लीला अपरम्पार

प्रभु मिलन की राह निहारती अब तारो शबरी प्यारी 
नित सुंदर पुष्प बिछाए भक्ति धुन में रमी रहती है वह नारी

आगे अब ऋष्यमुख पर्वत की राह वही बताएँगी
सुग्रीव मिलन से माता मिलन की ये राह वही सुगम कर पाएँगी

शबरी अश्रुधार से चरण पखारे नाथ,हरष हरष मुस्काते उन्हें देख रहे रघुनाथ
चुन चुन श्रद्धा से मीठे बेर खिलाती जाए मुस्काते राम झूठे बैर खा जात पात का भेद मिटाएँ

ऋष्यमुख पर्वत की ओर जाते प्रभु, सुग्रीव नाम ले खोजते जाएँ
दूत वचन सुन, घबराकर सुग्रीव, राम जपते हनुमान की रट लगाएँ

ब्राह्मण रूप धर केसरीनंदन तब प्रभु समक्ष हैं जाते
राम लखन मित्र हैं या हैं शत्रु, बुद्धि से भेद जानना चाहते

नाम अपना प्रभु मुख से सुन अचंभित पवनपुत्र हनुमान
श्रीराम प्रभु मेरे, खड़े समक्ष, सुन कंठ में अटके जैसे उनके प्राण

मेरे स्वामी मैं मूढ़ न पहचाना उन्हें, जिनकी करता हूँ नित अरदास
प्रभु अंतर्यामी आप भूल करें क्षमा मेरी, मैं सियावर रामचंद्र का बस इक दास

 बिठा काँधे हनुमत चले सुग्रीव कंदरा की ओर,स श्रीराम लक्ष्मण के साथ
भक्ति और प्रेम की अतुलनीय पराकाष्ठा हैं केसरीनंदन और उनके प्रभु श्री रघुनाथ

©Divya Joshi सिय की खोज में व्याकुल श्रीराम, कबंध को श्रापमुक्ति, शबरी और हनुमत मिलन


सिया की खोज में भटक रहे वन वन श्री राम 
बिखरे सिय केआभूषण देख नेत्

Jeevan Nidhi Tiwari

तुम्हें अहसास करना चाहता हूँ,
तुम्हे प्यार करना चाहता हूँ,
जानता हूँ तुम चली आओगी मेरे एक बार कहने पर,
जानता हूँ गेट खोलते ही भींच लोगी बाहों में कसकर,
जानता हूँ चूमोगी मेरा चेहरा जैसे तारों ने आसमां को ढक लिया हो,
जानता हूँ खुद को भूल जाएंगे उस पल जैसे शिव ने समाधि कर लिया हो,
एकाग्रता,विचलन कहलाये, 
दिनकर तारों से बतलाये,
चाहे जलधर शशि को पाए,
मिलेंगे हम पर ऐसे नहीं,
ऐसे जैसे ऊपर आसमां और है नीचे महीं।

जीवननिधि




, #gif #मिलन
#मिलन

Shiv Narayan Saxena

मिलन. मिलन.

read more
खाली जगह में झूले और झूलों में खाली जगह
कुछ और वज़ह चाहिये मिलने को प्यार में?

©Shiv Narayan Saxena मिलन. 

मिलन.

kushalshayarjk08

लहरें से सीखो साहिल से मिलना
पोधों से सीखो झोको से हिलना कलियो से सीखो हर मौसम में खिलना

©Kushal-SinGing_SouL मिलन #मिलन

#samandar

arshimaarshima

रुहानी मिलन रुहानी मिलन

read more
Agr milna h to hamari "रुह" se miliye,
"जिस्मों" se milna to is Duniya ka dastur h. रुहानी मिलन रुहानी मिलन

Parasram Arora

मिलन.....

read more
मैं  तुझमे
तू मुझमे
निरंतर दिपते हैं
आ
बाँध दे  फिर से
मिलन का ऐसा समा
ज्यों बाँध 
जाती हैं
आत्मा  अंतर से

©Parasram Arora मिलन.....

Nitin Pandit

 #मिलन

Imthiyas Shaik

#मिलन

read more
रात का आलम, था अंधेरा गहरा..
चांदनी का ओढ़े घूंघट, चमक उठा था सनम का चेहरा..
दिलों के मोर झूम रहे पंख लेहरा..
गवाह बना ये आसमां, जब हमने बाँधा था मिलन का सेहरा..

✍🏻 इम्तियाज़ शैख़✍🏻 #मिलन

Deepak Kumawat

मिलन

read more
इश्क़ और चर्चा *ये नाराजगी फ़ोन तक ही रहने देना तुम..🤞🏻*

*कभी अचानक मिल जाऊँ तो मुस्कुरा देना...😘creat by-kumawat🤘🏻🤝🏻* मिलन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile