Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सौरभ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सौरभ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सौरभ.

    LatestPopularVideo

saurabh

क्या बताएं तुमको ,हम कितने उदास हैं
इस जिंदगी की हेर फेर से निराश हैं
जिंदगी भोली है मुझे सब ही दे दिया
जितने भी उसके गम है सब मेरे ही पास है #सौरभ_सियन #सौरभ_सियन #सौरभ_सियन

saurabh

खुद से बातें करता हूं तुझको आंखों में भर भर कर
और न जाने तू कितने बंधन में अब तक डूबी है
हम तो जटिल शिला से बैठे रहते तेरी याद में
पल में आना पल में जाना यह तो तेरी खूबी है #yqdidi #सौरभ_सियन #सौरभ_सियन

saurabh

कश्ती टूटी बीच भंवर में ऐसा जीवन लगता है
एक कलम टूटी लेकर वो एक कहानी लिखता है
ना जाने कैसे वो पहले भावों को सन्मुख रखता था
दर्द छिपा कर अब तो वो भी थोडा़ थोड़ा हंसता है
     #सौरभ_सहज

saurabh

सौरभ_सहज

read more
जलता दिया है रौशन न फिक्र आँधियों की
तू है खुदा क बंदा तुझे फिक्र ख्वाइशों की
चलता रहा जमाना चलता सदा रहेगा 
हर राह मुसाफिर कोई छलता सदा रहेगा
बढ़ता रहेगा तू ....तो मुकाम पास होगा
हर एक नया लम्हा वैसा ही खास होगा
मंदिल की राह मे हैं अब भीड़ सैकड़ों की.
पावसों मे दमक होती है जैसे बिजलियों की
जलता दिया है रौशन न फिक्र आँधियों की
तुम है खुदा के बंदा तुझे फिक्र ख्वाइशों की





 सौरभ_सहज

saurabh

न रोया इस जमाने मे सिसकता रह गया हूँ मै
कि हर सूरत नई सूरत समझता रह गया हूँ मैं.. #सौरभ_सहज

saurabh

जिन्दगी ने सिखाया मुझको,
सपनों मे बहुत धार होती है
मंजिल हो पार दुनिया के
तो  दुनिया भी पार होती है #सौरभ_सहज

saurabh

बचपन मे जो ढाल बनी
जो सबसे पहली बात बनी
जिससे  जीवन मे भाव भरे
जिसकी झाया मे पांव बढ़े
जिसने हमको जीना सिखलाया 
जिसने सच का पाठ पढ़ाया
जितनी मुझमे ये प्रतिभा है
वह एक जलक मेरी मां है


 #सौरभ_सहज

saurabh

हर एक रस्ते मे कहीं न कहीं मोड़ होता है
परेशानी हो कैसी भी सभी का तोड़ होता है
हम गरीब हैं वो चीजे ही नहीं लेते साहब 
जिनकी कीमत जियादा होती है या जिनमे जोड़ होता है
भंवर कहता है बहोत मरोड़ है उसमे 
मिले तो दिखाऊं इस गरीबी मे कितना मरोड़ होता है

 #सौरभ_सहज

saurabh

प्यार मिलता नही यहां सबको
मिले जिसको उसका अच्छा नशीब होता है
प्यार दिल से किया तो है ये सरल से भी सरल 
वरना ये प्यार सबसे अजीब होता है ! 

 #सौरभ_सहज

saurabh

विरान न राह थी न ही ये जिंदगी लेकिन उसने
उजाला छीन कर सब काला काला कर दिया #सौरभ_सहज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile