Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चन्द्रयान २ निबंध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चन्द्रयान २ निबंध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चन्द्रयान २ निबंध.

    PopularLatestVideo

अभिमन्यु सिंह

ऐ चांद इतना बेताब था वो (चन्द्रयान-२) तुझे देखनें की चाह में..!

कि जब उसने तुझे देख लिया फिर उसको किसी ने ना देखा..!!

#अभी❤ #शायरी #चन्द्रयान-२

Gunjan Agarwal

Chandrayaan2 #चन्द्रयान
छुपन  छुपाई  खेलता, अंतरिक्ष  में चाँद।
विक्रम  पहुंचा  खेलने,सारे ऑर्बिट फाँद।
सारे ऑर्बिट फांद, हो गया गुम ये लल्ला।
जनक रुआंसा हाय, धरा पर होवे हल्ला।
दादा जी के वाक्य, लाल  ने  शान  बढ़ाई।
विक्रम के सँग चाँद, खेलता छुपन छुपाई।
-अनहद गुंजन अग्रवाल #चन्द्रयान

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

चन्द्रयान #

read more
Chandrayaan2 चांद गया शर्मा फिर देखो, जब पहुंचा चंद्रयान
इसरो तुम हो महान ,तुमको लाखों प्रणाम..

जय जवान जय विज्ञान ,
तुम हर दिल का अरमान 

चाँद लोक की सैर कारई,
विश्व में भारत हुआ महान

हर भारतीय की जान,
 इसरो तुम्हें लाखों प्रणाम ,

इसरो दिल से तुम ना विसरो, 
तुम भारत का अभिमान हो, 

कोटि कोटि है नमन तुम्हें,
तुमको मेरा सलाम 

इसरो तुम हो महान तुम्हें लाखों प्रणाम..

 जय हिंद जय भारत चन्द्रयान #

गजेन्द्र द्विवेदी गिरीश

चन्द्रयान #poem

read more
चंद्रमिशन के लिए बधाई भारत

मन को संभालो, ये वक्त एक होने का है!
व्यर्थ को त्याग, इरादों से नेक होने का है!
निश्चित सफल है चंद्रमिशन सब दें बधाई-
देश के आगे आने, अटल विवेक होने का है!

इसरो तुम आगे बढ़ो, नित ऊँचा आकाश चढ़ो,
है अन्तरिक्ष वो सामने तुम नयी आशाएं गढ़ों!
फिसलने की बात हो रही इतिहास देखे दुनिया -
अनथक श्रम की गाथा सरल सुलेख होने का है!!
मन को संभालो, ..............(1)

हो रुकावट कैसी भी, कोई राह रोक ना पायेगा,
खुद को भूलेगा और मुंह के बल  गिर जाएगा!
मंत्र नवीन मिला है मिलकर हम कोशिश करें-
डगमग चाल नहीं, विश्वास अशेष होने का है!!
मन को संभालो, ..............(2) चन्द्रयान

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

चन्द्रयान #

read more
Chandrayaan2  चाँदनी ने कहा देखो फिर जोर दे
आज फिर छुप गए तुम मुझे देख के
एक दिन मै है टूटा हौसला नहीं, 
रुक है  विक्रम गया पर इसरो नहीं
 जल्द ही फिर मिलेंगे तुझे घेर के 
तब कहाँ जाओगे तुम मुझे छोड़ के चन्द्रयान #

Nitin Pandit

We will definitely यें अंजाम नही आगाज है,
ये ऊंची उडान वाला बाज है ।

फिर से सपनों को खडा करेंगें ,
इस बार इससे भी बडा करेंगें ।

चाँद को भी नाप लेंगें ,
एक दिन पूरा नभ माप लेंगें ।

ये पूरा गीत नही बस साज है
ये अंजाम नही आगाज है ।

मत होना निराश मेरे देश के लाल
हमने तो पहला बार में ही किया है कमाल
फिर पैदा होगा चन्द्रयान भारत माँ की कोख से
ये कोख फिर भरेगी ये बांज नही
ये आगाज है अंजाम नही ।। #चन्द्रयान

Dharmendra Azad

भूखे होते थे जब रोटी कहती थी माँ 
चाँद को मेरा मामा बताती थी माँ 
सोये बच्चे हैं हल्ला न कर चाँद का 
आप ही को मुबारक सफ़र चाँद का 

ये सुना है वहाँ रोटी पानी नहीं 
ताज जैसी भी कोई निशानी नहीं 
उस जगह जाके बोलो करूँगा भी क्या 
जिस जगह कोई कविता कहानी नहीं 
इस तरह भी कोई दम न भर चाँद का 
आप ही को मुबारक सफ़र चाँद का 

ना तो लैला वहाँ कोई मजनू नहीं 
जो उजाला सा कर दे वो जुगनू नहीं 
हम जमीं पर बसायेंगे घर चाँद का 
आप ही को मुबारक सफ़र चाँद का 

@धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद" #चन्द्रयान

Manish Thakur

mute video

Nilam Agarwalla

mute video

Krati Singh

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile