Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुनिया गरीब देश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुनिया गरीब देश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुनिया गरीब देश.

    LatestPopularVideo

Maniiiik

देश का गरीब .........

read more
चाहे झुठे ही हैं सपने पर मुझे भी तो बुनने दो,
 आज कुछ मुझे भी मेरी मर्जी सेे चुननेे दो |
 ज़ख्म जो हरे हैं उनको आज सीने दो,
माना हूं गरीब पर मुझको भी तो जीने दो | देश का गरीब .........

Raakesh Jain R J

में गरीब,में मजदूर 
आज फिर चलने को तैयार हूं।
काम सारा रह गया पीछे 
आज बेरोजगार हु।
भूख और लाचारी की 
बस एक पुकार हु।
बिटिया के पैरों में चप्पल नही 
बेटे का भी गुनेहगार हु। 
में गरीब,में मजदुर 
आज फिर चलने को तैयार हूं .......
           ✍️R J Raakesh Jain #Love #भारत #देश #गरीब #मजदूर

JazbaatSeBaat

मेरा #देश #गरीब चलाता है #विचार

read more

Rupak Kumar

हमारा गरीबी........

क्या हमारा गरीब रहना ही हमारी किस्मत है?......
क्या इसमें हमारा अपने का कोई दोष नहीं है?........

हमारे अपने ही तो सत्ता की चाटुकारिता करते है।
हमारी गरीबी की कुछ अपने ही खुशियां मनाते है।

हमारी तरक्की से जलने में तो सूर्य भी कम पड़ते है।
हमारी दरिद्रता से इनको एक अजीब ही खुशी होते है।

हमारी खुशी से ना जाने इसकी क्या क्या मरने लगते है।
हम अपने नेता चुनकर सत्ता में दुख दूर करने भेजते है।

भूलकर हमारी तकलीफों को वो मस्ती में लग जाते है।
वहां जाकर वो हमारी तकलीफों को बोलने के बदले 
उसकी ही जुबान बोलने लग जाते है।

किस्मत भी हमारे साथ अजीब ही खेल खेलने लगते है।
किसी को खूब हसाते और किसी को खूब रुलाते हैं।

क्या सच में गरीब रहना ही हमारी किस्मत है?
क्या इसमें हमारे अपने का सच में कोई दोष नहीं है?....
©रूपक #India #Social #देश #poorcluelessboyfriend #गरीब 

#shadesoflife

आह्लादित Ahladith

देश दुनिया धर्म #Photography

read more
 देश दुनिया धर्म

Rajesh rajak

उसके आगे दुनिया गरीब है,,

read more
बो हंसता है बार बार,दिन में कई कई बार,
उसके मन के शहर में झांक कर तो देखो,
गमों की बस्तियां बसी है हजार,
फिर भी मुस्करा ता है आदमी अजीब है,
इतने गमों के बीच मुस्कराहट,
मै तो कहता हूं,इक बही अमीर है,उसके आगे सारी दुनिया गरीब है, उसके आगे दुनिया गरीब है,,

Rupak Kumar

प्रवासी मजदूर

इसका शौक नहीं है पैदल घर जाने कि 
 इसका मजबूरी ही है पैदल घर जाने की। 

इसके मजबूरी का कोई तो जिम्मेदार है ही
वरना आज ये लोग पैदल ही घर नहीं जाते। 

 इस को घर पहुंचाने की किसी का जिम्मेदारी नहीं
क्या ये लोग इंसान नहीं या ये देश की नागरिक नहीं ।

जिसने दूसरों का घर बनाया अपना घर छोड़कर 
आज वही लोग मजबूर हो गया पैदल घर जाने पर ।

क्या सरकार का यह जिम्मेदारी नहीं की इन गरीब
 मजदूरों  को  सही  सलामत  इनके  घर  पहुंचाए। 

 कब तक ये अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे और
ये लोग अपनी जान गवांते रहेंगे इनके लापरवाही से। 

इसके हिस्से का ही रोटी खाकर ये आराम फरमा रहे हैं
 और  ये  लोग  भूख  से  ही अपनी  जान  गवां रहे है।

अमीरों की यात्रा के लिए हवाई जहाज और गरीब के
लिए सिर्फ पटरी और उसपे भी अपनी जान गवा दी

क्या किस्मत लिखा लिखने वाले ने  वह घर में आराम
 फार्मा रहे हैं और यह प्रदेश आकर घर पैदल जा रहे हैं। #veins #आत्मनिर्भर #भारत #India #देश #गरीब #मजदूर

Arbind Kumar

#Sadmusic दुनिया में बहुत से गरीब #विचार

read more

RAJESH LUNA 'NAVODAYAN'

हमारे देश के गरीब बच्चे.. 💔💔💔

read more
मैं उस दिन बहुत दुखी हुआ
जब सड़क पर एक बच्चा
मुझसे आकर बोला,
"साहब ! 5 रुपये दे दो,
सुबह से भूखा हूँ |" हमारे देश के गरीब बच्चे.. 💔💔💔

pritika

एक देश बारह दुनिया #arrangemarriage #Society

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile