Nojoto: Largest Storytelling Platform

New को भी गम ने मारा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about को भी गम ने मारा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, को भी गम ने मारा.

Stories related to को भी गम ने मारा

Parasram Arora

पुराने गम

read more
White पुराने गमो से पीछा 
छुड़ाना इतना 
आसान भी नही है 


नए गम अपने लिए 
जगह ढूंढ रहे है पर 
पुराने गम उन्हें 
अपने पास 
फटकने नही दे रहे है


न जाने क्या भूल हुई थीं मुझसे उन लम्हो मे 

कि आज भी वे लम्हें आज के हालात पर 
भारी पढ़ रहे है

©Parasram Arora  पुराने गम

Mubarak

#Sad_Status मै कया लिखू यारो इंसानो के बारे में इंसानो को तो लफजो ने मारा है तो कुछ सब्दों ने भी मारा है सच तो ये हैं की उसे हकीकत ने मारा

read more
White मै कया लिखू यारो इनसानो
 के बारे मे इंसानो को तो
 लफजो ने मारा तो कुछ
 सबदो ने भी मारा है सच तो 
ये है की उसे हकिकत
 ने मारा है

©Mubarak #Sad_Status  मै कया लिखू यारो इंसानो के बारे में इंसानो को तो लफजो ने मारा है तो कुछ सब्दों ने भी मारा है सच तो ये हैं की उसे हकीकत ने मारा

Ranjana singh kamal

#किसी को मिले # भी नही

read more
एक अरसा हो गया तुमसे मिले भी नही,
सोचा तुम्हारा नाम ही लिख लूँ हथेली पर ऐसे, 
कि किसी को दिखे भी नहीं और मिले भी नही और दिखे भी नहीं ।

©Ranjana singh kamal #किसी को मिले # भी नही

voice of tales

खुशी के साथ गम भी जरूरी है। #लव #प्यार #ज़िन्दगी #गम #खुशियां #Quote #Life

read more
गम खुशियां एक ही सिक्के के दो पहलू जैसे है
खुशियां अगर दिन के उजाले जैसी दिखती है
तो वही....
गम के साए भी किसी रात के अंधेरे से कम नहीं  लगते
क्या आपने कभी सोचा है अगर........
केवल, हो सिर्फ खुशियों का ही राज़, तो क्या आप पता लगा पाओगे कभी, क्या है इस ज़िन्दगी में ख़ास 
जैसे हर दिन के बाद अंधेरा जरूरी है हमें जीवित रखने के लिए
ठीक वैसे ही खुशी के साथ थोड़ा गम भी जरूरी है, ज़िन्दगी को जानने के लिए
आप केवल और केवल मीठा खाकर नहीं जीत सकते, ज़िन्दगी की दौड़ को
जैसे आपके स्वास्थ और जीवन के तालमेल में नमक भी जरूरी है
इसलिए......
इंसानों में बस इंसानियत और सद्भावना बनी रही इसलिए खुशी के साथ गम भी जरूरी है।

©voice of tales खुशी के साथ गम भी जरूरी है।
#लव #प्यार #ज़िन्दगी #गम #खुशियां #Quote #Life

Sheera Singh

#sad_qoute गम

read more
White हर बार तुझे प्यार जताना पड़ता है 
हम तुझ बिन अधूरे हैं ये बताना पड़ता है 

मैं गुज़ार देता बेशक जिन्दगी तुझे मनाने में 
मगर अफ़सोस जिम्मेदार हूं घर चलाना पड़ता है 

तेरे रोने से हल्का नहीं होगा ( शीरा )
गम जितना है उतना उठाना पड़ता है 

मज़ाक मनाते हैं लोग उदास चेहरों का 
यारों इसलिए मुस्कुराना पड़ता है

©Sheera Singh #sad_qoute गम

Nurul Shabd

#तेरी #चुप्पी ने #दर्द को आवाज़ दी Shayari

read more

भारती वर्मा

#Iss जाते हुए वर्ष ने यह भी सिखाया|

read more
कृष्णा से मिली हमें ये तीन सीखें-

1. जो हुआ, अच्छा हुआ|
2. जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है|
3. जो होगा, अच्छा होगा|

©भारती वर्मा #iss जाते हुए वर्ष ने यह भी सिखाया|

Ghanshyam Ratre

जुदाई के गम

read more

Kiran Chaudhary

कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।

read more
ये एक आखिरी खत होगा
तो मैं तुम्हारे नाम लिख रही हूं,
कहना तो बहुत कुछ है मगर 
कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।

©Kiran Chaudhary कलम ने भी मेरा साथ छोड़ दिया है।।

Lakhan Rajput BJP

आज शुभ विचार यार हो यार तेरी अदाओं ने मारा

read more
सब मतलबी लोग

©Lakhan Rajput BJP  आज शुभ विचार यार हो यार तेरी अदाओं ने मारा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile