Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धर्मपत्नी पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धर्मपत्नी पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धर्मपत्नी पर कविता.

    LatestPopularVideo

Kumar Manoj Naveen

धर्मपत्नी #withyou

read more
****प्यार और तकरार***

पास बैठो, लड़ती है, 
दूर जाओ ,डरती है।
खुद को हिटलर,
गुलाम मुझे समझती है।
हर बात पर सवाल, 
जवाब कहाँ सुनती है? 
गुनाह जाने बगैर, 
सजाए-फरमान करती है। 
शक की हद ऐसी,
कसम बगैर बात,नहीं बनती है, 
जो कर दो इंकार,
सिवाय तलाक दूजी,बात नहीं होती है।
खुद ही को सिर्फ ज्ञानी, 
मूर्ख मुझे समझती है। 
गुस्से की है आदी, 
हमेशा आग ही उगलती है, 
बाहर हूँ दरोगा, 
घर में मुलजिम मुझे बताती है, 
पर सच तो ये है, 
मैं हूँ उसका और वो सिर्फ मेरी है,
सुख-दुख की साथी है, 
घर की ख़ुशी का दीप जलाती है, 
लक्ष्मी है मेरे घर की, 
खुद से ज्यादा,मेरा ख्याल रखती है,
सुना है!होता है जहाँ प्यार,
वही तकरार होती है ।
नहीं होता है जहाँ प्यार, 
वहाँ बात भी कहाँ होती है? 
भगवान करे!ऐसी ही तकरार चलती रहे, 
ताकि, हमारे प्यार की गाड़ी दौड़ती रहे। 

***नवीन कुमार पाठक ***

©Kumar Manoj धर्मपत्नी 

#withyou

Prakash Aditya

##कर्तव्यनिष्ठ धर्मपत्नी #कविता

read more

Arjun srivastav

अपनी धर्मपत्नी को महिला दिवस के अवसर पर समर्पित...

read more
भटक रहा था मैं बेचारा,
तुम मिली,मिल गया सहारा

डूब रहा था बीच धार में,
हाथ जो पकड़ा,मिला किनारा

तुम हो तो जीवन उपवन है,
वरना यह मरुस्थल होता


तेरे प्यार की खुशबू से अब
महक उठा है जीवन सारा
.....अर्जुन

वरना अपनी धर्मपत्नी को महिला दिवस के अवसर पर समर्पित...

उपांशु शुक्ला

BANDHETIYA OFFICIAL

ध्रुव दो होते हैं उत्तर, दक्षिण,
मैं उत्तर हूं,प्रश्न हो तुम ।
दक्षिण-सी दक्षिणा न तुम,
यज्ञ-बाद क्या जश्न हो तुम !
दक्षिण के विपरीत वाम न,
वामांगी किस लिहाज से ?
धर्म जुड़ा सम्बंध के पद में,
कद में धर्म न मिजाज से ।

©BANDHETIYA OFFICIAL #धर्मपत्नी v धर्मपति !

#cactus

V.k.Viraz

respect your धर्मपत्नी☺️

read more
तेरे नाम का व्रत  तेरे नाम का वो जो व्रत करती है।
मोहोब्बत तुझसे वो बा-अदब करती है।
तू रहे सलामत सदा बस ये सोचकर 
वो ये करवाचौथ का व्रत करती है। respect your धर्मपत्नी☺️

VIKY KIWI

कविता पर कविता

read more

Sangeeta Gupta

कविता भरोसे पर

read more

Raja Kumar

शिक्षा पर कविता

read more

NR production (Nisha Ritesh)

Zindagi पर कविता #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile