Find the Latest Status about लव कुश कोट्स from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लव कुश कोट्स.
ashita pandey बेबाक़
मैने नहीं किए कभी सवाल तुम से ना नाराज़गी ज़ाहिर की ना हक जताया तुम ने भी तो कभी कुछ नहीं बताया मैं,बेहद पुरसुकून इंसान हु अपनी चीज़ों पर शक़ करना मुझ में शुमार नहीं तुम मानो ना मानो, मैने तो तुम्हे अपना माना हैं ना तुम से बाते हो ना हो,तुम्हारी बातें बाबा से रोज़ होती है,रोज़ होंगी भी तुम्हारी मौजूदगी आस पास हो ना हो तुम्हारा ख़्याल,तुम्हारा एहसास,तुम्हारी खुशबू मेरी रूह में बसी हुई है इसे कोई कैसे छीनेगा मुझ से ये दुनिया क्या इस के लोग क्या तुम खुद भी अपना एहसास मुझ से नहीं छीन सकते मुझे चाह ना ,ना चाहना ये फैसला करने का तुम्हे पूरा हक़ है मुझे क़रीब रखना मुझ से दूर जाना ये सब तुम तय करो,बेहतर हैं,अभी कर लो मैने तो अब कई ज़िंदगियों का सफ़र करना हैं,तुम से तुम तक आने को जितना दफा पड़े,मरना हैं तुम्हे एहसास भी है..??? जो मोहब्बत मैने तुम से की हैं ना कितनी पाक हैं लोग तरसते हैं,पर उन्हें ऐसा जज़्बा मयस्सर नहीं होता और मैं उन लोगों में से कतई नहीं,जो रोज़ खुदा बदले,क़ाफ़िर बने मैं अपनी इबादत,अपनी मोहब्बत,अपनी किस्मत तय कर चुकी क़तरा भी शक नहीं मुझ को मेरा इश्क़ अगर सच्चा है,अगर रब है तो तुम एक रोज़ खुद ब खुद मेरे पास आओगे ये कोई ज़िद नहीं है मेरी मुझे अपनी मोहब्बत पर अपनी मासूमियत पर ऐसा भरोसा है और,उस से भी कही ज्यादा भरोसा हैं तुम पर,तुम्हारी खामोशी पर,तुम्हारी बेचैनी पर तुम्हे क्या लगा,नहीं समझती मै..??? सब समझती हु,सब महसूस भी करती हु मुझे बस इंतेज़ार है इस खामोशी के खत्म होने का जो मेरा हैं,हर हाल में मुझ तक आ ही जाएगा और मैं इस इंतेज़ार में कई सादिया गुज़ार सकती हु कभी फुर्सत मिले तो अपनी ज़िद अपनी अना इक ओर हटा कर अपने दिल से पूछना तुम्हे मेरा नाम मेरी मोहब्बत न दिखे तो फिर कभी पलट कर मेरी ओर मत आना मैं मान लूंगी, ग़लती मेरी हैं सच्चाई और ईमान के जज़्बों को जवाल होते हैं,सच हैं पर इनका रंग पक्का होता हैं, बहुत इसी तरह मेरा इश्क़ जिस दिन तुम पर चढ़ गया,कोई और रंग कभी दिखेगा नहीं फ़िर तो,इतना याद रखना मैं,इंतेज़ार करुंगी हर रोज़, हर ज़िंदगी में हर बार,बार- बार इक रोज़ तुम्हे मेरी तरफ़ आना ही होगा..... ©ashita pandey बेबाक़ #newyearresolutions लव शायरी शायरी लव स्टोरी लव कुश कांड लव कोट्स
#newyearresolutions लव शायरी शायरी लव स्टोरी लव कुश कांड लव कोट्स
read moreसुकून
Unsplash इक्लौता है वो इश्क मेरा जो बन गया सुकून थका देते हैं रिश्ते भी इंसान को अब यहाँ अक्सर हम खुद ही भूल रहे है यहाँ रिश्ते नींद आती है अब थोड़ी थोड़ी सी न जाने रोज हाइकु है ये ©सुकून #leafbook लव कोट्स शायरी लव रोमांटिक लव कुश कांड शायरी लव रोमांटिक लव स्टेटस
#leafbook लव कोट्स शायरी लव रोमांटिक लव कुश कांड शायरी लव रोमांटिक लव स्टेटस
read moreसुकून
Unsplash दिल पत्थर सा बनता जा रहा है अब यहाँ दिल को नही अब पता चलता दर्द भी होना ये हाइकु लिखा है। ©सुकून #leafbook लव स्टोरी लव कुश कांड शायरी लव रोमांटिक लव स्टोरी लव कोट्स
#leafbook लव स्टोरी लव कुश कांड शायरी लव रोमांटिक लव स्टोरी लव कोट्स
read moreashita pandey बेबाक़
अब ज़्यादा कुछ नहीं चाहिए ज़िंदगी से मुझे बस कोई हो,जो पूरी बेबाकी से सर ए बाज़ार मेरा हाथ पकड़ना जनता हो हाथ पकड़े तो इस इरादे से फ़िर,छोड़ना ना चाहता हो चाहता हो जीत लेना दुनिया,बेशक या फ़िर हार जाना दिल अपना ना समझे मुझे पूरी दुनिया पर दुनिया की सबसे कीमती शय तो कमसकम मानता हो मुझ को हासिल है फन ख़ामोश मोहब्बत का मगर वो मेरे लफ़्ज़ो की खामोशी और खामोशी के पीछे का शोर तो पहचानता हो ना हो वो सबसे आला सबसे क़ाबिल तो क्या मुझ को किसी कीमत महंगे फानूस जैसा नहीं बेहद अज़ीज़ तावीज़ की तरह गले से लगाना जानता हो नहीं मुझ को ख्वाइश रही हैं महलों की छोटी सी चारदीवारी को भी मेरे संग जो घर मानता हो मुझे,संगमरमर के ख़्वाब नहीं आते कभी मैं मिट्टी हु मेरी मामूलियत में भी मेरे संग ढलना जानता हो ना जीते जंग मेरे हिस्से की मुझ मे अकेले लड़ने का मद्दा तो हैं मैं,मगर हु तो फिर भी इक इंसा वो,मेरे संग चलना जनता हो कोई हो जो फन ए इज़हार,मोहब्बत तवज्जों,इज्ज़त ये महंगी चीजें चाहता हो जो मुझ से मुझ को मांगता हो जो साथ चलना जनता हो... ©ashita pandey बेबाक़ #sad_quotes खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरियां लव कुश लव स्टोरी लव कोट्स
#sad_quotes खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरियां लव कुश लव स्टोरी लव कोट्स
read more