Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुगलों का शासन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुगलों का शासन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुगलों का शासन.

Stories related to मुगलों का शासन

    LatestPopularVideo

PARBHASH KMUAR

रक्षाबंधन के पर्व पर बहने अपने भाई की कलाई को रेशम की डोर से सजाती हैं और मन ही मन, उनके सुख और कल्याण की कामना करती हैं। हिन्दू धर्म में इस #Knowledge

read more

Insprational Qoute

निबंध:- भारतीय संस्कृति ********************** ""अनेकता में एकता ऐसी विविधता से भरी भारतीय संस्कृति है, वास्तुकला का सुमेलन और गीतों क #भारतीय_संस्कृति #restzone #rzसाहित्य #rzहिन्दीकाव्यसम्मेलन

read more
""अनेकता में एकता ऐसी विविधता से भरी  भारतीय  संस्कृति  है,
वास्तुकला का सुमेलन और गीतों का गुंजन तो वाणी में प्रीति है,""

सम्पूर्ण निबंध अनुशीर्षक में पढ़े। 
निबंध:- भारतीय संस्कृति
**********************


""अनेकता में एकता ऐसी विविधता से भरी  भारतीय  संस्कृति  है,
वास्तुकला का सुमेलन और गीतों क

Ek villain

#कानून के शासन का सवाल #baisakhi #Society

read more
कोलकाता उच्च न्यायालय ने बंगाल की एक और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया यह मामला 14 साल की लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या का है इस जघन्य घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि क्या यह दुष्कर्म का मामला है या असफल प्रेम संबंध का हैरानी नहीं है कि संवेदनशील टिप्पणी के कारण भी उच्च न्यायालय इस निष्कर्ष पर पहुंचने हो कि घटना की जांच सीबीआई को करनी चाहिए उच्च न्यायालय के फैसले पर ममता बनर्जी की कुपित होना स्वाभाविक है लेकिन ऐसे फैसलों के लिए उनका शासन है जिम्मेदार नहीं है कि बीते 7 साल में महा कलकत्ता उच्च न्यायालय 11 मामलों की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है मामले में सीबीआई को सौंप गए हैं इससे स्पष्ट होता है तो यह है कि बंगाल पुलिस पर भरोसा ना करने के कारण बंगाल पुलिस कानून और सीधी चुनौती देने वाले और विशेष रूप से राजनीतिक हिंसा के मामले की अनदेखी करने के लिए कुख्यात हो चुकी है कई बार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की जांच करते अधिकार आयोग ने कहा था कि राज्य में चल रहा है कोलकाता उच्च न्यायालय का फैसला किया कि नहीं दे रही थी

©Ek villain #कानून के शासन का सवाल

#baisakhi

HP

शासन

read more
राजशासन और सामाजिक संस्थानों द्वारा यह प्रयत्न किसी न किसी रूप में रहता ही है कि जनता का शरीर, मन और सामाजिक स्तर सुस्थिर रहे। शासन

thoughtS by maheshjirekar

छत्रपती शासन!

read more
🙏🏻
सुर्य नारायण जर उगवले नसते तर..
आकाशाचा रंगचं समजला नसता..
जर छञपती शिवाजी राजे जन्मले नसते तर..
खरचं हिंदु धर्माचा अर्थच समजला नसता..
जय हिंदु प्रभो शिवाजी राजा!
🚩🔥🔥🔥🚩 छत्रपती शासन!

Snehi Uks

Ambrish Shukla

लोग 'शासन' पे ही

 उठा रहे हो सवाल जब

'सुशासन' कहके इसे

आप शर्मिंदा न करें #शासन #सुशासन

Ek villain

#Rose जीवन में संयम का शासन होना अत्यंत आवश्यक है #Society

read more
जीवन में संयम का शासन होना अत्यंत आवश्यक है यदि हम स्वयं के अनुशासन के अनुसार नहीं चलते तो सफलता प्राप्त नहीं कर सकते जीवन में चतुर्दिक उल्लास से एवं उपलब्धि प्राप्त करने हेतु संयम के शासन के अधीन रहकर कार्य करने की आवश्यकता होती है ऐसा करने से हम स्वयं को पर अमरजीत कहते हैं अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहते हैं यह संयम का शासन ही है जो हमें लोकप्रिय बनाता है हमारे भीतर ऊर्जा का प्रभाव करता है हमारी समर्थकों कई गुना बढ़ा देता है संयम और अनुशासन एक दूसरे के पूरक हैं दोनों ही हमारे जीवन में आवश्यक है यह ऐसी नाव है जो सीधे सफलता के द्वार तक पहुंचती है यह मार्ग में आने वाली बाधाओं को विफल कर देती है

©Ek villain #Rose जीवन में संयम का शासन होना अत्यंत आवश्यक है

ओमपाल सिंह " विकट"

योगी जी का शासन देखो सबके मन को भाया है।

read more
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश  में एक संत योगी आदित्य नाथ की सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं। सरकार ने सकारात्मक शैली रही। सरकार के सकारात्मक पक्ष को रखने की कोशिश करती मेरी नवीनतम रचना -

यूपी को खुश हाल बनाकर,
भगवा रंग चमकाया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।

दबी पड़ी थी यूपी मेरी अपराधों की बाढ से,
गुंडे खुलकर खेल रहे थे,
राजनीति की आड़ से।
तुमने चुन चुनकर गुंडों को, सीधा यमलोक दिखाया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।1।

सड़क छाप मजनू सड़कों पर, मनमानी सी करते थे।
राह चल रही मां बहनों को, परेशानी सी करते थे।
बना एंटी रोमियो दल, 
बस उनका खौफ छुड़ाया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।2।

खाली प्लॉट पे कब्जा करना,
बात बड़ी ये आम सी थी।
गुंडों के संग राजनीति भी,
इसमें कुछ बदनाम सी थी।
एंटी भू माफिया दस्ता, 
काम यहां पर आया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।3।

भीषण गर्मी में बिजली के दर्शन ना हो पाते थे।
बिजली घर को घेर के लोग, रोज खड़े हो जाते थे।
अब बिजली की सप्लाई ने,
मिट्टी का तेल भुलाया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।4।

शिक्षा के मंदिर स्कूल, 
बदहाली के हवाले थे। 
साफ सफाई ना होती थी,
जमे हुए बस जाले थे।
कायाकल्प किया शिक्षा का,
विद्यालयों को चमकाया है।तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।5।
डॉक्टर गायब, दवा नदारद, विभाग की ये पहचान थी।
जनता टूटे अस्पतालों की, बदहाली से परेशान थी।
कायाकल्प योजना लाकर,
इनका रंग खिलाया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।6।

किसानों सा सम्मान रखा,
कुछ निधि बैंक में भिजवाई।
अन्नदाता के चेहरे पर,
खुशी अलग ही नजर आई।
नष्ट फसल का पूरा मुआवजा,
तुमने हर साल दिलाया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।7।

अब दो सालों में योगी जी,
पहचान बदलकर रख देंगे।
यूपी तो चमकेगी ही अब,
सब नाम बदल कर रख देंगे।
एक बार फिर से यूपी, 
निज मूल रूप में आया है।
तीन साल का शासन योगी, सबके मन को भाया है।8।

ओमपाल सिंह " विकट "
धौलाना, हापुड़(उत्तर प्रदेश)। योगी जी का शासन देखो सबके मन को भाया है।

Mahesh Kumar

भारत की शासन व्यवस्था । #विचार

read more
सत्ताधारी खुदगर्ज बन गए ,पाकर जनता के शासन को । भूल गए अपने वादों को ,पाकर मंत्री पद के आसन को । गरीब जनता मजबूर बनी , खुदगर्जो के प्रशासन से । अधिकार नहीं मिलते हैं अब उनकों , अपने ही खुद के शासन में । अब सुधार जरूरी है , भारत के हर प्रशासन में । अब सुधार जरूरी है,भारत देश के शासन में । भारत की शासन व्यवस्था ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile