Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस.

Harpinder Kaur

# अंतरराष्ट्रीय मण्डी शिवरात्रि में आपका स्वागत है 💐🙏

read more
मण्डी लगी शिवरात्रि 
लगे ढोल - नगाड़े बजदे
निकल रही है भव्य जलेब
माधोराय लगे आगे आगे चलदे
अपनी-अपनी टोलियां संग
देवी-देव नाचते गाते आते हैं 
आओ चलें 
टारना री धार पर
जहां कमरूनाग विराजे हैं 
घूंघट डाल बैठी हैं 
रानी की सखियां 
बेड़े में गीत गुनगुनाती हैं 
देती हैं अपने भक्तों को दर्शन 
और उनकी मनोकामना पूर्ण कर
जाती हैं 
लगी है रौनक पड्डल में 
वहां देवी- देव विराजे हैं 
गूंज उठा है संपूर्ण ब्रह्मांड 
बज रहे वहां साजे-बाजे हैं

©Harpinder Kaur # अंतरराष्ट्रीय मण्डी शिवरात्रि में आपका स्वागत है 💐🙏

B.P. Godara

Rajasthani दिवस

read more
घर में बोल बा स्यू पहचान मिल सी
बारे जदे मान मिल सी 
घणी रुपाणी, रुप की 
एकता रेवेली जदे ही तो....
8वीं अनुसूची में स्थान मिल सी ।

©B.P. Godara Rajasthani दिवस

Dr Shalini Saxena

#भटकते युवा

read more
युवा वर्ग

देश हित में पहले जो जीते थे वो अपने लिए अब जीते हैं 
कल के भविष्य ये युवा वर्ग अब धन के लिए बस जीते हैं
नैतिक सामाजिक मूल्य भूल गए शिष्टाचार संस्कार भूल गए
छोड़कर सभ्यता संस्कृति बस अपनी मस्ती में जीते हैं।

©Dr Shalini Saxena #भटकते युवा

Madhusudan Shrivastava

#RepublicDay गणतंत्र दिवस

read more
अंग्रेजों के थे पराधीन 
तब तंत्र भी थे उनके अधीन ।
 देकर वीरों ने अपनी जान 
स्वाधीन हुए पाए थे मान।।

 जय लोकतंत्र जय संविधान
 जय लोकतंत्र जय संविधान।। 

प्रबुद्ध सुबद्ध सभा बैठी 
एक लिखित विधान बनाने को। 
नव सृजित राष्ट्र में जनहित को 
सुख और सुशासन लाने को ।
नेहरू, वल्लभ भाई, कलाम,
अंबेडकर ने लिखा विधान ।।

जय लोकतंत्र जय संविधान
जय लोकतंत्र जय संविधान।।

 है यह अखंड एका भी है 
संप्रभु भी है, समता भी है ।
है यह तटस्थ मत–पंथों से 
समरस, न्यायिक प्रभुता भी है ।
हैं  भिन्न लोग मत भिन्न मगर
समभाव है इसमें विद्यमान ।।

जय लोकतंत्र जय संविधान 
जय लोकतंत्र जय संविधान।।

©Madhusudan Shrivastava #RepublicDay गणतंत्र दिवस

Ajay Tanwar Mehrana

#lonely # युवा दिवस hindi poetry

read more
●▬▬▬▬▬ युवा दिवस ▬▬▬▬●

युवाओं का हौंसला नकाब बंद था 
वो मनु का बंधुआ इरादा बुलंद था 
स्वर्णों के नौजवानो के  मुकाबले ,
हम युवाओं के सिर , बंधा गंद था

युवा दिवस तो दूर हम बने मजदूर
कई सौ साल पहले का था दस्तूर 
वो बंधुआ युवक और युवतियां थी
मजबूर वह हालात अति प्रचंड था

युवाओं का लक्ष्य मानो विखंड था
और भावना का लेख मुक्त छंद था
कैसे करूं व्यक्त इतिहास वो बुरा ,
मरा हुआ युवा जैसे जिंदा जिंद था

चलती थी जाति पर नंगी तलवार
युवतियों की अस्मिता का व्यापार
बड़े लोग उस पार कर धंधा सवार
लाज शर्म का बोलबाला प्रबंध था

युवाओं का शिक्षा से दूर संबंध था
तब क्यों नहीं कोई विवेकानंद था ?
गुरूर इस वक्त को भी खूब हुआ 
हर युवा के लिए है शिक्षण संस्था ।

╨──────────────────━❥

©Ajay Tanwar Mehrana #lonely # युवा दिवस  hindi poetry

Harshit Tyagi

राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं। #swamivivekanand #nationalyouthday

read more
उठो, जागो और तब तक ना रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए
- स्वामी विवेकानंद

भारत के गौरव, युवाओं के प्रेरणा स्रोत व भारतीय संस्कृति के महान दूत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ ।

©Harshit Tyagi राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं।

#swamivivekanand 
#nationalyouthday

Ghanshyam Ratre

युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी जन्म दिवस

read more
युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी को शत् शत् नमन!
सभी भारतवासियों को युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,!

©Ghanshyam Ratre युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी जन्म दिवस

skpooniasir

युवा दिवस

read more
skpooniasir

©skpooniasir युवा दिवस

Anuj Ray

#विश्व हिंदी दिवस

read more
Unsplash समस्त नोजोतो परिवार को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©Anuj Ray #विश्व हिंदी दिवस

Atul tomar

आज के युवा

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile