Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कश्मीर की कली हूं मैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कश्मीर की कली हूं मैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कश्मीर की कली हूं मैं.

Rk

कश्मीर

read more
White  न अंधेरी रात थी 
न कोई ऐसी बात थी
वह बिछड़ गए ऐसे जैसे 
भटक गए हो 
लेकिन वापस आने की कहा बात थी
 . वह कश्मीर में घूम रहे हे  और मंजे ले रहे हे 
और हमने उनके इंतजार में जंगली सड़क पे 
जिंदगी 
गुजार दी

©Rk कश्मीर

seema patidar

मैं पुराने खयालों की शख्स हूं ❣️

read more
मैं पुराने खयालों की शख्स हु जनाब
सबको रास नहीं आऊंगी
इत्मीनान भरा वक्त चाहिए
मुझे समझने और
मेरी सोहबत में आने के लिए.......

©seema patidar मैं पुराने खयालों की शख्स हूं ❣️

Ashok Verma "Hamdard"

मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

read more
White अभी मिट्टी से जुदा हुआ नहीं हूँ,
थका हूँ पर कहीं रुका नहीं हूँ।

गिराया वक्त ने, संभलता गया मैं,
हारा जरूर हूँ, मगर झुका नहीं हूँ।

तेरी राहों का राही बनूं कैसे,
मैं कारवां हूँ, मगर रास्ता नहीं हूँ।

बिखरने की सज़ा वक्त ने दी है,
मगर ख़ुद में मैं अब तक मिटा नहीं हूँ।

पिता का अक्स हूँ, पहचान यही है,
पर अब तक खुद को तराशा नहीं हूँ।

मंजिल मेरी भी होगी एक दिन,
सफ़र में हूँ, पर अभी ठहरा नहीं हूँ।

भूखा हूँ पर गैर का लूटूं ये मुमकिन नहीं,
मैं मेहनत का हूँ, सौदा सस्ता नहीं हूँ।

तुम संग हूँ, पर दिल से दूर हूँ शायद,
खुद का भी हूँ, तेरा भी पूरा नहीं हूँ।

अशोक वर्मा "हमदर्द "

©Ashok Verma "Hamdard" मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं मैं

Kiran Chaudhary

मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूं..

read more
मैं कोई एक बहुत अच्छी ज़िन्दगी नहीं चाहती,
मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूँ,
शांति वाली।।

©Kiran Chaudhary मैं बस एक ज़िन्दगी चाहती हूं..

Ghumnam Gautam

White हमारे ख़्वाबों में एक चेहरा चमक रहा है गई सदी से
उसी ने ज़िंदा हमें रखा है कि हम तो ऊबे थे ज़िंदगी से

"तुम्हारे होठों के रस से बढ़कर नहीं कहीं कुछ जहान में है"
भ्रमर ने शायद यही कहा था प्रथम मिलन में नई कली से

©Ghumnam Gautam #love_shayari 
#ख़्वाब 
#ghumnamgautam 
#कली

विष्णु कांत

मैं तुझे जान मानता हूं

read more

विष्णु कांत

मैं बदल गया हूं

read more

विष्णु कांत

मैं मर गया हूं।

read more

Ajay Tanwar Mehrana

poetry in hindi पागल हूं मैं

read more
पागल हूं क्योंकि प्यार पाया है मैंने 
          तुम सयाने तो बहुत कुछ खो बैठे ।

          शौला हूं क्योंकि शौर्य पाया है मैंने 
         तुम शीतल बर्फ बेवजह पिघल बैठे ।

          गंवार हूं क्योंकि शहर गंवाया है मैंने 
          तुम तो गांव को छोड़ शहर जा बैठे ।

           रुग्ण हूं क्योंकि वो रोग पाया है मैंने 
           जिसे सब लोग अपराध कह बैठे ।

           जिद्दी हूं क्योंकि जिस्म पाया है मैंने 
           तुम सहज शील खुद को ही खो बैठे ।

©Ajay Tanwar Mehrana  poetry in hindi
पागल हूं मैं

DAG89

आजाओ ना मेरे पास की मैं वहीं खड़ा हूं #Emotional #हमसफ़र #SAD #wife

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile