Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुरझाया फूल कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुरझाया फूल कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुरझाया फूल कविता.

    LatestPopularVideo

Ramashish Kumar

#नोजोटों#हिंदी शायरीजैसे ये फूल मुरझाया हैं। #Rose

read more
जैसे ये फूल मुरझाया है हमे भी 
एक दिन मुरझाना है कल की
 चिंताछोड़  कर आज खुल कर
 जीना इस फूल ने हमे सिखाया है

©Ramashish Kumar #नोजोटों#हिंदी शायरी#जैसे ये फूल मुरझाया हैं।
#Rose

Arora PR

मुरझाया चेहरा #कविता

read more

Sunil Gupta

yemausam फूल सुनील_गुप्ता कविता

read more

Shreya Choudhary

"मुरझाया फूल हूँ मैं" 🥀 #yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindipoetry shayari #Hindi #Flower love

read more
मुरझाया फूल हूं मैं।
फिर भी किसी का सुकून हूं मैं।
किसी डाली पर लिपट कर बैठी हूं।
मुरझाए, बेजान सी, खत्म हो चुकी हूं मैं।
मगर, फिर भी किसी ढीठ की तरह
हर हिम्मत को संजोए बैठी हूं मैं।
एक हवा के झोंके का इंतजार है शायद,
जो बहाने से हमें इस डाली से दूर ले जाए।
गिरा कर किसी की राह में,
हमसे हमारी, शायद रूह भी छिन जाए।
मगर फितरत से तो हम भी ना माने।
फिर किसी की राह को छूकर
यूं ही मिट्टी में मिल जाए।
शायद किसी दिन फिरसे
किसी पौधे की डाली पर,
खिलते फूल से, शायद!
हम फिर नजर आए।। "मुरझाया फूल हूँ मैं"
🥀
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #hindipoetry #shayari #hindi #flower #love

Shivam Chander

कविता औरत सम्मान फूल🌹

read more
फूल और औरत

             फूलो जैसी है औरत की जिन्दगी,
             वह फूल भी तबी तक खिला है,
             जब तक वो डाली से जुडा है,
            और औरत भी तबी तक खिली 
            रहती है जब तक पिता के आँगन मे है,
  
             कि जैसे ही पिता का घर छुटा,
            और जैसे ही डाली से फूल टूटता है,
             दोनो पराये हो जाते है जनाब,
             फूल डाली से औरत माँ के आँचल से,

           उस के बाद भी कहाँ जीवन आसान
           होता ना जाने कौन माला मे पिरौता है,
           या रास्ते पर सिर्फ तोड के छोड जाता है,
           वैसे ही औरत का जीवन होता है दोस्तो,
          कि कौन सिर्फ इसे भोग विलास की वस्तु
          समझे या कोई इसे घर की लक्ष्मी दोस्तो,
          कि कौन अन्नपूर्णा देवी खुशहाली और 
         समृद्धि समझे या मात्र पैर की जुती दोस्तो,
         कुछ भी कहो दोनो का एक जैसा ही जीवन,

        फूल और औरत ने अपना जीवन हमेशा 
         ही दूसरो के लिए जीते आये है दोस्तो
         दुख तो तब होता जब सम्मान करने की
         जगह इनका अपमान होता है दोस्तो
        दुख होता है जब फूलो को पैरो तले रौदा
        जाता है अपने मतलब के लिए तोडा जाता
        और देवी जैसी औरत का अपमान किया
        किया जाता उसे मारा पीटा जाता या शरीरक 
        उत्पीडना का शिकार बनाया जाता है,
       जिनका जीवन सदा दुसरो के काम आता है,
        उनकी ऐ हालत कभी कभी मन विचलित
        कर जाते है मत करो दोस्तो ऐसा कभी भी
       जरा सोच के देखना एक माँ, बेटी, बहन 
        और पत्नी के बिना कैसा जीवन होगा,
       अगर जीवन मे ऐ सब औरत के रूप तुम्हे
        मिले तो इसका सम्मान कीजिए दोस्तो,
              ✍ShivamChander #कविता #औरत #सम्मान #फूल🌹

- Arun Aarya

#Barsaat #मुरझाया हुआ नहीं हूँ

read more

nita kumari

Mukesh Raaz

माॅं चाॅंद की शीतल चाॅंदनी हैं
तो पिता भी सुरज की रौशनी हैं
बाग़ो सा परिवार उन में रंग बिरंगे फूल
रौशनी बग़ैर नहीं फूलों की जिंदगी हैं

©Mukesh Raaz #कविता #सुरज #चाँद #फूल #बाग 
#FathersDay

Prem sagar

मेरी कहानी एक फूल जैसी कविता हिम कविता कोश प्रेम सागर #लव

read more

Vishwanath Ram

कविता जब बाग में फूल मुरझा जाए

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile