Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साहित्यिक अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साहित्यिक अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साहित्यिक अर्थ.

    PopularLatestVideo

DR. SANJU TRIPATHI

#साहित्यिक सहायक

read more
तेरे प्यार को जीने का सहारा बनाया है हमने,
और तूने ही अपने दिल से निकाला है हमें।
जानता है तू हमारी चाहत की शिद्दत को,
इसीलिए तो हरपल आजमाता रहता है हमें। #साहित्यिक सहायक

Niti Adhikari

somnath gawade

#अर्थ

read more
नोकरी धंद्यात
'अर्थ' आहे;
त्यात 'राम'
आणला की
समाधान मिळते.
🤣😂 #अर्थ

satish bharatwasi

अर्थ

read more
तु नसशील तर
जगण्याला काय अर्थ आहे? 
तु असेल तर
जीवन माझे सार्थ आहे अर्थ

Mahi26

Jo अर्थ hi n samje
un par शब्द kya jaya karna..

©Mahi26 #अर्थ

Insprational Qoute

मंजिल
*****
साहस क्या हैं ???आज तुम्हें हम बताते हैं,
इसके प्रत्यक्षदर्शियों से रूबरू तुम्हें कराते हैं,
सूक्ष्म बीज के साहस को सलाम,
चीर धरा का सीना तपता हैं ,
तूफ़ान झंझावत की मार भी सहता हैं,
बन एक हरा भरा द्रुम सब को दे छाँव ,
नायाब साहस का पैगाम भी देता हैं,

एक छोटी चींटी लेती हैं दाना उठा बार बार,
गिरती हैं सम्भालती हैं कई बार,
पर वह आत्मविश्वास से नही मानती हैं वो हार,
जोड़ जोड़ वह दाना लगाती हैं अंबार,
उसके इस नन्हें से साहस को सच मे नमस्कार,

ऊसर भूमि में भी कई कमलरूपी कुटज लहलाते हैं,
भीषण गर्मी में भी वो जाबाज लू भरी हवा से बाते करते हैं,
पर कभी अपना धैर्य और मनोबल नही खोते हैं,
साहस को अपना बरक़रार रखते है,

एक छोटी सी चिड़िया अपनी नन्हीं सी चोंच से 
चुग चुग दाना ओर तिनका लाती हैं उन्मुक्त गगन से
फिर भर भर चोंच से अपने चूजों को खिलाती हैं,
जब इतनी नन्ही सी जान इतना जज्बा ओर साहस दिखाती हैं,
तो आप अपने लक्ष्य को पाने से क्यो घबराते हैं,

तो दोस्त हौसला करो बुलन्द ,साहस में अपनी भरो एक नई  उमंग ,
उड़ने दे तू अपनी उम्मीद की पतंग,मिल जाएगी तुझें मंजिल-ए-जंग। #साहस #साहित्यिक सहायक

DR. SANJU TRIPATHI

मंजिल

अनजान थे तुम भी हमसे, अनजान थे हम भी तुमसे।
चल रहे थे हम दोनों, अनजान सी ही एक डगर पर।

मंजिल का न पाता था, ना दिखता था कोई किनारा।
जो मिल गए तुम तो राह- ए -मुश्किल आसान हो गई।

जब एक ही थी हमारी मंजिल तो चलते न साथ कैसे?
मिलना लिखा था खुदा ने हमारा तो हम कैसे ना मिलते?

अब जो मिल गए हैं तो संग ही चलेंगे संग में ही रहेंगे।
राहों की हर मुश्किल को हम संग रहकर ही दूर करेंगे।

अपने प्यार की राहों पर चलकर अपनी मंजिल को पाएंगे।
अपनी मंजिल को पा कर हम उसे बहुत खूबसूरत बनाएंगे।

प्यार से रहेंगे वहां और एक सुंदर सा आशियाना बनाएंगे।
प्यार की राहों पर खुद ही चलेंगे वह दूसरों को भी सिखाएंगे।

-"Ek Soch"


 #मंजिल
#साहित्यिक सहायक

- Arun Aarya

बीना अर्थ के जिंदगी बे अर्थ है।

read more
अपने ग़मो के आँशुओ को मैं पी रहा हूँ,

मैं एक उद्देश्यहीन जिंदगी जी रहा हूँ।

-By आर्या बरेठ। बीना अर्थ के जिंदगी बे अर्थ है।

DR. SANJU TRIPATHI

तेरा मेरा मिलना जैसे धरती अंबर का एक होना है,
तेरे साथ ही जीना है मुझे तेरे साथ हंसना रोना है। #साहित्यिक सहायक
#yqbaba
#yqdidi

KRISHNARTH

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile