Find the Latest Status about जाने लगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जाने लगा.
Vikas sharma
White इक नया रंग दिखता है ज़माने का ज़ख़्म नया ही , मरहम है पुराने का जब तक लड़ती रही कश्ती.तब तक ही है पार उतरने में वजूद ,कहाँ रहता है किनारे का कभी जो पूछो तो कहे कुछ अपनी भी कि.. कितना मुश्किल है खुद को समझाने का साँसों का मोल ,कहाँ मिलता है बाज़ार में क़र्ज़ हर बार रह ही जाता है चुकाने का हर मोड़ पे शुरू फिर एक नया सफ़र है कोशिश रही. फिसलती रेत को हथेली में बचाने का हर मौसम में ग़ुलाब है कि खिलते रहेंगे अरमान होते है इन्हें, क़िताबों में छुपाने का यूँ कहे तो राह तकते ,एक अरसा सा गुजर गया इंतज़ार है फिर भी..उस बहार के आने का बीते लम्हों के निशां ,ढूढ़ते है अब भी जाने क्यूँ हसरत है फिर,उन गलिओं में जाने का,खो जाने का @विकास ©Vikas sharma #Thinking खो जाने का
#Thinking खो जाने का
read moreMahesh Patel
सहेली...... उसकी एक आदत खूब थी.. मैं जब भी उससे मिलता था.. मुझे गले लगा लेती थी.. ऐसा भी क्या था मुझ में. मैं जब भी दूर रहता था.. आंखों में आंसू भर लेती थी... उसकी एक आदत खूब थी.. ना चाहते हुए भी वह मुझे मिल लेती थी.. लाला... ©Mahesh Patel सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
सहेली... गले लगा लेती.. लाला...
read moreDilkhush Jatav
White 🥸पुष्पा 👿नाम 😈सुनके 😈फ्लावर 😎समझे 👿क्या 😈आई एम 👿पायल, 😎 ©Dilkhush Jatav ट्रेंडिंग में जाने दो
ट्रेंडिंग में जाने दो
read moreबदनाम
कल देखा था तुम्हे. छत पे, बाल सुखाती खुद की धुन में बहती हुई शांत खबर थी मोहल्ले को की तुम आई हो मगर गलियों में शांति बहुत थी एक दफा खिड़की से झांकती तुम नजर आई थी पलक झपकते कही गायब भी हो गई थी मेरी चाय वही मेज में रखी ठंडी हो रही थी और कलम सिर्फ तुम्हारा इंतजार कर रही थी शायद अब अगली मुलाकात ना हो तुमसे ये शहर तुम्हारे बिना अधूरे सा लगता है और घर की दीवारें, तुम्हारी यादें दिलाती है तुम्हारे हिस्से की खिचड़ी रख आया हु अगली दफा साथ में खाएंगे....... ©बदनाम अब में बूढ़ा होने लगा हु.....
अब में बूढ़ा होने लगा हु.....
read moreAakash Bhuriya
green-leaves मेरी जान कभी याद भी कर लिया करो 🥹😔 ©Aakash Bhuriya #GreenLeaves तेरी जाने
#GreenLeaves तेरी जाने
read moreLakhan Rajput BJP
दिल है की मानता ही नहीं ©Lakhan Rajput BJP दिल की बात दिल ही जाने
दिल की बात दिल ही जाने
read moreहिमांशु Kulshreshtha
White मैंने सोचा भी कहां था मेरी साँसे भी कम होगी, तुम्हारे दूर जाने से, धड़कनें मेरी रुक सी जायेंगी तुम्हारे दूर जाने से, तुम्हें एहसास मेरी मोहब्बत का, हो न हो ये मुमकिन है आँखे मेरी ज़रूर नम होंगी तुम्हारे दूर जाने से, तुम सपना थीं या हकीकत, मुझे ख़बर नहीं रातें मेरी गुज़र गुज़र जायेंगी जागते हुए तुम्हारे दूर जाने से ! ©हिमांशु Kulshreshtha तुम्हारे दूर जाने से...
तुम्हारे दूर जाने से...
read moreRadha Chandel
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset क्यू हर बार दर्द मुझे चुनता हैं। या क्यू हर बार मैं दर्द को चुनती हू।। क्यू हर बार मैं सपने सजाती हू। क्यू हर बार तुझे अपना बनाती हू।। तू हर बार दिल तोड़ जाता है। सूनी में राहों में तन्हा छोड़ जाता है।। मैं फिर से तुझसे दिल लगाती हू। तू फिर से दिल तोड़ जाता हैं।। या तो नासमझ है तू या तेरा दिल पत्थर का हैं। मेरी बेबसी को तू वक्त गुजारने का जरिया बनाता है।। ©Radha Chandel #, जाने क्यू
#, जाने क्यू
read moreShashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 दिल की किताब आंखों से पढ़ने को बेक़रार, नज़रें मिलाकर देख लो तुम मुझसे एकबार, दिल में रहा क़ायम ये भ्रम है प्यार उन्हें भी, नज़रें बचाकर देखते देखा है कई बार, सूरजमुखी सा आफ़ताब देख खिल उठे, हर सुब्ह रहा करता है इस कद्र इंतज़ार, फ़ुरसत में किसी रात चांद डूबता नहीं, मिलती तो मांग लाते हम भी चांदनी उधार, हुस्न-ओ-अदा पर फ़िदा हुए राह के पत्थर, रुक जाए मुसाफ़िर भी राह चलते कई बार, महफूज़ मेरा चैन-ओ-सुकूं उनकी फ़ज़ल से, बख़्शी ख़ुदा ने दुआ की दौलत भी बेशुमार, दीदार-ए-हुस्न मुकम्मल होता नहीं कभी, होती है नुमाइश में झलक गोया क़िस्त बार, फूलों के ईर्द-गिर्द सुनूं भ्रमर का 'गुंजन', दिल पर लगा दिया खाली है का इश्तिहार, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #दिल पर लगा दिया#
#दिल पर लगा दिया#
read more