Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ऐसो वर ढूंढो सीरियल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ऐसो वर ढूंढो सीरियल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ऐसो वर ढूंढो सीरियल.

    LatestPopularVideo

yogitaupadhyay45gmailcom

#बाबा एसो वर ढूंढो #कविता

read more

Pooja malawat

बिटिया कहे मैया! रघुवर सो वर ढूंढो

read more
("बिटिया कहे मैया! रघुवर सो वर ढूंढो")

माँ पूछे बिटिया से लाडो! सयानी हो गई तुम
अपने प्रियतम की कैसी छवि मन में है बसी
बिटिया कहे मैया! रघुकुल सो कुल देखो
दो परिवारों का अटूट बंधन बने
ऐसा खरा रिश्ता ढूंढो
तुम्हारी तरह लाडेसर! लाडेसर! कहकर पुकारे
ऐसी एक और माँ ढूंढो
जिनके लिए कुलवधू की गरिमा ही हो सर्वोपरि 
ऐसे दशरथ समान ससुर ढूंढो
रक्षा रेखा खींचे जो मेरे मान की
ऐसा लक्ष्मण सा लाड़ला देवर ढूंढो
मैया!अब बात मेरे प्रियतम की तो
उनकी श्याम छवि ही रौनक बने 
मेरे रुप की ऐसे जीवनसाथी ढूंढो
उनका आत्मसम्मान ही बने मेरे
माथे की बिंदिया का अभिमान 
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम ढूंढो
जीवन के हर पथ पर अपनी जीवनसंगिनी के रक्षक बने
ऐसे क्षत्रिय पुरुष ढूंढो
वो मेरे राम और मैं उनकी सिया समान अर्धांगिनी बनू
ऐसे प्रियतम मेरे वर बने
बिटिया कहे मैया! मेरे लिए तुम रघुवर सो वर ढूंढो।।

                              पूजा मालावत("राग तरंगिणी")

©Pooja malawat बिटिया कहे मैया! रघुवर सो वर ढूंढो

Ankita Dwivedi A.D

कोई ऐसा वर ढूंढो ना बाबा❤️ #Music #poem

read more
कोई ऐसा वर ढूंढो ना बाबा
----------------------------------------------

 कोइ एसो वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा..…...,
मेरे से वो खेले ना हर पल मुझको झेले ना.….…,

कोइ एसो वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा......,
मेरी मर्ज़ी के खिलाफ जाके वो मुझको छुए ना.......…,
************************************************

मुझे ऐसा वर चाहिए बाबा जो करे सम्मान मेरा......,
देखने से पहले भी ले इज्जत हर बार बाबा....,
ताकि में महफूज़ समझ सकू खुद को उसके साथ.……...,
छूने से भी पहले हज़ार बार हिचकिचाए उसके हाथ .…..,।।

मेरे साथ हर मोड़ में खरा हो, खुशी गम हर छोर पे खड़ा हो....,
इफाज्त करे ऐसे जैसे की मैं उसकी दिल की धड़कन हूं.......,
गर वो जिंदगी तो मैं उसकी सांसे हूं....,।।

वो समझे मुझे ऐसे जैसे की मैं कही उसीकी  ही दर्पण हूं...,। 

वो मुझे हीर रांझो सा भले मोहब्ब्त ना करे...,2
वो मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा भले मोहब्बत ना करे.....,2
लेकिन इज्जत वो इतनी करे इतना ही काफी हैं......,।।

एसो वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा.....,।।

चांद तारे ना चाहूं में उससे.....,
ना बोलू की तोड़ के ला......,
बस चाहूं निहारना चांद तारो को उसके साथ में ,मैं हां.…...,

अंधेरों में भी साथ उसके मुझे डर ना लगे.......,
वो रौशनी बने मेरी और में उसकी परछाई और हम दोनो चले ........,

वो मुझे देखने और छूने से पहले सौ दफा मेरी इज्जत ले...,
ताकी मैं महफूज़ समझ सकू खुद को उसके साथ में.....,।।


नज़रे झुका ले वो मुझे देख कर....,
मेरे कान्धे के तिल को छुपाए जुलफे मेरी फेक कर..…..,

कभी मुझे वो उस नजरों से देखे नहीं जिससे मुझे मेरी नज़रे डर से झुकानी परे ,
मैं महफूज़ नहीं ये बात दिल दिमाग में लानी पड़े...........,।।

कोइ ऐसा वर ढूंढो ना बाबा जो करे सम्मान मेरा.....,2

📝📝 *अंकिता द्विवेदी* 📝📝
  Ig :-@kalam_e_safar
  @meankitadwivedi
12:11p.m
18/6/2021
*****************************************************

©ankita dwivedi  A.D कोई ऐसा वर ढूंढो ना बाबा❤️

#Music

rj sujata kushwaha

कहानी सीरियल की

read more

hanif shaikh

मत ढूंढो #जानकारी

read more

Priyank _Umesh

##ढूंढो मोहब्बत

read more
महफिल में बैठकर उनका जिक्र कर रहे थे
न हाल पता था खुद का मगर उनकी फिक्र कर रहे थे
आहिस्ता आहिस्ता उनकी यादों ने हमें समेट दिया
बस वो जिंदगी थे मारी और हम उन्हें तलाश कर रहे थे ##ढूंढो मोहब्बत

Shayarr Vihaan😍

#💕राधाकृष्ण सीरियल #Shayari #nojotophoto

read more
 #💕राधाकृष्ण सीरियल

Dharampal Shokinda

खुद को ढूंढो

read more

sangeeta singh

खुदको ढूंढो #लव

read more
🙂🙂🙂🙂प्लीज फॉलो में guys thank you

©sangeeta singh खुदको ढूंढो #लव

Mohd Tasleem

दिल वर दिल वर

read more
आग के पास कभी मोम को  लाकर देखू
हो इजाजत तो तुझे हाथ लगा कर देखू
दिल का मन्दिर बडा बिरान नजर आता है 
सोचता हूँ तेरी तस्वीर सजा कर देखू दिल वर दिल वर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile