Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर ये Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर ये from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर ये.

Stories related to पर ये

Arvind adhar

ये जो इल्जाम लगाए है हमी पर tumne झूठ के पेड़ लगाए है जमी पर तुमने

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं, लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं। उन्हें अपना दर्द बताए बिना ज

read more
दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं,
लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं।

उन्हें अपना दर्द बताए बिना जीना मुश्किल है,
पर ये डर भी है कि कहीं वो हमारी हालत को समझ न पाएं।

सोचते हैं कि बताएं अपने दिल की दुआ,
लेकिन क्या पता, कहीं वो हमारी सच्चाई को न देख पाएं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं,
लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं।

उन्हें अपना दर्द बताए बिना ज

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते, दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते। हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है, कभी आँधि

read more
White ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते,
दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते।
हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है,
कभी आँधियाँ तो कभी अश्क राहत नहीं करते।
चल पड़े हैं सफर में तन्हा सवालों के साथ,
जवाब आने से पहले ही हालात नहीं थमते।
गुज़री है ज़िंदगी बस इक छांव की तरह,
जो भी छूने की चाह थी, वो हसरत नहीं भरते।
राह-ए-इश्क़ में ठहराव का इंतज़ार किसे,
ये धड़कनें भी सुकून की इजाज़त नहीं करते।
मोहब्बत की राह में हर कदम पर ये जाना,
 मंज़िलें तो हैं मगर वो क़ुर्बत नहीं करते।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते,
दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते।
हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है,
कभी आँधि

Anjali Singhal

"मानते हैं हक़ दिया है उन्हें वक्त-बेवक्त दिल में चले आने का! पर ये तो नहीं कहा कि आकर फिर नहीं जाने का!!" love #Shayari #Dil #lovestatus

read more

बेजुबान शायर shivkumar

तुम्हारी हर एक #सहमति / या " #असहमति " का मैं मान करना जनता हूं, तुम्हारे घर के मान का #स्वाभिमान का भी #सम्मान करना जनता हूं, मैं जानत

read more
तुम्हारी हर एक सहमति / या " असहमति " का मैं मान करना जनता हूं,
तुम्हारे घर के मान का स्वाभिमान का भी सम्मान करना जनता हूं,

मैं जानता हूं की तुम्हारा ये प्रेम है किसी पर ये थोपा नहीं जा सकता 
इसलिए मैं हर वो पक्ष -विपक्ष और मैं हर वो पहलू का ध्यान करना जनता हूं,

किंतु जितना तुम्हे मैं मानता हूं उतना ही  स्वयं को भी पहचानता हूं,
मैं अपने भी स्वाभिमान पर मैं अभिमान करना जनता हूं ,

तुम्हारी  स्वीकृति - अस्वीकृति का तुमको पूर्णतः का ये अधिकार है ,
पर यु गिड़गिड़ाकर के मेरा प्रेम पाना कभी भी मुझे यु स्वीकार नहीं है ,

यदि तुम्हे प्रेम हो तो , पूर्ण हो परिपूर्ण हो , सम्पूर्ण हो 
यदि भीख में मिले प्रेम तो प्रेम पर भी धिक्कार है ...🥀

©बेजुबान शायर shivkumar तुम्हारी हर एक #सहमति  / या " #असहमति  " का मैं मान करना जनता हूं,
तुम्हारे घर के मान का #स्वाभिमान  का भी #सम्मान  करना जनता हूं,

मैं जानत

Shivkumar barman

!! दिसंबर आभार करने का महीना है !! दिसंबर आभार करने का महीना है ये साल भर के तजुर्बों की पोटली है जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लग

read more
!! दिसंबर आभार करने का महीना है !!

दिसंबर आभार करने का महीना है 
ये साल भर के तजुर्बों की पोटली है 
जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लगी है 

दिन छोटे हो जाते हैं ,
पर दिल बड़े होते हैं इस महीने में 
जनवरी की शुरूआत में ख़ुद से किए गए 
वादों का अब हिसाब किताब होता है ..

.. जो पूरे हुए उन पर गुमान होता है ,
और जो नहीं हो पाये 
उनको कुछ बदलाव के साथ 
अगले साल फिर डायरी में लिख लिया जाता है !! 

पूरे साल की रील मानो सामने घूमती है और कभी थोड़ी
 सी मुस्कुराहट और कभी थोड़ी उदासी ले आती है चेहरे पर।

अच्छा बुरा जैसा भी समय निकला 
पर उस की रेत बजरी समेट कर
 उम्मीद के सीमेंट में मिला कर फिर
 एक नया मकान बनाना है .. अगले साल का 

यूँ तो जनवरी और दिसंबर में
 एक दिन की ही दूरी है पर फ़ासला एक साल का।

ऐसा लगता है जैसे जनवरी धरती है और दिसंबर है अंबर,
 और क्षितिज पर ये दूर से एक रात के लिए मिलते दिखते हैं।

31 तारीख़ को ….तुम छोड़ जाओगे दिसंबर की तरह 
और हम बदल जायेगें जनवरी की तरह...।

©Shivkumar barman  !! दिसंबर आभार करने का महीना है !!

दिसंबर आभार करने का महीना है 
ये साल भर के #तजुर्बों  की पोटली है 
जिसमें 11 महीने लंबी डोरी से गाँठ लग

Himanshu Prajapati

#lovetaj ना समझ आया, ना समझाया गया, हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे, दिल जुड़ा दिल टूटा, पर ये क्यों हुआ ना‌ बताया गया..! #36gyan hpstra

read more
ना समझ आया, ना समझाया गया,
हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे,
दिल जुड़ा दिल टूटा,
पर ये क्यों हुआ ना‌ बताया गया..!

©Himanshu Prajapati #lovetaj ना समझ आया, ना समझाया गया,
हम मोहब्बत की गलियों में भटकते रहे,
दिल जुड़ा दिल टूटा,
पर ये क्यों हुआ ना‌ बताया गया..!
#36gyan #hpstra

Reon FarGan

जब भी तुम पर कोई चिल्लाए तो ये करो..🩵 | Reon FarGan ,#reonfargan #personalitychange

read more

Jayesh gulati

क्या हुआ हैं? इतने खामोश क्यों रहते हो । फिर से कोई बात हुई है क्या? या खुद ही खाली दिमाग चला रहे हो । हो जाएगा सब ठीक, मैं कहती हूँ ना । मि

read more
White क्या हुआ हैं?

(read full in caption)

©Jayesh gulati क्या हुआ हैं?
इतने खामोश क्यों रहते हो ।
फिर से कोई बात हुई है क्या?
या खुद ही खाली दिमाग चला रहे हो ।
हो जाएगा सब ठीक,
मैं कहती हूँ ना ।
मि

Amit Seth

पहाड़ पर जाने वाले ये वीडियो ध्यान से देखें #viral #Trending #treanding

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile