Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आशीषों का आँचल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आशीषों का आँचल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आशीषों का आँचल.

    PopularLatestVideo

DR. LAVKESH GANDHI

खुशियों का जन्मदिन # आशीषों का अम्बार #

read more
खुशियाँ 

खुशियाँ मिलें झोली भर के 
खुशियों का दिन आया है...
 आज मेरे बेटे ने 5 वर्ष पूरा कर 
 छठे वर्ष में प्रवेश पाया है...
 खुशियों का दिन आया है 
 
आशीषों की झड़ी लगी है ... 
 आशीर्वादों का मेला है 
 सदा चमकते रहना दुनियाँ में... 
 चाँद सितारों- सा जीवन में 
 खुशियों का दिन आया है.... 

        -------------सभी स्वजन  खुशियों का जन्मदिन 
 # आशीषों का अम्बार #

Jitesh soni ( Yash )

#माँ का आँचल।

read more
माँ का आँचल  माँ
तेरे ममता के आँचल मे
मेरा यूँ ही छिप जाना,
 फिर प्यार से मेरे सर पे
तेरे हाथ फिराना,
मुझे अच्छा लगता है
माँ।

© Jitesh soni ( Yash ) #माँ का आँचल।

Khati Pankaj

माँ का आँचल

read more
दुनिया मैं अगर कोई सबसे सुरक्षित जगह है तो वो है माँ का आँचल माँ का आँचल

H.S.Shukla Sir

मां का आँचल

read more
माँ का आँचल अखिल विश्व में पाया हमने ,जग से न्यारा मां का आंचल।
पुष्पों सी कोमलता इसमें ,प्यारा-प्यारा मां का आंचल।
इसमें प्यार भरा है इतना, कहे दुलारा मां का आंचल।
जग ने जिसको ठुकराया है, उसको तारा मां का आंचल।
आगे की पंक्तियाँ कई   वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं
अगर नहीं है मां तो मित्रो,पिता ने बच्चे त्याग दिए हैं।
मां की अतुलित जिम्मेदारी, लाखों छोड़ के भाग दिए हैं।
मगर पिता के कर्तव्यों को ,पूरा करता मां का आंचल।
दुष्ट औलाद के लिए भी,इस जग से लड़ता मां का आंचल।
यह पंक्तियां मां के त्याग और बलिदान  को समर्पित हैं।
कड़ी धूप गर्मी सहकर भी, शीतल छाया मां का आंचल।
जहां कहीं परेशानी आई ,दौड़ा आया मां का आंचल।
भूख प्यास सब सहकर चैन की,नींद सुलाया मां का आंचल।
सब रिश्तो में ऊपर उठकर,मुझको भाया मां का आंचल।
थक कर जब भी हम आए तो,चैन है देता मां का आंचल।
गम में मायूस हुए तो,सारे दुःख हर लेता मां का आंचल।
हमें खिलाकर भूखा है फिर,कुछ नहीं खाता मां का आंचल।
हमको खुशी देखकर फूला,नहीं समाता मां का आंचल।
इसका कर्ज है इतना कि,जीवन भर मुक्त नहीं हो सकते।
हम ठुकरा देते हैं तब भी,नहीं भुलाता मां का आंचल।
दूर हो गए हम तो किसको, प्यार परोसे मां का आंचल।
छोड़े हम तो बोलो किसके, रहे भरोसे मां का आंचल।।

★©हरिशंकर शुक्ल 'हरि'★ मां का आँचल

Neetu Singh

माँ का आँचल

read more
आँचल  माँ एक ऐसी दोस्त है सहेली  है  माँ का आँचल  एक ऐसा आँचल है जिसमें बहुत सारी खुशियाँ है दुनिया में आप को हजारों तकलीफ मिलेगी माँ का आँचल अपने बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है माँ का आँचल

Monika singh

#माँ का आँचल

read more
आँचल मैं नन्ही सी जान जब इस दुनिया में आयी,
क्या पता था रिश्तों-नातों का मोह मुझे,
मैं तो रोती बिलखती रही कि कहां भेजा ऐ खुदा! तूने मुझे,
फिर कुछ अजीब हुआ, 
जिसका एहसास आज अजीज हुआ, 
एक भीनी सी आँखों वाली चेहरे पर मुस्कान की लाली,
 जिस्म मे बची ना जिसके जान थी ,
पर हिम्मत उसकी परवान थी, 
वो बढ़ी थी मेरी ओर कुछ पाने को, 
मैं डरी सहमी बेचैन सी थी 'कौन है ये' जानने को, 
मुझे क्या एहसास था कि वो बेकरार है मुझपर अपनी ममता लुटाने को। 
उसने मुझे अपनी बाहों में पकड़ा 
और सीने से लगा कसके जकड़ा। 
अब मैं भूल चुकी थी उस बेचैनी को, 
जिसने सवाल किया था उसके होने को। 
वो मेरे जिस्म को छूकर माथे को चूम कर मेरे होने का एहसास करती, 
और मैं निश्चिंतता से उसके प्रेम का रसपान  करती। 
फ़िर कुछ यूँ हुआ कि मैं ढक सी गयी थी , 
जिस भूख का एहसास मैं अपने अंदर दबाये थी वो समझ सी गई थी। 
मेरी भूख मिटाने को, 
तैयार थी वो अपनी लहू का दुग्ध धार बनाने को। 
भूख तो मेरी मिटी थी, 
परंतु तृप्ति उसे मिली थी। 
हुआ ये हसीन वाकिया जिस पर्दे तले उसे आंचल कहती है दुनिया। 
और सौभाग्य मेरा कि ये आंचल भी उस हसीन स्त्री का जिसे माँ! कहती है दुनिया। #माँ का आँचल

Srk Rock Guru

 #माँ  का #आँचल

DEEPIKA PAL

माँ का आँचल #poem

read more
mute video

Seema Sharma

माँ का आँचल #समाज

read more
mute video

Sikandar Chauhan

मां का आँचल #विचार

read more
आँख खूले तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी गया तो कोई गम 
बस कफन मिले तो आँचल 
मेरी माँ का हो। मां का आँचल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile