Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आग लगे बस्ती में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आग लगे बस्ती में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आग लगे बस्ती में.

Stories related to आग लगे बस्ती में

Anuj Ray

# कलेजे की आग"

read more
White कलेजे की आग"


किसी के कलेजे की आग बुझते ही,
किसी की रात की चूल्हे की आग जल गई। 

मिला किसी को कुछ भी नहीं फ़िर भी ,
दोनों की  एक पल के लिए तबियत बहल गई।

©Anuj Ray # कलेजे की आग"

Kavi Himanshu Pandey

आग.. #beingoriginal Hindi

read more
White प्रिय,आग लगाने से मिलेगा क्या, 
जज़्बातों को भड़काने से मिलेगा क्या, 
एक बार देखो नज़ारा आग बुझाकर, 
फ़िर सोचना, तुम्हें मिलेगा क्या! 
...... Er. Himanshu Pandey

©Kavi Himanshu Pandey आग.. #beingoriginal #NojotoHindi

Ghumnam Gautam

#ghumnamgautam #तिनका #,बस्ती

read more
ये बस्ती आँखवालों की है लेकिन
है ऐसा कौन जो अंधा नहीं है?

 न जाना चाहिए दरिया में उनको
कि जिनके हाथ में तिनका नहीं है

©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam 
#तिनका 
#,बस्ती

Nina

आग

read more
मैं को मैने...  

आंसुओं से मैंने मुझको विदा है किया।
सुखा कर उन्हे जेब में रुमाल सा सजा लिया।
मुस्कुराते हुए मैंने मुझको देख तो लिया,
मैं जान न पाया मैंने मुझे दिल था दिया।
मैं रोया चमकती आंखों से, नूर बना लिया।
मुस्कुराया बुझे अरमानों से, सुख बना लिया।
जल उठी वो धरती, वहां मरुस्थल बना लिया।
कांटों में फूल खिलाए, नदी से पानी बहा लिया।
मैं जाता मुझसे दूर कि सुख से रहना हो लिया।
मुझको दूर करना मुझसे ही उचित बना लिया।


मैं जान न पाया कब मैंने खुद को शत्रु बना लिया।
अजातशत्रु मैने अपना ही प्राण ले लिया।।


 मेरी दुनिया उजली करने मैने खुद को जला दिया!!

©Nina आग

Pradip kumar

सुना है आग लग गई बेवफाओं की बस्ती में

read more

धाकड़ है हरियाणा

जिनके बच्चे आग में जल गए उनको भी बीजेपी शासन में धमकियों का दौर जारी है*

read more

Nurul Shabd

#अगर #कभी #रास्ते #में ठोकर लगे, तो रुकना नहीं #Motivational

read more

Kumar Kundan

आपके प्यार में हम संवारने लगे

read more

नवनीत ठाकुर

बस्ती हो और कोई मकान न हो#

read more
White 

बस्ती हो और मकान न हो।
महफिल हो और शराब न हो।

तेरे हुस्न की चर्चा रहे हर लम्हा,
फिर भी तेरा दीदार न हो।

तेरे हुस्न का जादू, जैसे नसीब का खेल,
वरना तेरे बिना महफिल भी, सुनसान हो।
तू हो पास, तो हर दिल में बहार हो,
तू जैसे रेत पर खड़ी, ख्वाबों की दीवार हो।

हर ग़ज़ल में जिक्र तेरा,
तेरे बिना हर लफ्ज़ बेकार हो।

तेरी यादों का नशा, हर लम्हा ताज़गी बक्शे,
तेरे बिना कोई जश्न, जैसे बंजर कोई बाग़ हो।
तू ही राहत, तू ही सुकून,
तेरे बिना अधूरा जैसे हर ख्वाब हो।

महफिल हो और शराब न हो,
तेरा चर्चा रहे  
बस तेरा दीदार न हो।

©Navneet Thakur बस्ती हो और कोई मकान न हो#

Shiv Narayan Saxena

#good_night घर-घर में होने लगे.....

read more
White घर - घर  में  होने  लगे,  नारी  का  सम्मान।
जग अपना लगने लगे, सभी सुखों की खान।।

नवरातों  के  बाद  जो,  मान  करै ना  कोय।
अपने हाथ विनाश को, निकट बुलावै  सोय।।

'शौक' शौक में देखिये, सुमिरन ना छुट जाय।
हरि साथै जो खेलिये, जन्म-मरण छुट जाय।।

कण-कण उनका वास है,  सब  सांसों  में  वोहि।
छण-छण उनका नाम ले, मनगति थिर तब होहि।।

घर - घर  में  होने  लगे , जगराते  हरि  बोल।
हृदपट  भी  खुलनें  लगें , जै मां  जै मां बोल।।

©Shiv Narayan Saxena #good_night घर-घर में होने लगे.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile