Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीवन युद्ध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीवन युद्ध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जीवन युद्ध.

    PopularLatestVideo

Agraj

जीवन युद्ध है.... # Motivational

read more
mute video

Fractious Outlaw

क्योंकि जीवन, युद्ध का मैदान है #Motivational #oneliner #Poetry #inspirational

read more
जोश के नगाड़ों से अब 
देना यह पैगाम है 
हिम्मत ही हो परिचय अब
क्योंकि जीवन, युद्ध का मैदान है #NojotoQuote क्योंकि जीवन, युद्ध का मैदान है

#motivational #oneliner #poetry #inspirational

अनिमेष मण्डल

#रख हौसला ऐसी तेरा जीवन युद्ध तेरी पहचान बन जाए... #motivational_quotes #fighterlife #Motivational

read more
जीवन के हालात लाख बदल जाए,
 मगर तुम अपनी विश्वास से न डगमगाना ...
संसार तुम्हे लाख निराश कर जाए,
मगर तुम कभी हताश न हो जाना।
 आया होगा कई तूफान तेरे होने से भी पहले,
 मगर तेरा होना तूफान को ही भारी  पड़ जाए...
 तू रख लाखो ख्वाइशें खुद के भीतर,
 मगर कोई कभी न हो तो चेहरा उदास न पड़ जाए ।
 तू मुस्कुरा इस कदर की,
ज़माने को तेरी मुस्कान की दरकार लग जाए ...
रख फिज़ा में खुद की चमक ,
तेरा अस्तित्व दुनिया की पहचान बन जाए ...
हालातो के लाख तराशे जाने पर यूं उदास न हो,
रख हौसला ऐसी तेरा जीवन-युद्ध तेरी पहचान बन जाए - अनिमेष मण्डल

©अनिमेष मण्डल #रख हौसला ऐसी तेरा जीवन युद्ध तेरी पहचान बन जाए...
#motivational_quotes 
#fighterlife

khubsurat

जीवन युद्ध हैं #nojoto2021 #Yudh #Jeevan V Rawal k Smile Heartless Girl ❣❣ Amita Tiwari SIDDHARTH SHENDE s2 Sudha Tripathi #कविता

read more
mute video

अशेष_शून्य

तुम्हारे आने के बाद मैंने जाना की इस संसार की कोई भी वस्तु व उसमे समाहित ऊर्जा या तुम ख़ुद मुझसे अलग नहीं ,सब मेरे भीतर ही है और #lovequotes #yqdidi #yqhindipoetry #yqaestheticthoughts #अशेष_शून्य

read more
..... 
तुम्हारे आने के बाद 
मैंने जाना की इस संसार
की कोई भी वस्तु व
उसमे समाहित ऊर्जा
या तुम ख़ुद मुझसे
अलग नहीं ,सब मेरे 
भीतर ही है और

Aditya Fogat

ऐ दोस्त! तेरी जिंदगी फिर से गुलजार होगी क्या हुआ ? इतना जल्दी ? वक्त से हारा ? या खुद से हार गया ? अभी सुबह होने में वक्त ही कितना रह गया #Motivation #Inspiration #depression #जिन्दगी #दोस्ती #newbeginning

read more




 ऐ दोस्त! तेरी जिंदगी फिर से गुलजार होगी


क्या हुआ ?
इतना जल्दी ?
वक्त से हारा ? 
या खुद से हार गया ?
अभी सुबह होने में वक्त ही कितना रह गया

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

जब शब्दों का अकाल हो , हृदय में एक भूचाल हो , भावों के महासागर में , प्रेम की एक नाव हो , जब नेह मोती से बरसे , जिह्वा शब्दों को तरसे , कंठ #Life_experience #HeartBook

read more
जब शब्दों का अकाल हो , हृदय में एक भूचाल हो ,
भावों के महासागर में , प्रेम की एक नाव हो ,

जब नेह मोती से बरसे , जिह्वा शब्दों को तरसे ,
कंठ के मार्ग में जब , अभिव्यक्ति रास्ता भटके ,

जब उदासी तुम को घर ले , मन जीवन से मुख फेर ले ,
जब हताशा ही हाथ हो , संघर्ष घुटने टेक दे ,

जब चोट तन पर लगे , ह्रदय के हों घाव हरे ,
पांव जब थकने लगें , उत्साह मन में ना रहे ,

जीवन के ऐसे कई आयाम में , जीवन युद्ध के विराम में ,
अपने किसी प्रिय जन का , प्रेम से ललाट पर रखना ,
एक चुंबन सहज अधरों का । ऊर्जा यह भर देता है ,
सब दुख दर्द हर लेता है , उत्साह यह भर देता है।
साथ होने के इस एहसास को , दर्द से भरे इस गुबार को ,
छूमंतर  ये कर देता है , संजीवनी सा इसका असर ,
तन में प्राण भर देता है ।

माता- पिता या बहन -भाई हो , पति- पत्नी या रिश्तो में जिनके
गहराई हो ,
सुनो जब तुम्हारा कोई प्रिय , यूं हारे जीवन से और डरने लगे ,
बात अपनी कहने से डरने लगे , तुम उसको समझ लेना बिन कहे जरा ,
हाथों को उसके थामना, अपने हाथों में जरा , सहज गले फिर उसको लगाकर ,
माथे पर टीका प्रेम का , चुंबन स्वरूप लगा देना ,
तुम साथ हो हर हाल में उसके ,
बिन कहे यह भी बता देना ।

©DEAR COMRADE (ANKUR~MISHRA) जब शब्दों का अकाल हो , हृदय में एक भूचाल हो ,
भावों के महासागर में , प्रेम की एक नाव हो ,

जब नेह मोती से बरसे , जिह्वा शब्दों को तरसे ,
कंठ

Aditya Fogat

ऐ दोस्त! तेरी जिंदगी फिर से गुलजार होगी क्या हुआ ? इतना जल्दी ? वक्त से हारा ? या खुद से हार गया ? अभी सुबह होने में वक्त ही कितना रह गया #Motivation #Inspiration #depression #जिन्दगी #दोस्ती #newbeginning

read more




 ऐ दोस्त! तेरी जिंदगी फिर से गुलजार होगी


क्या हुआ ?
इतना जल्दी ?
वक्त से हारा ? 
या खुद से हार गया ?
अभी सुबह होने में वक्त ही कितना रह गया

Vickram

#UskePeechhe जीवन एक युद्ध,, #शायरी

read more
mute video

Ek villain

#युद्ध का भाव और स्त्री जीवन #election #Society

read more
विश्व के हर हिस्से में घर परिवार से लेकर राष्ट्रीय तक को सवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्त्रियां युद्ध और आश्चर्य जैसी दिशाओं का सर्वाधिक शिकार होती है ऐसी पीड़ादायक हालातों के मामले में विकसित हो या अवैध हर देश में औरतों की मुश्किल बढ़ जाती है युद्ध के हालातों से जुड़ने वाले समाज का रुख प्रगतिशील या हो प्रांगण आधी आबादी को भाव से मिलता है ऐसा जोखिम जो युद्ध खत्म हो जाने के बाद भी स्त्री जीवन में अपनी स्थानीय मौजूदगी दर्ज करवाते हैं वर्तमान की सीजन का कारण बनते हैं और भावी पीढ़ियों पर दुष्प्रभाव डालते हैं राष्ट्रीय और समाज का पूरा ढांचा बिखर कर रख देते हैं शिक्षा और सुरक्षा के मोर्चे पर ही नहीं बल्कि स्त्री होने के नाते बिखरती खेलने के मामले में और असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ता है दुर्भाग्यपूर्ण है कि युद्ध की विवरण के रूप में सामने आने वाली राजनीति औरतों के हिस्से की जमीन के समेटने का कारण बनती रही है इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है एक स्थाई कल के लिए आज लैंगिक समानता पर आज की विवरण स्थितियां आने वाले समय के लिए कई चिंताओं के कारण ही बन रही है क्योंकि इस जंग के हालात आने वाले काल में औरतों के मन और मान के मोर्चे पर सब कुछ बदल कर रख देते

©Ek villain #युद्ध का भाव और स्त्री जीवन

#election
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile