Find the Latest Status about family justice courts from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, family justice courts.
Tguruprasath
White MOST BEAUTIFUL THINGS IN YOUR LIFE IS YOUR FAMILY © Tguruprasath #Family
usFAUJI
परिवार साथ है तो हर खुशी आपके कदमों में हैं ©usFAUJI Power of family 💪🏻 #usfauji #Family #Life
najm........
aapke sath jo h usase ghul mil kr rho ek din o chale jayenge to .. wapas nhi aayenge ©najm........ #Family
Ankitaishika
Har galiti ki saja hoti hai.. Phir galti kisiki bhi kyu n ho. ©Ankitaishika #justice
Ravi Gupta
“जो वकील अपने मुवक्किल की उम्मीदों को व्यापार समझे, वह न्याय की मर्यादा को ठेस पहुंचाता है।” ©Ravi Gupta #justice
Anil gupta
"परिवार का प्रेम" जहां पहली किरण प्रेम की पड़े, वहीं से जीवन के सपने गढ़ें। मां का ममत्व, पिता का सहारा, भाई-बहन संग हंसी का नज़ारा। दादा-दादी की सीख पुरानी, जुड़े हैं यादों से अनमोल कहानी। हर मुश्किल में देते साथ, परिवार बनता है जीवन का हाथ। प्रेम की मिट्टी, विश्वास का जल, संबंधों का ये अद्भुत महल। जोड़े दिलों को, सिखाए त्याग, परिवार का प्रेम है सबसे बड़ा राग। "रखो संभालकर इस अनमोल खजाने को, यह प्रेम है जीवन के दीवाने को।" ©Anil gupta(Storyteller) #Family
C2
इन दिनों कुछ शब्द है जो गूंज रहे है देश में असल में चुभ रहे है भविष्य के कानों में मॉब लिंचिंग से मौत और दंगे,अब हैरान नहीं करते खौंफ जगाते हैं बहुतों को अपने आज और कल के होने में कभी संभल तो कभी अजमेर, मणिपुर का तो अभी जिक्र भी नहीं आग की लपटें, चारों और धुआं ही धुआं और पथराव ये तस्वीरे हर रोज की खबर है, जिसे मैं देखना नहीं चाहता मैं भविष्य आज खड़ा हूं इस असीम शोर-नहीं-बवाल में शिमला कितना ठंडा है... फिर उसमें ऊबाल क्यों कुछ तो गलत है शायद सही सुझाव सोच से परे है क्या किसी को शांति पसंद नहीं जिस पर अमल हो क्या कोई सुलगती आग को बुझाना नहीं चाहता मैं भविष्य, ऐसा भविष्य बिल्कुल नहीं चाहता वक्त रहते इसका अंत हो, समस्या का निदान हो ये सूरज की लालिमा का रंग सूरज से ही निकले तो अच्छा है धरती से सूरज को जाएगा तो सब कुछ जलना ही है मुझे तो कल में जीना है और ज्वलंत लपटें चुभ रही है मैं भविष्य, ऐसा भविष्य बिल्कुल नहीं चाहता क्या कोई सुलगती आग को बुझाना नहीं जानता।। -C2 . ©C2 #protest #peace #justice #harmony #poem