Find the Latest Status about कमल किशोर जी नागर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कमल किशोर जी नागर.
DANVEER SINGH DUNIYA
तूं बता मुझे क्या-क्या आबाद कर दोगी तेरी जिद मेरी ज़िन्दगी बर्बाद कर दोगी मैंने भी देख लिया तेरा मुआयना करके मुझे छोड़ उसको भी बर्खास्त कर दोगी ©DANVEER SINGH DUNIYA जी
जी
read moreshorya Verma
White तोड़े से ना टूटे, छोड़े से ना छूटे , ऐसे बंध जाऐ, गौरीशंकर जी के जेसी जोड़ी बन जाऐ। 🫶 ©shorya Verma गौरीशंकर जी।
गौरीशंकर जी।
read moreAbdhesh prajapati
White चिंता से चतुराई घटे दुख से घटे शरीर ज्यादा बोलने से बुद्धि घाटे कह गए संत कबीर ©Abdhesh prajapati कबीर दास जी
कबीर दास जी
read moreMohan Sardarshahari
कुछ लोगों का व्यक्तित्व रोजमर्रा काम करते हुए भी खास छाप छोड़ जाता है। ऐसा ही व्यक्तित्व था किशोर कुमार सारस्वत,रतनगढ ( किशोर )काउंटर कैशियर का। वह जब लेन-देन के समय नोट गिनता था तो उसकी बोडी में एक आकर्षक लय पैदा होती थी और मैं उसको देख कर आनंदित होता था। यों लगता था जैसे यह पैसे गिनने की मशीन ही है । वह अपने काम को आन्दित होकर करता था और जैसे ही उसके पास लाईन कम होती तो दूसरी लाईन में दूर खड़े ग्राहक को आवाज देकर अपनी लाईन में बुला लेता था । हमेशा चेहरे पर एक ताजगी भरी मुस्कराहट रहती थी। सब से हंस कर उनकी बात सुनता और यथासंभव समस्या का हल भी बताता था। आज भी मैं जब भी किसी बैंक में जाता हूं तो हर काउंटर पर नजर डालता हूं कि क्या पता कहीं कोई किशोर जैसा दिख जाये।। ©Mohan Sardarshahari कोई किशोर जैसा दिख जाये
कोई किशोर जैसा दिख जाये
read morePraveen Jain "पल्लव"
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset पल्लव की डायरी भटकते दुनियादारी में बन्धन भारी है किसे अपना खास सगा बनाऊ हेसियत की बस यारी है लोभ लालच हर रिश्ते नाते में पसरा है मतलब बिना राम राम ना दुआ सलाम है भौतिकता की चकाचौंध में सुध अपनी सब भूले अमर जीवन समझ बैठे है सांसे सब की किराये पर है नश्वरता का पाठ भूले है खोदो अपने अंतर्मन को खुदा मिलेगा ईश्वर कोई कंकड़ पत्थर का नही है राह उसकी पकड़ोगे तो हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #SunSet हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा
#SunSet हर ह्रदय में समता का कमल खिलेगा
read moreDANVEER SINGH DUNIYA
New Year 2024-25 "वैसे तो तेरे आगे मेरी कोई औकात नही है पर गुरुर इस बात का है कि हम तेरे गुरु है" Happy New Year ( 2025 ) ©DANVEER SINGH DUNIYA #NewYear2024-25 जी
#Newyear2024-25 जी
read more