Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पायेंगे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पायेंगे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पायेंगे.

Stories related to पायेंगे

    LatestPopularVideo

जज्बात

अलविदा मार कर भी ना कह पायेंगेगे

read more
अलविदा मोहब्बत उसके पैरों पर गिर कर मार जायेंगे...
 लेकिन
 अलविदा मार कर भी ना कह पायेंगेगे अलविदा मार कर भी ना कह पायेंगेगे

Akber Hussain

समझ नही पायेंगे

read more
Don't judge me, while हमें कभी किसी इंसान को दूर से Judge नही करना चाहिये, क्योंकि जिन हालातों से वो शख्स गुजर रहा है उनसे बेहतर हम उसे कभी नही समझ पायेंगे।
(अकबर हुसैन) समझ नही पायेंगे

Sanjay Ashk

बह नही पायेंगे

read more
तेरी सहेली के लिए आंसु बह नही पायेंगे
तूझसे मोहब्बत है ये कभी कह नही पायेंगे
संजय अश्क बह नही पायेंगे

Shubham Bhardwaj

Sanjay Ashk

एहसास बन न पायेंगे

read more

Er. Ambesh Kumar

भुला न पायेंगे 😔

read more
लोग सच्चा प्यार भूल जाते हैं, 
मुझे उसका झूठा प्यार भुलाया नहीं जा रहा..! 
😔💔AK💔😔 भुला न पायेंगे  😔

Shiv Narayan Saxena

भूल नहीं पायेंगे. #IntimateLove

read more
और अब कितना वो हमको आज़मायेंगे
दिल के ज़ख़्मों से फूटे नग़मे असर दिखायेंगे
कब तक लोगे चाहत के समंदर का इम्तेहान 
डूब जायेंगे मगर तुम्हें भूल नहीं पायेंगे

©Shiv Narayan Saxena भूल नहीं पायेंगे. 

#IntimateLove

Doli dk

#कभी-भुला नहीं पायेंगे

read more
नानी के अकेलेपन का साथी
आज नानी बहुत रोती होगी मिठ्ठू की याद में,
जब कोई न रहता था तो रूपु रहती थी साथ में।
ऎसे बात करती थी, जैसे उनको जन्मों से जानती हो,
ऎसे पुचकारती थी उन्हें, जैसे उनको ही पहचानती हो।
बहुत छोटी थी जब मैं उसे नानी घर अपने साथ लाई थी,
भाइयों से चुपके लेकर अपने घर से मैं आयी थी ।
तब ओ इतनी छोटी थी कि सत्तू घोल पिलाई थी, 
अब तक ओ हर ओ खाना खाती 
जो हम सब खाते थे।
बहुत याद आ रही है तू जब चली गई छोड़ कर,
पर अब न आएगी तू कभी इस जहां में लौट कर।
कैसे बताऊं तुझे की तुम बहुत याद आएगी,
कितना भी कोई पुकारे तूझे•• तू न आएगी।
एक पंछी नन्ही सी जान थी, 
पर तेरी आवाज़ सबकी मुस्कान थी।
एक आवाज कोई दे तो,
तू दस आवाज़ देती थी ।
तू थी एक छोटी सी,प्यारा सी तोता,
जो उस घर में सबको बहुत खुश रखती।
तेरी आवाज़ और सुंदरता तेरी पहचान थी ,
और यही आवाज़ सबकी मुस्कान थी।
बहुत प्यार से मैंने तेरे साथ दस वर्ष गुजारे,
और जब मै दूर हुई तू थी नानी के सहारे।
जब मैं तुझे अपने पास लाने की तैयारी,
तब तक तू अपनी ज़िन्दगी से ही हारी।
अब न तू उस जगह नजर आई,
न तेरी पिंजड़ा ही नजर आई।
इस जहां से सबको एक दिन जाना है होता, 
पर तू इस तरह जाएगी कभी ये भी सोचा होता।
तेरी आवाज़ और सुंदरता तेरी पहचान थी ,
और यही आवाज़ सबकी मुस्कान थी।

©Doli dk #कभी-भुला नहीं पायेंगे

Surender Kumar

"तेरे ना हो पायेंगे"

read more
चलो आज गम को फिर छुपायेंगे,
कितना भी गम बढे,
हम फिर भी मुस्कुरायेंगे
चाहे गम दिया हो उसने किसी भी हाल मे,
पर हम उससे भी चुप ना रह पायेंगे,
आकर तेरे करीब यूँ "पगली" दूर हम चले जायेंगे,
पल-पल चाहेंगे तम्हें पर तेरे ना हो पायेंगे।। "तेरे ना हो पायेंगे"

RAAZI

तुमको न भूल पायेंगे.....

read more
 तुमको न भूल पायेंगे.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile