Find the Latest Status about poet of the ball poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, poet of the ball poem.
Ajita Bansal
New Year 2025 नया साल आया है, नई उम्मीदें लेकर, सपनों की दुनिया अब नये रंगों से सजे। हर दिन हो शुभ, हर रात हो रोशन, खुशियों से भरी हो ये नयी शुरुआत। पुरानी यादों को छोड़, चलें आगे हम, नई राहों पर, नए क़दम। सपने हों पूरे, दिलों में हो विश्वास, साल 2025 हो, सफलता से भरा खास। जो बीता, वह सीख है, जो आने वाला है, वो खुशियों का खजाना, जो हमें पाना है। समय की रेत पर लकीरें न छोड़ें, साथ चलें हम, बस यही है शेरों। नववर्ष की शुभकामनाएं, सबको मिले सुख-शांति, हर दिल में हो प्रेम, और जीवन में हो ध्वनि। साल 2025 हो, हम सब के लिए मंगलमय, नई उम्मीदें, नई शुरुआत, हो सभी के लिए सफलाय। ©Ajita Bansal #Newyear2025 poem of the day
#Newyear2025 poem of the day
read moreAchman Chitranshi
जो हस्ति मिटाने चली थी हमें , वो खुद ही मिटी जा रही है। कभी नजर आती थी जिनको , हमारे अंदर कमियां। उनको भी खूबियां नजर आ रही है। - आचमन चित्रांशी ©Achman Chitranshi #Light #Shayari #Shayar #Poetry #Poet #poem
Achman Chitranshi
जिसको तुम सारे जयचंद भूल चुके हो , ऐसी एक बात याद दिलाना जरूरी है। अंधियारा मिटाने की खातिर सारे जहां का , तुलसी के पौधे पर दीया जलाना जरूरी है। - आचमन चित्रांशी ©Achman Chitranshi #tulsi #Poetry #Poet #Shayari #Shayar #Poet #poem
Ajita Bansal
White दर्द ने सिखाया खुद से मिलना, राहों में खो जाने से पहले, ख़ुद को जानना ज़रूरी है, तब जाकर कोई सही रास्ता लगे। हर ख्वाब का पीछा करते हुए, सपनों में खो जाते हैं हम, लेकिन जब वो टूटते हैं, तब महसूस होता है, हम कहाँ थे, कहाँ हम। अक्सर दूसरों की नज़र से ही जीते हैं हम, पर सच्ची पहचान तो अंदर से आती है। जो खुद को समझे, वही खुद को पा सकता है, बाकी सब तो बस एक छलावा होता है। अब मेरी आँखों में बस एक सवाल है, क्या मैं सचमुच खुद से प्यार करता हूँ? जब तक ये सवाल हल नहीं होगा, ख़ुद के ही हाल में, ख़ुद से जूझता रहूँगा। ©Ajita Bansal #Sad_Status poem of the day
#Sad_Status poem of the day
read moreSr11
White wakat ki ek baat bahut jyada achchi hai kaisa bhi ho gujar hi jata hi ©Sr11 #sad_quotes #Motivational #Shaayari #poem #Poet
#sad_quotes #Motivational #Shaayari #poem #Poet
read more