Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वित्त आयोग के अध्यक्ष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वित्त आयोग के अध्यक्ष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वित्त आयोग के अध्यक्ष.

    PopularLatestVideo

Babita Wadhwani

#बलात्कार महिला आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए योग्यता तय हो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होना काफी नहीं है। #ज़िन्दगी

read more
बलात्कार की घटना की सूचना पर राष्ट्रीय महिला आयोग मदद न करे ये असम्भव है। सम्भवतः किसी ने नेट हैक किया और तीन महीने बाद जवाब था कि कोई केस नहीं बनता। मगर आज भी शिकायत नम्बर डालने पर स्टेटस दिखाना ये बताता है कि बलात्कार, पीड़िता को सिर उठा कर जीने पर,  सजा के रूप में किये जा रहे है। आजादी के कितने ही 75 वर्षीय अमृत महोत्सव मना ले ये समाज, सोच परिवर्तन नहीं करेगा तो इन्सानियत की हत्या ही करेगा , हर रोज बलात्कार करके।

©Babita Wadhwani #बलात्कार  महिला आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए योग्यता तय हो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होना काफी नहीं है।

Ek villain

#dost #निर्वाचन आयोग के समक्ष चुनौतियां #Society

read more
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक कार्यक्रम में हाल ही में कहा है कि आयोग चुनाव प्रबंधन में विश्व का नेतृत्व करने को तैयार है इसी क्रम में उन्होंने लोकतांत्रिक देश को चुनाव प्रबंधन में भारत द्वारा हासिल की गई विशेषता देने की उत्सुकता दिखाइए इसमें कोई शक नहीं है कि भारत में सदैव नियत समय पर ही चुनाव हो और परिणाम के अनुसार 5770 भी सहज तरीके से हुआ लेकिन अभी निर्वाचन आयोग के सम्मुख उनकी चुनौतियां सीआईसी का स्वयं यह मानना है कि फेक न्यूज़ पर अंकुश लगाना आवश्यक है मतदान प्रलोभन नहीं होना चाहिए लेकिन यह दल खुलेआम बिजली पानी आदि मुफ्त में देने की घोषणा करते हैं इन पर रोक लगे संसद विधायक की सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु निर्धारित की जाए उत्तम शिक्षा भी तय की जाए एक चुनाव में एक व्यक्ति केवल एक ही स्थान में चुनाव लड़ सके ऐसी व्यवस्था की जाए

©Ek villain #dost #निर्वाचन आयोग के समक्ष चुनौतियां

Ek villain

#नियमों के उल्लंघन का संज्ञान ले आयोग Thoughts #Society

read more
देश में स्वतंत्र रूप से कार्यकर्ता स्थान पर सवाल उठाना खतरों से खाली नहीं होता यदि बारीकी से देखें तो पता चलता है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक दलों के पक्ष अथवा को नहीं से प्रभावित होकर काम कर आते हैं फिर चाहे वह इन विभागों में नियुक्ति का मामला हो या पदोन्नति हस्तांतरण का दोनों ही सत्ता का असर देखने को मिलता है देश भर में विक्रम के नीति नए मामले आ रहे हैं मार्क्स लगाने पर व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाता है बड़े-बड़े बैनर पोस्टर मोबाइल के कॉलर ट्यून भी आ कर रहे हैं लेकिन सर्वाधिक पदों पर बैठे लोगों का क्या फर्क पड़ने वाला बेफिक्र होकर कोविड-19 के लिए नोटिस विद्यार्थी के नेताओं की सुरक्षा सेवा और चुनाव आयोग को संज्ञा में लेना चाहिए

©Ek villain #नियमों के उल्लंघन का संज्ञान ले आयोग

#Thoughts

मृत्युंजय (तेरा jay)

चुनाव आयोग

read more
 चुनाव आयोग

Poet Shivam Singh Sisodiya

91 साल के नये युवा अध्यक्ष

read more
पार्टी के हैं युवा जोश इक्यानवे के सरताज |
पप्पू जी के बाद करेंगे अब ये भी आगाज़ ||
😂😂😂
शिवम् सिंह सिसौदिया 91 साल के नये युवा अध्यक्ष

Ek villain

#यूजीसी के नए अध्यक्ष के समक्ष चुनौती #bestfriends #Society

read more
पूरे देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रयास अपडेट थे टैंक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी का नया अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू के कुलपति रहे जगदीश कुमार को नियुक्त किया गया है पदभार संभालते ही जाग अध्यक्ष ने छात्रों के हित में देशभर के विश्वविद्यालयों में महाविद्यालय को फिर से खोल जाने को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है ऐसे में जाहिर सी बात है कि अध्यक्ष के समक्ष चुनौती महामारी के कारण विश्वविद्यालय में बंद पड़ी शिक्षा गतिविधियों को जारी प्रोटोकाल के साथ और भी हो जाए उच्च शिक्षा संस्थाओं की परिभाषा जल्द संपन्न हो और परिणाम वादा के लिए भी हो जाए नए सत्र भी ज्यादा बाधित ना हो दूसरी चुनौती नहीं शिक्षा को लागू करने में आ रही अड़चनों को दूर करना ही होगा गौरतलब है कि नई शिक्षा नीति में स्नातक पाठ्यक्रम में मल्टीपल एंट्री एंड एजुकेशन अवस्था को अपनाने की है इसके तहत तीन चार वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में छात्र कई स्तरों पर पाठ्यक्रम को छोड़ सकेंगे और उन्हीं के अनुरूप यह प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा 1 वर्ष के बाद प्रमाण पत्र 2 वर्ष के बाद एडवांस डिप्लोमा 30 वर्ष के बाद स्नातक की डिग्री 4 वर्ष के बाद शोध के साथ स्नातक तीसरी चुनौती विश्व विद्यालय में शिक्षकों की रिक्त स्थान को जल्दी से जल्दी भरने की है देश के 45 केंद्रों में करीब 20000 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं

©Ek villain #यूजीसी के नए अध्यक्ष के समक्ष चुनौती

#bestfriends

vishnu prabhakar singh

#नीति आयोग

read more
'पहले वाली बात नहीं'
विकल्प की विशेषता है
समाधान की सघनता है
अधुनिकता का आदर्श है
नैतिकता की नीति है
शिक्षा की सुविधा है,न कि
इतिहास का गौरव मात्र !

विप्रणु
 #नीति आयोग

ashok polake

अर्थ संकल्प, वित्त मंत्री, वित्त, गृह विभाग आणि मी भाग २ #शायरी #मराठीविचार

read more
mute video

meena ki yare

चुनाव आयोग ने #समाज

read more
mute video

Pawan Kumar

भारत के वर्तमान वायु सेना अध्यक्ष कौन है? #सस्पेंस

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile