Find the Latest Status about डोले मेरा मन डोले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डोले मेरा मन डोले.
*अनामिका*
मन के बहकावे में ना आ, मन राह भुलाए भ्रम में डाले। तू इस मन का दास ना बन, इस मन को अपना दास बना ले।। ©*अनामिका* #मन
Pari
White मेरा लड़ाई करना और तुम्हारा तुम्हारा प्यार से सुना मेरे चेहरे पर मुस्कान💖😊 बिखरता है मैं अगर रूठ जाऊं उस तो मानता नहीं है सिर्फ मेरा इंतजार करता है🥰 मेरे ना होने पर मुझे ढेर सारा मिस करता है एक दूसरे के बिना जीना मुश्किल है एक दूसरे से चाहे लड़ाई ही क्यों ना हो पर बात होनी जरूरी है मेरी बातों को सुनना उसे अच्छा लगता है उसका हल्का सा मुस्कुराना मुझे देखना मेरे दिल को सुकून पहुंचना है यूं तो मिलते हैं दुनिया में कई लोग हमसे पर मुझे तुम जैसा या तुम्हें मुझसे ऐसा नहीं मिल सकता जो तुमसे लड़ाई भी करें और बेशुमार प्यार भी जो तुम्हारे नखरे भी उठाएं तुम्हारे लिए हुए रो भी मिले मोहब्बत की खुशी तो उसे प्यार से गले लगा लेना क्योंकि प्यार हमेशा अधूरा रहता है फिर बीता वक्त हमें याद आता है 🫂 ©Pari # # मेरा मन Thinking लव स्टेटस
# # मेरा मन Thinking लव स्टेटस
read moreSAAHIL KUMAR
White यादें बहुत है बस याद करने का मन नहीं करता, कुछ यादों को भूलने का वक्त नहीं मिलता दरवाजे जो कभी दिल की चाहतों के थे अब उन दरवाजों को खोलने का मन नहीं करता की रहे कुछ दरवाजे बंद तो ही बेहतर है लम्हों में भी गुजर जाने दो बीती बातों को अब उनके लिए खुद को चुप रहने देना अच्छा नहीं लगता ©SAAHIL KUMAR मन
मन
read moreDANVEER SINGH DUNIYA
White अरे जो नज़रे चुरा रही हो उसे वहीं छोड़ दो इतनी करो मेहनत की उसका रुख मोड़ दो उसे शौक है बदलना तो शौक पूरा करने दो चाहती है किसी को तो उसका पीछा छोड़ दो ©DANVEER SINGH DUNIYA #good_night मन
#good_night मन
read moreRajnish Shrivastava
प्रकृति की इन वादियों में मन बहकने सा लगता है आंखो में इन नजारों को कैद करने को दिल तरसता है इच्छा तो होती है कि यही कहीं चुपचाप रह लिया जाए लेकिन फिर वतन की याद में दिल तड़पने लगता है । ©Rajnish Shrivastava #मन
Khushi Kandu
हाय मन! इस मन को बनाया किसने मन को बनाकर क्या पाया उसने क्या मन को समझाया उसने मन विपरीत हो; तो मन को बहलाया उसने मन-मन करे हर कोई मन को समझ पाया किसने? ©Khushi Kandu #मन #khushikandu
Radhe Radhe
White मेरे बनवाली तुझसे अथाह प्रित है बतलाऊ कैसे तुमने मुख दिया बोलने को पर शब्द नहीं दिए अनंत प्रेम को समझने का जय श्री राधे ©Radhe Radhe मेरा कान्हा
मेरा कान्हा
read moreshobhani
White "मन क्या कहता है" चलो सुनती हूं की कहता है यह मन उडुं उन पक्षियों की तरह खुले आसमान में जिसे ना गिरने का डर ना कोई रोकने वाला,, उस मोर सा मन जो खुलकर बारिश में नाचना चाहे, उस कोयल सा मन जिसकी आवाज सूफियानी गानों सा लगे,, उस नदी सामन जो कल कल बहना चाहे,, उस दर्पण सा मन जो खुद को देख शर्माए,, बस इतना ही तो चाहे मन ।। ©Shobhani singh #मन#
#मन#
read moreParasram Arora
White प्रेम के सघन कुंज मे उदासी की गहरी छाँव. तले आओ. पल दो पल बैठे और इस संतप्त मन को थोड़ा सा बाँट लें ©Parasram Arora संतप्त मन
संतप्त मन
read moreNilam Agarwalla
Unsplash मन तो पापी मतवाला है, नहीं किसी की सुनता है। क्षणभर के सुख की खातिर जो,गलत राह पर चलता है। समझाए से नहीं समझता, पछताता फिर जीवन भर आंसू बहते रहते दृग से, पल-पल आहें भरता है।। स्वरचित -निलम अग्रवाला, खड़गपुर ©Nilam Agarwalla #“मन”
#“मन”
read more