Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जीवन poem Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जीवन poem from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Samrat Arora

#boat जीवन #poems #कविता

read more
mute video

sandhya

पुरुष जीवन #poem #boy #Man #waterfall&Stars #कविता

read more
पुरूष जीवन इतना आसान नही, 

बहुत परिश्रम पुरुष करता है।

धुल, मिट्टी ,धूप सब सह कर, 

अपने परिवार का पेट भरता है। 

पुरूष जीवन इतना आसान नही, 

बहुत परिश्रम पुरुष करता है।


दुख, दर्द उनको भी होता है, 

परंतु रो नही पाता है।

पुरुष  कभी रोते नही यह बात सोच

आंसू छिपाता है। 

पुरूष जीवन इतना आसान नही, 

बहुत परिश्रम पुरुष करता है।


सपने  तो इनके भी होते है,

लेकिन सिर्फ परिवार को महत्व देता है। 

अपने सपनो को मन मे दबा कर, 

बच्चो कि जरुरत पुरी करता है। 

पुरूष जीवन इतना आसान नही,

बहुत परिश्रम पुरुष करता है।

🖊Sandhya पुरुष जीवन
#poem 
#boy 
#Man 
#Waterfall&Stars

Deepak Kaushik

अभावों का बचपन
 संघर्ष की जवानी 
और सुकून का बुढ़ापा....

यही एक साधारण कर्मयोगी जीवन की यात्रा है.... जीवन
#poem #hindi #life #journey #nojoto #nojotohindi #love #writing

Kusu Simran

लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना
तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना 
हुआ बहुत रोना और बस सहते रहना 
अब तुम्हे खुद के decision है लेना
होते है लोग तुम्हे रोकने के लिए
सीधे रास्ते चलते हुए बीच टोकने के लिए
इसमें उनको आता मजा है
उन्हें क्या पता उनका ये मजा हमारे लिए बन जाता सजा है
यहां हर कोई एक दूसरे से जुदा है
खुलके हंसना तो जैसे गूनहा है
कर ऐसी ऐसी बात और ऐसा इंसाफ
करवा देते पल में रिश्ते को साफ
इनके बीच ना आना कभी
अच्छे भले इंसान को तबाह करदेते
प्यार से बंधे रिस्तो को जुदा करदेते
बरसो से देखे सुनहरे सपने को दो पल में फना करदेते
काम अपना तुम करते रहना
ये तो बस दोगले लोग है बहना
इसके मुंह पे इसका तेरे मुंह पे तेरा कहना
लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना
तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना
ये तो है जी सबके बाप
रोकने टोकना यही तो इनका खास काम है जनाब
जो इनकी अगर सुनते रहे
मन में ही ख्वाब बस बुनते रहे
तो पूरे ना तुम कर पाओगे 
जो ख्वाब अधूरे थे उनकी तरह तुम भी अधूरे बन जाओगे
कर देंगे लोग तुम्हारे सपने को चूर
उनको सच करने की सोच भी नी पाओगे
कर देंगे वो तुमको इतनी दूर
तो करो अपने dreams को पूरा
जो भी बचा है अधूरा
लोगो की परवाह ना करना
तुम खुद ही हो अपना जीवन का गहना
लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना
तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना

©Kusu Simran #जीवन #poem #कविता #Rap #जज्बात #girls #लाइफ #kususimran  #my 
#Jeevan

Nishchhal Neer

"असमंजस" Life Life_experience lifepoetry poetryoflife जिंदगी हिंदी कविता असमंजस जीवन poem

read more
mute video

Mili Saha

mute video

Poetry with Avdhesh Kanojia

#JNU #jungle #Fire #जीवन #poem poetry life यदि जेएनयू के दर्द से सभी को फुर्सत मिल गई हो तो एक बार ऑस्ट्रेलिया में जंगल में भयंकर अग्नि म

read more
यदि जेएनयू के दर्द से 
सभी को फुर्सत मिल गई हो तो
एक बार ऑस्ट्रेलिया में जंगल में 
भयंकर अग्नि में स्वाहा हुए 
निर्दोष, मूक जीवों पर भी 
दुःख व्यक्त करने के लिए 
समय निकालो।

हमारा दर्द
-------------
प्रकृति के उस दावानल में
प्राण हमारे निकले गए
चीखे दर्द व भय से हम।
समस्त दिशाओं में
अग्नि का साम्राज्य था
हमें हो रहा था दिग्भ्रम।

कम्पायमान हुए हृदय
जिधर भागे उधर अग्नि थी
वन सम्पूर्ण था व्याप्त।
श्वास हो रही थी अवरुद्ध
अग्निसुत धूम्र से
कुछ ऐसा था आपात।

पर यदि प्राप्त हो अवकाश
आपको जेएनयू मुद्दे से
तो अब इस मुद्दे पर आओ।
बहुत किए हैं तर्क वितर्क
बोले पक्ष विपक्ष में #jnu #jungle #fire #जीवन #poem #poetry #life 
यदि जेएनयू के दर्द से सभी को फुर्सत मिल गई हो तो
एक बार ऑस्ट्रेलिया में जंगल में भयंकर अग्नि म

Pukhraj jodhpuri

जीवन पथ #Light #pukhrajjodhpuri #poem

read more
जीवन-पथ
        यह जीवन एक पथ हैं सारा,
        आगे झाँके तो कोहरा हीं कोहरा हैं |
       ज्यों -ज्यों जिंदगानी का रथ चलता हैं,
        अनागत की ओर, रौशन होता जाता हैं |
        पीछे मुड़कर देखो तो, छूटे हुए अपने,
       यार, बचपना और तय किया पथ सारा | 
      नहीं हैं कोई मुड़कर देखने का फायदा,
    रथ के सारथी भी तुम, पथ भी तुम्हारा हैं |
     चलते रहो, चलने से हीं हैं तेरा वास्ता,
यह जीवन एक पथ हैं सारा ||

©Pukhraj jodhpuri जीवन पथ 

#Light
#pukhrajjodhpuri
#poem

Chaitanya Tirth

जीवन #Chaitanyaji #kavishala #poem #Poetry

read more
चंद लम्हों का है सब मेहमान।
तू क्यों है दोस्त  यहाँ परेशान।
मज़ा उठा ले हर एक पल का।
क्योंकि आनेवाला पल है अनजान।
 
हर लम्हां ज़िन्दगी मिलती है।
ज़र्रे ज़र्रे में ये ख़ुशी खिलती है।
पूरी क़यानत देखो जश्न में डूबी है,
इसलिए हर दिल में साँसे चलती है।

आओ जीवन को बनाएं और रंगीन।
चलो बुनते है आँखों में सपने हसीन।
न छोड़े हम जीना एक भी पल यारो,
चाहे निकले आँखों से पानी नमकीन।

                 -चैतन्य तीर्थ


 जीवन #Chaitanyaji #Nojoto #kavishala #Poem

Sarita Kumari Ravidas

#SunSet जीवन की सरलता #poem #विचार

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile