Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kususimran Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kususimran Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about erkenci kus quotes in english, kus kus hota hai full movie, kus kus hota hai, kusu kusu hota hai, kus kus losa hai,

  • 1 Followers
  • 19 Stories

Kusu Simran

किसी को रुलाना आसान है और हंसाना बहुत मुश्किल 
हम उन्हीं से हार बैठे हैं जिनसे लगाए बैठे थे दिल।
कसूर किसका ये समझ नहीं आ रहा,
दोनो के चहरे पे उदासी ही छा रहा।
करे क्या और क्या ना करे,
हालात पे ऐसे कब तक मरे।
कोई खुशी का जरिया मिल जाएं ये आस लगाए बैठे हैं,
वो तो अपनी अकड़ में ऐंठे है,
अपने आशुओ को ankho में ही रहे हैं सिल,
जीने की आस यही वो कभी ना कभी जायेंगे हमे मिल।
हम उन्हीं से हार बैठे हैं जिनसे लगाए बैठे थे दिल,
किसको रुलाना आसान है और हंसाना बहुत मुश्किल।
दो पल में ही होठों की हसीं को छीन हैं लेते,
खुशी के बदले क्यू हमको आंसु है देते।
मुस्कुराहट को लाए कैसे हमारे तो होठ ही गए है जैसे सिल,
हम उन्हीं से हार बैठे हैं जिनसे लगाए बैठे थे दिल,
किसको रुलाना आसान है और हंसाना बहुत मुश्किल।

©Kusu Simran #kusum #kususimran #Simran #rulana #Hasana #New #SAD #Feel 

#bubbles

Kusu Simran

जिंदगी के उस मोड़ पर हूं जहां 
ना कोई अपना दिख रहा ना पराया
यहां हर रिश्ते ने मिलकर मुझे हराया
क्या कहूं की किसका ज्यादा दोष है
यहां तो अपनो से ही मिली ,
बुरी नजर रखने वाली अागोश है
ऐसा कैसा मोड़ है ये आया जहा 
ना किसी की सुन सकते ना अपनी कह सकते
बहुत बार दुआ है करते की,
 काश हम इन सबसे दूर रह सकते 
जहां अपना खुद का एक मुकाम होता
ना कोई सोच गलत रखता ,
और ना ही कोई गलत काम होता
बात बात पर यहा सुन ना है पड़ता
की तू अपना नहीं बेगाना है
तुझे यहां नहीं दूसरे घर जाना है
ये तो बस दिल बहलाने का एक बहाना है
वरना अपना कहा बना यहां ठिकाना है
सांसे चल रही है पर जिंदगी रुक सी गई है
ये कभी किसी की ना सहने वाली लड़की 
आज अपनो के सामने ही झुक सी गई है
ये कैसा मोड़ है की जहा कुछ कर नही सकते
ये जीवन ऐसा है की अपनी मर्जी से ,
हम मर भी नही सकते
सौ इल्जाम लग जाते है जब,
जरा सा कुछ करदे तो
अच्छे तब भी नहीं बनते जब,
हम मजबूर होकर सबको खुशी दे तो
तब भी हमारा कुछ करने में कहीं नाम नही आता
अपने आपको सब महान बोलके,
हमारे ऊपर इल्जाम ही आता
यहां सबने एक एक करके
हमको हर जगह पे हराया
जिंदगी के उस मोड़ पर हूं जहां
ना कोई अपना दिख रहा ना पराया।।

©Kusu Simran #kusum #kususimran #kavita #jajbat #SAD #Poetry #Emotional #Dil #jindgi #ahsaas

Kusu Simran

लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना
तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना 
हुआ बहुत रोना और बस सहते रहना 
अब तुम्हे खुद के decision है लेना
होते है लोग तुम्हे रोकने के लिए
सीधे रास्ते चलते हुए बीच टोकने के लिए
इसमें उनको आता मजा है
उन्हें क्या पता उनका ये मजा हमारे लिए बन जाता सजा है
यहां हर कोई एक दूसरे से जुदा है
खुलके हंसना तो जैसे गूनहा है
कर ऐसी ऐसी बात और ऐसा इंसाफ
करवा देते पल में रिश्ते को साफ
इनके बीच ना आना कभी
अच्छे भले इंसान को तबाह करदेते
प्यार से बंधे रिस्तो को जुदा करदेते
बरसो से देखे सुनहरे सपने को दो पल में फना करदेते
काम अपना तुम करते रहना
ये तो बस दोगले लोग है बहना
इसके मुंह पे इसका तेरे मुंह पे तेरा कहना
लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना
तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना
ये तो है जी सबके बाप
रोकने टोकना यही तो इनका खास काम है जनाब
जो इनकी अगर सुनते रहे
मन में ही ख्वाब बस बुनते रहे
तो पूरे ना तुम कर पाओगे 
जो ख्वाब अधूरे थे उनकी तरह तुम भी अधूरे बन जाओगे
कर देंगे लोग तुम्हारे सपने को चूर
उनको सच करने की सोच भी नी पाओगे
कर देंगे वो तुमको इतनी दूर
तो करो अपने dreams को पूरा
जो भी बचा है अधूरा
लोगो की परवाह ना करना
तुम खुद ही हो अपना जीवन का गहना
लोग कुछ तो कहेंगे उनका काम है कहना
तुम काम अपना करो दूसरो की कभी tension ना लेना

©Kusu Simran #जीवन #poem #कविता #Rap #जज्बात #girls #लाइफ #kususimran  #my 
#Jeevan

Kusu Simran

🧡simran🧡
s- special part of my life is u
i- in my memories my happiness is u
m- moments of our i really miss those
r- really u are heart of my life please come close
a- always be with u those time never be end
n- now dear please come and catch my hand.
🧡name definition 🧡

©Kusu Simran #Simran #kusum #kusu_simran #kususimran #name_definition #namedefinition #Name #Love #Feel 

#dusk

Kusu Simran

🧡maphi🧡
m- मंजिल का अपनी रास्ता तुम्हे पता है
a- ऐसे ही माफ कर देना अगर हमसे हुई कोई खता है
p- प्यारी बहुत है ये smile तेरी 
h- हमेशा ऐसे ही रहना यही है ख्वाहिश मेरी
i- इस life में अब कभी पछतावा मत करना,
अपनी life से सारी sadness को cut करना
🧡name definition 🧡

©Kusu Simran #namedefinition #name_definition #kusu_simran #kususimran #kusum #manjil #rasta #armaan #Life 

#Journey

Kusu Simran

🧡kusu🧡
k-कहती हूं हमेशा सच
u- यू ही नहीं होती किसी से impress to much
s- सूरत देखकर किसी को response नही देती
u-यू ही हर किसी को मै ये दिल नहीं देती।
✨🧡name definition 🧡✨

©Kusu Simran #kusum #kusu_simran #kususimran #name_definition #namedefinition #creativewriting #Life #Ka #ahsaas 
#SunSet

Kusu Simran

ना जाने क्यों मैं किसी से कुछ कह नहीं पाती
कुछ अनकहे से दर्द है जो मै सह नहीं पाती।
पता नही life में आगे क्या होगा,
ये वक्त बुरा है या कुछ और भी बुरा होगा।
दिल उलझा रहता है इन्ही उलझनों में,
खुशियां दबी पड़ी है बस कुछ चंद पन्नो में।
आंसू गिर रहे है जिन्हें मै रोक नही पाती,
उनकी वजह क्या है ये कभी मै खुद ही जान नही पाती।
ना जाने क्यों मै किसी से कुछ कह नहीं पाती,
कुछ अनकहे से दर्द है जो मैं सह नहीं पाती।
कभी किसी की आंखों से डर लगता है
तो कभी किसी की बातो से,
पता नहीं मै ही क्यों जुड़ी हूं सारे जज्बातो से।
आंख मायुश रहती है मेरी चंद रातों से,
सिसकियां ही सिसकियां आती है अब इन सांसों से।
ये जीवन किस तरफ जा रहा है समझ नही पाती,
अगर कुछ समझने ही लगू तो भी ज्यादा कुछ decision ले नही पाती।
ना जाने क्यों मै किसी से कुछ कह नहीं पाती,
कुछ अनकहे दर्द है जो मै सह नहीं पाती।✨✨

©Kusu Simran #जानेक्यो #kususimran #kusu_simran  #Heart #Broken💔Heart #jajbat #imotional #drd 
#poem 
#Walk

Kusu Simran

haryanvi content
तेरी जान आज इसी होरी थी
के हर कोई उसने देखता जावे था,
पर जिसने देखनी चाहिए थी 
एक वो ए नी आवे था।
उसके बारे में सोच-सोच के 
मेरा जी घबरावे था
पर एक वो है के अपनी 
सकल भी नी दिखावे था।
इस बात पे वो मेरा ,
दिमाग खराब करावे था।
गुस्सा दिलान में पता ना ,
उसने के मजा आवे था।
एक बार गुस्सा तो एक बार रोना आवे था,
सारे दिमाग में बस यो ए घूमे जावे था।
तेरी जान आज इसी होरी थी।।
बिल्कुल नी बोलना उसते 
दिमाग बस एक ही बात कहे जावे था,
पर दिल बस उसपे ही मरे जावे था।
बात सारी सेंटर त बाहर होली थी,
मेरी हालत बिल्कुल बेकार होली थी।
last में sorry बोलके भी यो मन 
गुस्सा दिखाना चावे था।
बस पता नी क्यू यो दिल,
 बाता में उसकी ही आना चावे था।
दिमाग उसते दूर होरा था,
अर दिल उसके ख्याला में खोरा था।
तेरी जान आज इसी होरी थी।।🧡🧡

©Kusu Simran #Haryanvi #haryanvipoetry #kususimran #kusu_simran 
#Heart #Feel #imotions #Jaan #kavita #poem

Kusu Simran

🧡dilasa🧡
d- दिल से बड़ी अच्छी है तू
i- इससे उससे किसी से पूछने की जरूरत नही की कितनी सच्ची है तू
l- लबों से इतना बयां नही होगा तेरे बारे
a- आश जुड़ी है तुझसे बहुतो की जो है तेरे सहारे
s- simple sweet और  innocent सी है
a- और क्या लिखूं तेरे बारे सबसे ghaint है tu
🧡name definition 🧡

©Kusu Simran #Name #Definition #namedefinition
#name_definition 
#kususimran
#kusu_simran
#kusum 

#standout

Kusu Simran

🧡neeraj🧡
n- never seen anybody like u.
e- emotions is always touched with u.
e- extra love and extra care.
r- really thoso days are so important for me when our feelings we share.
a- anyone can never be important for me.
j- just like u i Never be see.
🧡name definition🧡

©Kusu Simran #Name #Definition #name_definition #namedefinition
#kusum #kususimran
#kusu_simran

#Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile