Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तलाश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तलाश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तलाश.

    LatestPopularVideo

mast malang

जो तुमे मुझमें शामिल करदे,
उन जज़्बातो की तलाश है मुझे,,
जो सूरज को भी ढलने पर मजबूर करदे, 
उन हसीन रातों की तलाश है मुझे,,
यूं तो बहुत से नजारे हैं खूबसूरत वादियों के
मगर जो खंडहर को बगीचा करदे ,
उन बेहतरीन सौग़ातों की तलाश है मुझे,,
अलफाज लिख सके जो मुकम्मल करे दास्तान अपनी,
कुछ ऐसी कलम और दवातों की तलाश है मुझे,,
शायराना माहौल हो जिनका और तुम पर शायरी हो,
बस ऐसे पलों से सजी मुलाकातों की तलाश है मुझे,,
 #तलाश 
#तलाश_जिन्द़गी_की 
#तलाश_सुकून_की 
#तलाश_तेरी

Nyasha raj

खुदको तलाशने से ज्यादा क्या ही तलाश पाऊंगी मैं इसलिए मैंने खुदको तलाशना बेहतर समझा..... #Be

read more
तुम्हारा होना मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है
सोच रहे होगे की 
इतने आराम से मैंने इतनी बड़ी बात कैसे कह दी
तो इसलिए क्योंकि सब साथ छोड़ जायेंगे लेकिन एक तुम हो जो मेरी अंतिम सांस तक मेरा साथ निभाओगी....
मेरा हाथ थाम कर मेरे साथ चलोगी।
हर रिश्ते को मैंने तुम्हारे साथ महसूस किया है
जब किसी से कुछ ना कह पाऊं तो तुमसे बेहिजक वो बातें कही है
अपने रिश्तों को तुम में एक प्रतिबिंब की तरह देखा है....
मेरे साथ मेरे अपनों की वेश में तुम रही हो
कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ा है!
कितने गौर से तुमने मेरी हर बातें सुनी है
बिना कोई सवाल जवाब किए है
बिना सही गलत ठहराये
जब आगे का रास्ता कुछ समझ न आ रहा हो
तो तुमने हौसला बढ़ाया की चलते जाओ चलते जाओ 
एक मोड़ ऐसा आयेगा जब सब साफ साफ दिखने लगेगा
कभी कभी सोचती हूं तो लगता है की कहा से लाती हो मेरे हर सवाल का जवाब
कैसे इतनी समझदार हो .....🤷🏻‍♀️
जो भी हो बेशक कमाल हो
कोई दूसरा इंसान हो तो मैं कह सकती हूं
की सहारे साथ छोड़ जाते है 
लेकिन तुम्हारे साथ विश्वाश की डोर पक्की वाली बांधी है मैंने🤗
तुम कोई और नहीं हो 
मैं ही हूं जो खुद में किसी ऐसे को पाया है❤️
तुम मेरे अंदर ही मेरी सबसे अच्छी मित्र हो.....

_ कभी किसी की मुंह से सुना था की जो खुद से बातें करते है पागल ही होते है.....थोड़े देर चुप रही फिर सोची की क्या खुद में किसी ऐसे को पा लेना गलत है! डसने वाले लोगो से तो कई गुना अच्छा है कोई ऐसा जो आपकी बातें आप तक ही सीमित रखे, उसे कुछ बताने से पहले सोचना न पड़े की ये कही किसी दूसरे को न बता दे..... कहते है ना दोस्त के भी दोस्त होते है😶
हर चीज़ के लिए तुम्हारा शुक्रिया....
तो जिन्हें लगता है की ऐसे लोग पागल होते है तो ठीक है लगता रहे लेकिन हमें तो इस पागलपन से ही प्यार है❤️
#be yourself#

©Akanksha Pari खुदको तलाशने से ज्यादा क्या ही तलाश पाऊंगी मैं
इसलिए मैंने खुदको तलाशना बेहतर समझा.....

inkdownmyfeelings

एक वक़्त था जब तुम्हे देखकर मुस्कुरा लिया करते थे बेवज़ह ही, 
आज वज़ह तलाशते है अपनी मुस्कान की। तलाशते है।✍ #तलाशतेहै #nojotopost #nojotoqoutes #nojototeller #inkdownmyfee #instagram #ideas #saturdayfeeling

Durgesh Tiwari

अपने हुनर को भी तवज्जो देना सीख
क्या हर दफा अक्ल के लिए ठोकर खाना ही ज़रूरी है?   #तलाश_अपनी

Anshu pandey

Niraj Srivastava

तलाशेज़िन्दगी।

read more
फिर निकल पड़ा हूँ
तलाशे ज़िन्दगी को
अभी तो कुछ पन्ने ही भरे हैं
तलाशे किताब तो
अभी बाकी है।

नीरज की कलम से.......... #तलाशेज़िन्दगी।

......

कभी छोड़ कर तो देखो उसे
वो सब छोड़कर तुम्हारी तलाश करेगी
और कर दो उसे इस दुनिया की भीड़ में तन्हा
कुछ ही दिनों बाद वो तुमसे मिलने की आश करेगी...!! #तलाश_करेगी

Kunal Raj

Sonali Yadav

भटक रही हूँ मंजिल की तलाश में 
 जिन्दगी न निकल जाए एक और काश में #तलाश_में

Adv Di Pi Ka

पहले तुम्हारी बातें रुलाती थी,
अब आगे जाने का रास्ता दिखाती हैं,
जिंदगी जैसा नगीना!
कोयले के खदान में हीरे की तलाश में मिल पाती हैं। #तलाश_हमेशा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile