Nojoto: Largest Storytelling Platform

New kaccha Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about kaccha from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, kaccha.

    LatestPopularVideo

KATIL MEMES

KACCHA BADAM DJ REMIX #kacchabadam #कॉमेडी

read more

Rajat Bajpai

 #kacchakhogayabc

Girish Pandey

उसे पता है मेरे हर ज़ख़्म का पता
क्यूँ हर बार वहीं हाथ रखती है ये नहीं पता #kaccha_shayaर

Girish Pandey

खून से सींचे जज़्बात ख्वाबो से कहते हैं 
ये बंजर दिल की बस्ती है वक़्त ज़ाया न कर #kaccha_shayar

Govind singh

@kr govind Kacchawah

read more
kya likhu tere baare me
tu khud hi ek.. 
     kahani he @kr govind Kacchawah

Girish Pandey

क्यों शांत बैठे हो अर्जुन क्या हुए खत्म सब दुराचारी? 
या ले-देकर हो गये हो..तुम भी भ्रष्टाचारी?
क्या मौत के भय से तुम हो थर-थर कांप रहे? 
क्या चाहो की पांचाली पर कुल्टा का अभिशाप रहे? 
हे! हनु का झण्डाधारी क्यों रथ अश्व विहीन है?
क्या धर्मराज के राज में हृदय संवेदना से हीन है? 
क्या हिमालय से सिंधु तक सत्य विजय पा जाता है?
प्रत्यंचा भी कसा नहीं...क्या पाप से कोई नाता है?
क्या भूल गये की अभिमन्यु को कैसे था छला गया
या निज प्रतिशोध पूर्ण कर सारा क्रोध भी चला गया?
हे! पार्थ अगर देह चाहिए मुझको ही धारण कर लो
गर तुम रक्त पिपासु हो तो मेरे प्राण ही हर लो
पर आओ की कलयुग में तुमसे फ़रियाद लगाता हूँ 
बारम्बार मैं पाव पडूँ...तुमको सहृदय बुलाता हूँ
वही अर्जुन वही बाण हो बुला लाओ वही सारथी
चिरनिद्रा से बाहर आओ चित्कार कर रही भारती
हे!  कौन्तेय कहाँ तुम बैठे गांडीव से संधान करो
सर्पसत्र का आयोजन कर ज्वाला का आह्वान करो
तक्षक याद है? जिससे तुम्हरी माधव ने रक्षा की थी? 
हर इंसान के दिल में रहता है आओ थोडा तो पहचान करो|| #kaccha_shayar

Girish Pandey

अब भी वक़्त है...आ सुलह कर ले ऐ! जिंदगी
कल मौत से मोहब्बत हो गई तो बेवफ़ा न कहना #kaccha_shayar

Girish Pandey

भूल चुके होते हैं उन्हे हर शाम के साथ
कोई उनसा दिख भी जाये तो भूलना भूल जाते हैं #kaccha_shayar

Girish Pandey

मैंने तुमको मंजिल मानी थी और अपना पंख जलाया था 
तुम सपनो के सौदागर थे क्या खूब मुनाफा पाया था 
तुम समझे की टूट जाऊंगा तेरे रंग बदलने से 
ये चट्टानों का सीना हैं बिखरेगा नहीं चटकने से 
मैं ऊंचाई का पंछी हूँ मुझे दूर देश को जाना है 
बादलो को पटखनी दूँ घोंसलों में कहा ठिकाना है 
जो तुम समझे की विरह अग्नि में मैं जल कर मर जाऊंगा 
उसी अग्नि की बैसाखी से तुझको उड़ान दिखाऊंगा 
मैं चमकूंगा सितारों संग तुम नीचे ही रह जाओगे 
फिर हाथ मलोगे जीवन भर जब भी हिसाब लगाओगे 
तुम सपनो के सैदागर हो तुम ख्वाब टूटते देखोगे 
फिर हिसाब की कॉपी को हर बार उठा कर देखोगे #kaccha_shayar

Girish Pandey

अजीब ही हो गयी है मोहब्बत में हस्ती मेरी
उस खत का जवाब जोहता हूँ जो कभी लिखा ही नहीं #kaccha_shayar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile