Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उजाला यादव का बिरहा मुकाबला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उजाला यादव का बिरहा मुकाबला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उजाला यादव का बिरहा मुकाबला.

    LatestPopularVideo

Sumit Hansarian

प्यार का मुकाबला #लव

read more

ishu

#मुकाबला बराबरी का...

read more
बादलों से कह दो अब इतना 
भी ना बरसे...
अगर मुझे उनकी याद आ गई
तो मुकाबला बराबरी 
का होगा...

            - ishu🖤 #मुकाबला बराबरी का...

Mihir Choudhary

बिरहा

read more
तुमने तो हँस के पूछा था  बोलो न कितना प्रेम है 

बोलो कैसे मैं बतलाता
बोलो ना कैसे समझता 

जब अहसास समंदर होता है 
तो शब्द नही फिर मिलते हैं 

उन बेहिसाब से चाहत को कैसे कैसे मैं  बतलाता 
बोलो न कैसे  दिखलाता बोलो न कैसे  समझता 

 तब भी हिसाब का कच्चा था
अब भी हिसाब का कच्चा हूँ

 जो था वो ना मेरे बस का था
अब तो जो हालात हुए उनसे तो मैं अब बेबस हूं

अब अंदर -अंदर सब जलता है
लावा जैसा सा कुछ पलता है

धीमे धीमे  कुछ रिसता है
कुछ टूट-टूट के पीसता है

नस-नस मैं जैसे कुछ खौलता है
धड़कन बिजली सा दौड़ता  है

अब बेहिसाब ये यादे है 
बस बेहिसाब ये चाहत है 

बोलो क्या वो प्रेम ही था 
बोलो न क्या ये प्रेम ही है

मिहिर... बिरहा

Ek villain

# आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला #together

read more
वर्ष 2021 के अंत में देश की आर्थिक स्थिति से डेढ़ देखी रही है जीएसटी की वसूली बढ़ी हुई है शेयर बाजार उछल रहा है रूप का मूल्य स्थिर है तमाम वैश्विक आंकलन के अनुसार भारत विश्व के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज आर्थिक विकास हासिल करने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन साथ-साथ इसके सामने आए चुनौतियां भी उभर कर सामने आ रही है जनता द्वारा कुल खपत अभी तक कोविड-19 तक पर नहीं पहुंची है ग्रामीण बेरोजगार पड़ी रही है वह वेतन की दरें गिर रही है ऐसा मानता में वृद्धि हो रही है प्रधानमंत्री ने स्वयं रोजगार को प्रमुख चुनौतियां बताया है कि विकास और घटती रोजगार के विरोधाभास के जड़ हमारे आर्थिक विकास के मॉडल में है नीति आयोग द्वारा 2018 में रोजगार के संबंध में तो उसके सामने रखे गए थे श्रम प्रधान उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए दूसरा औपचारिक रोजगार को बढ़ावा जाए इन दिनों उद्देश्यों में परस्पर अंतर विरोधी है जब हम रिक्शा चालक अथवा रे हड्डी वाले को औपचारिक रोजगार में लाते हैं तो उनके माल की लागत बढ़ती है जैसे यदि हम नवलगढ़ पर चना बेचने वाले का पंजीकरण कर कर उस फूड प्रोडक्ट आर्डर के अंतर्गत पंजीकृत चना बेचने को प्रेरित करते हैं तो उससे अच्छी क्वालिटी का लिफाफा लगाना होगा दुकान का किराया देना होगा इससे उसके चने की लागत बढ़ेगी यदि छोटे उद्योग अपने कर्मियों का औपचारिक करते हैं तो उन पर न्यूनतम वेतन लागू करना होगा शर्म का वेतन बढ़ता है तो उत्पादन लागत में वृद्धि होती है यदि हम औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देंगे तो रोजगार समाप्त होंगे रोजगार में वृद्धि हासिल करने के लिए उन्हें औपचारिक रखना ही जरूरी है तब उनकी जीविका न्यूनतम स्तर पर ही सही परंतु चलती रहेगी जैसे मना लीजिए नुक्कड़ पर मोमो बेचने वाले पांच ठेले वालों का औपचारिक करके इन्हें एक दुकान में ला दिया गया जहां ऑटोमेटिक मशीन से मुंह बनाए जाते हैं अब पांच के स्थान पर केवल दो रोजगार उत्पादन होंगे इन दो को वेतन अच्छे मिल सकते हैं परंतु संख्या तो कम हुई जो शेष तीन कर्मियों बेरोजगार हो जाएंगे उनकी आय कम होगी वह दूसरे स्थानों पर कम वेतन में अपने जीविका उपार्जन करने की मजबूर होंगे इसलिए हम देख रहे हैं कि एक साथ शेयर बाजार बढ़ रहा है और बेरोजगारी भी बढ़ रही है इसलिए हम औपचारिक कामू तोड़े और रोजगार की संख्या में वृद्धि हासिल करें

©Ek villain # आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला

#together

Dr Mangesh Kankonkar

उम्मीदों का उजाला #विचार

read more
Good Night







अंधेरा जीतना घना होता है,
दिया उतनाही ज्यादा रोशनी और
उम्मीद देता है।

©Dr Mangesh Kankonkar उम्मीदों का उजाला

CK JOHNY

अमावस का उजाला

read more

अमावस की अंधेरी रात में उजाला है तू 
काल की नगरी में मेरा रखवाला है तू। 
तू न होता तो मैं भवधारा में बह गया होता 
नाम नय्या का सतगुरु मेरे खेवनहारा है तू।
ठुकराया जिन्हें दुनिया ने गरीब जान कर 
गरीब नवाज दीन-दुखियों का सहारा है तू। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
17.07.2020 अमावस का उजाला

❤️Mr SR Mahato✍️

# मन का उजाला #

read more
 # मन का उजाला #

#संजीव कुमार

निगाहों का उजाला #विचार

read more

#संजीव कुमार

ज्ञान का उजाला #जानकारी

read more

CK JOHNY

अमावस का उजाला

read more
अमावस का छाया अंधेरा 
पूर्णिमा का चाँद खिला जा 
कि गुरु पूर्णिमा है
बेनूर जिंदगी में नूर अपना बरसा जा 
कि गुरू पूर्णिमा है। 
सत्संग को तरस गये 
नीरस जीवन हुआ
तू आके सत्संग सुना जा 
कि गुरु पूर्णिमा है।
नयन ताक ताक हारे तेरी बाट
तू आके दरस दिखा जा
कि गुरु पूर्णिमा है। 
इस बेचैन दिल को कुछ नाही सूझे
तू आके इस दिल को  समझा जा
कि गुरु पूर्णिमा है। 
मन लगे न मेरा राम नाम में 
तू भजन सिमरन करवा जा 
कि गुरु पूर्णिमा है। 
मेरी नय्या डूब रही बीच भंवर में 
नय्या मेरी तू आके पार लगा जा
कि गुरु पूर्णिमा है। 
बिरह अगन में झुलस रहा तन बदन
तू आके बिरह अगन बुझा जा
कि गुरु पूर्णिमा है। 
बाबा तूँ और न कर दिल जोरियाँ
तू दिल दियां लगियाँ निभा जा
कि गुरु पूर्णिमा है। 
ब्यास की आस में जी रही तेरी संगत
प्यारे संगतां नूं ब्यास बुला ला
कि गुरु पूर्णिमा है। 
दुआ सलाम साडी कबूल करीं मेरे मालका 
सानूँ राधा स्वामी बुला जा
कि गुरु पूर्णिमा है। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
05.07.2020 अमावस का उजाला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile