Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मंत्री Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मंत्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंत्री.

    PopularLatestVideo

deepesh singh

mute video

Aditi Agrawal

Mantri Ji ये राजनेताओं के भी अलग अफसाने है,
पैसों के ये भरपूर दीवाने है,
अपनी ही बातों से मुकर जाते हैं,
पीठ में छुरा घोप कर ये अपनापन जताते हैं।

©Aditi #Politics #मंत्री #मंत्रीजी #writer #शायरी #राजनीति #backstabbing #Reality #Hindi 

#WForWriters

Anushka Sharma

Mantri Ji मंत्री जी वादे तो कई करते हों
जीत कर सब भूल जाते हों
किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं मिलते हों

©Anushka Sharma #मंत्री_जी

#WForWriters

Smita Sapre

Mantri Ji चलो आज आए शब्दों के असली जादूगर
हम तो यूं ही कलम चलाते है
 मंत्री जी आप तो शब्दों,वादों से देश चलाते है
धर्म,जात,आरक्षण, महंगाई,
कोई भी हो मुद्दा
कभी पक्ष कभी विपक्ष बन मस्त 
माहोल बनातें है।
आम जनता आपके शब्दो की जादू में 
फंस आपस में लड़ती है।
और आपकी बेहतरीन दुकान चलती है।

©Smita Sapre #मंत्रीजीअसलीजादूगर

#WForWriters

vishwas

Mantri Ji मैं हूँ मंत्री
राजनीति का यंत्री
मेरे पास है ऐसी जंतरी
चुनाव आने पर 
हो जाता हूँ
जनता का संतरी
जीतने के बाद 
हो जाता हूँ
फिर से मंत्री
मुख्यमंत्री से लेकर
देश का प्रधानमंत्री
लोकलुभावन वादों की
मेरे पास रहती है
हमेशा कोई न कोई जंतरी
थोड़ी पूरी करता हूँ
बाकी रहती है
अगले चुनाव की यंत्री
तभी तो लोगो के बीच
जीतता रहता हूँ 
मैं बनकर मंत्री।

©vishwas #मंत्रीजी 

#WForWriters

प्रा.विशाल गरड

मंत्रीपदापासून दूर, आमचं सोलापूर #poem

read more
mute video

Ashraf Ali

मेरा त्रिस्कार rod मंत्रीके sgents। #rain

read more
रोड पर जमा हुआ था , कई महीनो से बारिश की गंदा पानी । 
उसमे से बदबू आ रहा था और टेक्सिया एक के बाद एक  चल रही थी । 
, वातावरण प्रदूषित हो रहा था । और
 उस गंदे पानी से जान लेवा कीट पतंगे पनप रहे थे । और देश के रोड रक्षक मंत्री अपने घर में घोड़ा बेचकर सो रहे थे ।

©Ashraf Ali मेरा त्रिस्कार rod मंत्रीके sgents।

#rain

Aaina

Mantri Ji पतझड़ थे अब हो गये गुलज़ार मंत्री जी
सुना है सब बेच खाये इस बार मंत्री  जी

जन की कोई बात नहीं बात-बात पे जुमले
झूठ-फ़रेब की चला रहे सरकार मंत्री जी

साँपनाथ या नागनाथ जनता पकड़े किसका हाथ
इक जैसा है सबका ही किरदार मंत्री जी

इक थैली के चट्टे-बट्टे बिन पेंदी के लोटे
गिरगिट से पहले तुमको नमस्कार मंत्री जी

लोकतंत्र की लाज रखो संविधान का मान करो
ठीक नहीं है सत्ता का अंहकार मंत्री जी

©Aaina #मंत्रीजी #राजनिती  #नेता #लोकतंत्र 

#WForWriters

Shayari by Sanjay T

Mantri Ji देखो केसी तस्वीर आपकी बनी है,
हर तरफ बदनामी के हार सजे है,
अछी बाते जेसै करना आपके,
बारे में सब भूलगये है,
क्या कहुँ मंत्री जी आप तो,
बस वोट के सौदागर होगये हो.

©shayari by Sanjay T #मंत्रीजी
#mantriji
#shayaribySanjayT
#WForWriters

Shipra Pandey ''Jagriti'

#मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी

read more
Mantri Ji  जनता बोली सुनो मंत्री जी,
आप मंत्री आप ही देश के संतरी..!
तो बताओ ये मंत्री जी, 
वादे के आपका क्या हुआ..? 
था विकास का वादा, वो किधर गया..? 
भूखी गरीब जनता पूछ रही सवाल 
रोटी मकान शिक्षा का वादा क्यों हो गया हवा..? 
किसको मिली नौकरी, कौन युवा हुआ रोजगार की दुकान..? 
सुनकर जनता का सवाल, मंत्री ने सोचा कहीं कर ना दे ये मूर्ख जनता बवाल..! 
मंत्री जी ने ली अपनी भृकुटी ली तान, तनिक तुनक कर फिर खोली अपनी ज़ुबाँ.., 
घोलकर अपनी वाणी में मिश्री की मिठास, फिर किया थोड़ा हास-परिहास..! 
मित्रों आगे की बात आप सुने, 
मंत्री जी ने शब्दों के कैसे कैसे जाल बुने.., 
मंत्री ने छोड़ा जनता पर अपने कुटिल ज्ञान मुस्कान का तीर, 
मैंने कर दिया वादा पूरा विकास का करके अपने घर और कस्बे का विकास, 
जनता को मिला रोटी कपड़ा और आलीशान मकान, 
बच्चे मेरे खाते बर्गर पिज़्ज़ा और पा रहे जाकर विदेश में उच्य शिक्षा, 
हर सदस्य के नाम किया एक मकान, 
फल फूल रहा पूरा खानदान
सड़क का कर दिया काया कल्प, 
मेरे दर पर उतर जाती अब पूरी की पूरी राशन की ट्रक
चलते हैं सब लेकर ए. सी. कार
बढ़ गया है मेरे तोंद का भी आकार, 
मेरे घर की जनता अब ना रही गरीब, 
हड़प के सबकी ज़मीन ना ली डकार, 
अब वादा है अगले पाँच सालों में बचा खुचा है जो वो पूरा होगा, 
सात पीढ़ी के रहने का पुख़्ता इंतिज़ाम होगा,  जनता का काम तमाम होगा..!! 
हम रहे तो अबकी अश्वथामा फिर मरेगा, 
आपके कृपा से जीत का मेरे डंका बजेगा, 
और फिर आगे चल दिये मंत्री जी 
लेकर संदेश मैडम का आ गया था उनका संतरी जी
लगाने लगा नारा जय हो जय हो हमारे मंत्री जी।। 

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey #मंत्री जी

#WForWriters मंत्री जी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile