Find the Latest Status about संघर्षों के साये में इतिहास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संघर्षों के साये में इतिहास.
Radhe Radhe
कह दो ना वो सनम तेरे है तेरे हम दिल के गहराई में बहके बहके कदम जय श्री राधे ©Radhe Radhe दिल के गहराई में,,,
दिल के गहराई में,,,
read moreAbhishek Jha
Unsplash रात के अंधेरे में, बालकनी में खड़े होकर चाय की चुस्की लेते ही चश्मे पे जमे हुए भाप ने मुझसे कहा, "अंधेरा थोड़ा धुंधला ही अच्छा लगता है।" उसकी सुनता, पर इतने में ही रात की ख़ामोशी बोल पड़ी, "अरे, मुझे बाहर क्या ढूंढता है, मैं तो तेरे अंदर भी हूँ।" तो मैंने उससे पूछा, "अच्छा मुझमें,पर मुझमें कहाँ?" तो बोलती है, "जरा दिल की गहराइयों में उतर के तो सुन, ख़ामोशी हूँ, मेरा एक अलग शोर होता है।" मैं ख़ामोशी की बात सुन ही रहा था, इतने में बालकनी से गुजरती ठंडी हवा ने कहा, "अरे, जनाब पहले चाय तो पी लिजिये, वरना इस अंधेरी रात में खामखा मुझपे इल्ज़ाम लग जाएगा।" बस इतने में ही गुजरते हुए वक़्त ने कहा, "बस कीजिए भाईसाहब, फिर लोग दुनिया को दोष देते हैं, जबकी वक़्त तो अकेलापन बर्बाद कर देता है।" ©Abhishek Jha रात के अँधेरे में
रात के अँधेरे में
read moreSatish Kumar Meena
इतिहास गढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प होना और हिम्मत होना बहुत जरुरी है, एक ने हिम्मत से मुकाबला किया और दूसरी तरफ अपनी अस्मिता बचाने के लिए संकल्प के साथ जौहर कर लिया। ©Satish Kumar Meena इतिहास
इतिहास
read morePraveen Jain "पल्लव"
Google पल्लव की डायरी वैश्वीकरण के दौर में भारत को विश्व की धारा से जोड़ा था आमजन भी मुख्यधारा में आये सबकी सम्पन्नता का द्वार खोला था वित्तमंत्री रहे हो या प्रधानमंत्री लोहा अपनी नीतियों का मनवाया था कम बोलते थे पर मनमोहन सिंह ने आर्थिक सम्पन्नता से विश्वपटल पर झंडा भारत का गाड़ा था याद रहेंगे युगों युगों तक गैर राजनीतिक के रूप में प्रधनमंत्री धरोहर इतिहास की कहलायेंगे प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #Manmohan_Singh_Dies धरोहर इतिहास की कहलायेंगे
#Manmohan_Singh_Dies धरोहर इतिहास की कहलायेंगे
read moreAnuradha T Gautam 6280
Unsplash वो मुझे जिंदगी के तौर तरीके सीख रहा था और उसे क्या पता इस जिंदगी की गुरु मां तो मैं ही थी..🖊️ #@2🤦🏻🙆🏻♀️ ©Anuradha T Gautam 6280 जिंदगी के सफर में
जिंदगी के सफर में
read moreनवनीत ठाकुर
दिल के गहरे कोने में जो दर्द छुपाए थे, वो कोई था, जो हर राज़ जानने वाला था। राहों में तन्हाई के साये थे, फिर भी उम्मीदें ज़िंदा थीं, हमें यकीन था, कोई तो हमारा था। ग़मों की धुंध में कभी उसने हंसी दी थी, अब वही शख़्स, हमें छोड़कर जा रहा था। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर दिल के गहरे कोने में जो दर्द छुपाए थे, वो कोई था, जो हर राज़ जानने वाला था। राहों में तन्हाई के साये थे, फिर भी उम्मीदें ज़िंद
#नवनीतठाकुर दिल के गहरे कोने में जो दर्द छुपाए थे, वो कोई था, जो हर राज़ जानने वाला था। राहों में तन्हाई के साये थे, फिर भी उम्मीदें ज़िंद
read moreSatish Kumar Meena
इतिहास गवाह है इतिहास गवाह हैं जब भी किसी ने अहंकार किया है उसका सर्वनाश निश्चित रूप से हुआ ही है। ©Satish Kumar Meena इतिहास गवाह है
इतिहास गवाह है
read more