Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कीचड़ शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कीचड़ शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कीचड़ शायरी.

    PopularLatestVideo

Umang Gangania

" कीचड़ "

एक होती है 
गंदगी। 
जिसे आसान शब्दों में
कीचड़ कहते हैं। 
और उससे भी ज्यादा 
गंदे हैं।
वो लोग। 
जो खुद की बनाई 
उस कीचड़ को। 
किसी दूसरे पर 
फेंकते हैं। 
क्योंकि। 
" किसी पर कीचड़ तुम, 
तब ही डाल सकते हो। 
जब तुम खुद  
उस कीचड़ में धंसे होंगे।"
तो फिर चाहे वो 
कीचड़ 
तुम अपनी 
बातों से फेंको। 
या फिर 
किसी नाली नुमा 
जगह मैं, 
घुसकर  फैको।

©Umang Gangania #कीचड़

Rooh

कीचड़ में कमल

read more
तुम्हारी हथेलियों पर उगता है चाँद
तुम्हारी आँखों के नीचे सितारे रहते हैं
तुम्हारे नाखून पर सूरज चमकता है
और होंठों पर सावन की अदा है

तुम जैसी स्त्रियों को होना चाहिए
किसी मूर्तिकार की सुन्दर प्रतिमा
चित्रकार की कोई जीवंत प्रेरणा
या किसी कवि की हसीन कल्पना 

लेकिन तुम जैसी कोमल स्त्रियाँ 
दिखती है सिर पर ईट ढ़ोते हुए 
हाथ में एक साल का बच्चा लिए 
रेड लाइट पर खिलौने बेचते हुए 

तुम जैसी स्त्रियाँ 'सच' होती हैं
जानती हो ख़ुद को जिंदा रखना 
तुम्हें आता है कीचड़ में खिलना 
तुम पत्थर के दरार से झाँकती 
कोमल जंगली पौधा होती हैं 
जिसे आता है विषमताओं में 
अपना अस्तित्व लिए उग आना कीचड़ में कमल

Keshav pratap Kannaujia

#motivatation कीचड़ से कीचड़ को साफ नहीं किया जा सकता,,,,,,

read more
mute video

#संजीव कुमार

कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं कर सकते विचार HappyMusic

read more
mute video

sanjupandit

चेहरे कीचड़ के #ZeroDiscrimination

read more
तख्ती लगी मकान के बाहर 
भीतर रहता एक अभिनेता है
तख्ती पड़े कौन ये सारा जगत अंधा है 
सुन्दरता देख चकित हैं
 दाग चांद मैं बताएं कौन 
अरे सुंदर तो सूरज भी है 
लेकिन उसकी गर्मी सहन करेगा कौन 
कमल पुष्प प्रिय हैं 
लेकिन उसकी कीचड़ मैं बसेगा कौन

©sanjupandit चेहरे कीचड़ के
#ZeroDiscrimination

vijender singh

लोग अगर कीचड़ उछाले

read more
mute video

कवि मनोज कुमार मंजू

कीचङ उछालने चले...
और खुद...
कीचङ से भी बद्तर हो गए...

©कवि मनोज कुमार मंजू #कीचड़ 
#बुराई 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू 
#MoonShayari

Shashank Rastogi

ना जाने अभी कितने कांटो पे चलना बाकी है
ना अपने जख्मों पे, और कितना नमक सहना बाकी है
चले तो हम भी थे कीचड़ में गुलाब को तलाशने
पर किस्मत को शायद हमारा कीचड़ में बिखरना ज्यादा पसंद आया #जख्म #नासूर #नमक #कीचड़ #कांटे

Anuj Ray

सुना तो है कि कीचड़ .. #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile