Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तारो घड़ियाली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तारो घड़ियाली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तारो घड़ियाली.

    LatestPopularVideo

PRAKHAR SHARMA

घड़ियाली अश्क

read more
 घड़ियाली अश्क

Naveen Pandey

#तारो

read more
तारो को छूने की चाहत किसे नही होती 
और जमी छोडने की साहस किसी को नही होती #तारो

Tarun tilwaliya

तारो #friends

read more
हम तुम्हें इतना प्यार करेगें 
के लोग हमे 
तारो  रखेगो।।।।।।

©Tarun tilwaliya तारो

#friends

Champa Rautela

#Music # तारो #कविता

read more
ख़ामोश सी हूं शायाद मै यहां,
अब भी अहसास है दिल कहीं,
अफ़सोस नहीं की साथ अधूरा रहा,
बस सुकून है की एक साथ जिया,

रातों को तारो का नहीं,
खूबसूरत यादो  का जिक्र रहता है,
भीगी सी शामो में ,
एक  गहरी बारिश का असर बरसता हैं,

©Champa Rautela #Music # तारो

Sonu Rajvanshi

तारो की नुमाइश #विचार

read more
रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है,
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है,
रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं,
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है।

©Sonu Rajvanshi तारो की नुमाइश

Mahendrasinh(Mahi)

तारो की महफिल.... #शायरी

read more
तारो की महेफिल लगी थी उस रात को,
अरसा हो गया इस बात को,
टूटे थे वो मेरे लिए तुजे मांगने के लिए,
तूने मुझे ठुकरा कर उसकी कुर्बानी जाया करदी।

©Mahendrasinh(Mahi) तारो की महफिल....

Gajju Shukla

तारो की खाव्हिश

read more
ये तारे सब जिद पर बैठे हैं
उस चाँद का दीदार करने को।

         Atul शुक्ला तारो की खाव्हिश

imran pathan

# टूटते तारो से .. #कविता #इमरान

read more
अक्सर टूटते तारों से दुआ करते है लोग ...
पर  तारो से बिछड़ने से अंबर तो रो ही पड़ता होगा ना ..!

 किनारे से तो बहता पानी खूबसूरत दिखता है .. 
पर नदी से  किनारा अक्सर छूट जाता होगा ना ...!!

हमसफ़र साथ चलते है तो जिंदगी खूबसूरत लगती है ...
पर अक्सर साथ छूट जाने से रास्ता बदल जाता होगा ना .... 

 तेरी तलाश मे निकलते है अल्फाज़ मेरे दिल से
और तू गुनगुनाये तो ही गीत बनता होगा ना  ...

रुलाने मे सब को मजा कहा आता होगा,
पर रोने से अश्क़ का आँखों से बिछड़ना होता होगा ना...!

जिस्म से रूह का बिछड़ जाना लाश होता होगा ना... 

सब को जल्दी है कि दफ़्नावो इसे 
*ए- अमन*
जल्द हटावो इसे , ऐसा मतलब सबका होता होगा ना ..!!

#इमरान पठाण *अमन* # टूटते तारो से ..

advocate SURAJ PAL SINGH

झिलमिलाते तारो हो ओर ,,,,,,,,, #शायरी

read more

sabi

तारो जैसे ख्वाब #StarsthroughTree #शायरी

read more
तारो जैसे खवाब  
आस्मान मे टिमटिम रहे 
बहुत से तारे, 
उसमे  बहुत से तारे 
ज़िन्दगी से हार कर टूटे।
 तारो के तरह टूटे,
तारो के तरह टुटे
अपने कुछ ख्वाब भी हैं 
पर अब भी उम्मीदे 
चमका  रही हैं ख्वाबे
चमका रही हैं ख्वाबे।। 
सबी तारो जैसे ख्वाब 

#StarsthroughTree
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile