Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कोशिश की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कोशिश की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कोशिश की.

Shruti Rathi

#LockdownWaliDiwali कहीं किसी बाढ़ग्रस्त या भूकंप आए हुए स्थान पर छोटे छोटे पिल्ले फंस गए हैं जो भूखे प्यासे और घायल हैं और मदद के लिए पुकार

read more

Divyanjli Verma

#Thinking सुन्दरकाण्ड का महत्व जब कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से प्रभावित होता है तो उस व्यक्ति के आसपास के लोग मन, कर्

read more
White सुन्दरकाण्ड का महत्व 

जब कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से प्रभावित होता है तो

उस व्यक्ति के आसपास के लोग मन, कर्म, वचन से जो भी बात सोचते है, कार्य करते है, या बात बोलते है।तन,मन, धन से सभी का उद्देश्य केवल उस व्यक्ति को नीचा दिखाना,जलाना या अपमानित करना होता है।अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियां होती है तो घर के सभी सदस्य आपस में एक दूसरे के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार करते है और मन, कर्म, वचन से जो भी बात सोचते है, कार्य करते है, या बात बोलते है। सभी का उद्देश्य केवल आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाना,जलाना या अपमानित करना होता है।ऐसे घर में कभी एकता, सुख, समृद्धि,शांति नहीं रहती है। बाहरी लोगों द्वारा घर में फूट डालने की कोशिश की जाती है। और सफल भी होते है। ऐसे घरों के बच्चे असंस्कारी और आक्रामक प्रवृति के होते है। व्यक्ति और घर के सदस्यों के मन में अजीब सा भय, शंका, तनाव, डर, चिंता बना रहता है। 

ऐसी नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड, भगवद्गीता और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए....

ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः

©Divyanjli Verma #Thinking सुन्दरकाण्ड का महत्व 

जब कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और आसुरी शक्तियों से प्रभावित होता है तो

उस व्यक्ति के आसपास के लोग मन, कर्

Mohan Sardarshahari

कोशिश से केबीसी

read more
White KBC के श्रोताओं में से जिसे
नाम से जानते बासठ प्रतिशत 
मेरा फोटो उसके साथ
वाह! कितनी गजब है बात।
चोबीस में थोड़ी हुई मुलाकात 
पच्चीस के शुरू में छा गया तात
कुछ लोग रूपये की करते बात
असली सोना तो है औकात।
सदा सरल और सादगी को
हमेशा रखता अपने साथ
ब्यूरोक्रेसी से ज्यादा गणित पर
आज भी आजमाता हाथ।
शेर-ओ-शायरी और गजल
टूट पड़े जो मिले पजल(Puzzle)
रहता मिलकर सबके साथ 
नखरे वालों से तंग है हाथ।।

©Mohan Sardarshahari कोशिश से केबीसी

Sheera Singh

#covidindia कोशिश

read more
हालत बत्तर है मेरे तयखाने की
अब हिम्मत नहीं है मुझमें उसको सजाने की

तेरे हुलिए पर यहां सब हस्ते हैं
हद होती है (शीरा ) आंसू बहाने  की

अब दवाइयों से आती है नींद यारों
रस्में खत्म हुई थपथपा कर सुलाने की

मरने के बाद ही आते हैं यहां सब
यही तो रीत है बस इस ज़माने की

ये जो मैं उसको देखकर हस्ता हूं
बस कोशिश ही करता हूं गम छुपाने की

एक मौत ही है जो खत्म कर सकती है
ये मेरी बीमारी उसको सिद्दत से चाहने की

यकीं मानों मैं बहुत थक गया हूं
ये आखरी कोशिश है मेरी उसको मनाने की

©Sheera Singh #covidindia कोशिश

- Arun Aarya

#newday #आंखरी कोशिश

read more
04-02-2025

मेरी रूह मेरी जिश्म से हट जाये ,

मौत आये और मुझसे लिपट जाये !

इक आंखरी कोशिश करनी है उसे पटाने की ,,

अब या तो नाराज़ हो जाये मुझसे या पट जाये..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #newday #आंखरी कोशिश

# ज्यादा जानने समझने की कोशिश में"

read more
White ज्यादा जानने समझने की कोशिश में"

सोच समझ के ज़िन्दगी में 
कभी किसी से प्यार नहीं होता।

ज्यादा जानने समझने की 
कोशिश में, कभी इकरार नहीं होता।

चलते चलते विपरीत दिशा 
में ,राहों के मोड़ बदल जाते हैं, 
रह जाता है मलाल दिल में 
साथ चलने का, सौभाग्य नहीं होता।

 Anuj Kumar heyay kshatriy

© # ज्यादा जानने समझने की कोशिश में"

RUPESH Kr SINHA

कोशिश गिराने की

read more
................................

©RUPESH Kr SINHA कोशिश गिराने की

theABHAYSINGH_BIPIN

#Mountains लम्हा-लम्हा जीने की कोशिश की मैंने, टूटे ख्वाबों को सजाने की कोशिश की मैंने। जो खो गया था ज़र्रे-ज़र्रे में कहीं, उसे फिर से पान

read more
लम्हा-लम्हा जीने की कोशिश की मैंने,
टूटे ख्वाबों को सजाने की कोशिश की मैंने।
जो खो गया था ज़र्रे-ज़र्रे में कहीं,
उसे फिर से पाने की कोशिश की मैंने।

बिखरे तिनकों को संभालकर जोड़ा,
हर हंसी को लौटाने की कोशिश की मैंने।
पल-पल में छुपी हर खुशी को महसूस कर,
मुस्कुराहटें जगाने की कोशिश की मैंने।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Mountains 
लम्हा-लम्हा जीने की कोशिश की मैंने,
टूटे ख्वाबों को सजाने की कोशिश की मैंने।
जो खो गया था ज़र्रे-ज़र्रे में कहीं,
उसे फिर से पान

Parasram Arora

#Book यथार्थ कोशिश

read more
Unsplash अगर आदमी ने
 क़ी  होती यथार्थ कोशिश  
परमात्मा को खोजने की

तों निश्चित ही 
आदमी ने  परमात्मा को 
अब तक पा लिया होता

©Parasram Arora #Book यथार्थ कोशिश

BALICHOWKI शेटाधार दर्शन LIVE

छोटी सी कोशिश

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile