Nojoto: Largest Storytelling Platform

New श्रीदेवी लाइफ स्टोरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about श्रीदेवी लाइफ स्टोरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, श्रीदेवी लाइफ स्टोरी.

Ranjan Kumar

#love_shayari लव स्टोरी लव स्टोरी

read more
White रंजन की एक तरफ़ा मोहब्बत

रंजन एक साधारण लड़का था, जो एक छोटे से शहर में अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसका दिल हमेशा धड़कता था, लेकिन यह धड़कन किसी और के लिए नहीं, बल्कि उसकी क्लासमेट, नीतू के लिए थी। नीतू एक सुंदर और होशियार लड़की थी, जिसकी मुस्कान रंजन के दिल को हर बार चुराती थी।

रंजन और नीतू एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, लेकिन दोनों के बीच कभी भी ज्यादा बात नहीं होती थी। रंजन हमेशा नीतू को दूर से देखता था, उसके आसपास होते हुए भी अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं बदल पाता था। वह जानता था कि नीतू का दिल किसी और के पास था, और वह खुद को उस रिश्ते में कभी भी नहीं देखता था।

रंजन के दोस्तों को उसकी नीतू के लिए मोहब्बत के बारे में पहले ही पता था, लेकिन रंजन कभी किसी से इस बारे में नहीं बात करता था। वह नीतू से कभी अपनी भावनाओं का इज़हार नहीं कर पाया, क्योंकि वह जानता था कि इसका कोई फायदा नहीं होगा।

एक दिन कॉलेज के कैंटीन में नीतू को देखकर रंजन ने हिम्मत जुटाई और उसके पास जाकर बातचीत करने की कोशिश की। वह थोड़ी घबराया हुआ था, लेकिन उसके दिल में एक उम्मीद थी। नीतू ने मुस्कुराकर उसे देखा और हल्की सी बात की। रंजन का दिल खुशी से झूम उठा, लेकिन उसकी ख़ुशी कुछ समय के लिए ही थी। नीतू के पास कोई समय नहीं था, और वह जल्दी से चली गई।

रंजन वापस अपने कमरे में गया और खिड़की से बाहर देखता रहा। उसे समझ में आ गया कि मोहब्बत कभी कभी एक तरफ़ा होती है, और उसे भी यह स्वीकार करना पड़ा कि उसकी मोहब्बत कभी नीतू की तरफ़ से नहीं लौटेगी। फिर भी, रंजन अपने दिल में नीतू के लिए एक ख़ास जगह बनाए रखता है, और उसे यही विश्वास है कि कहीं न कहीं, कोई और उसे समझेगा और उसका प्यार सच्चा होगा।

रंजन का यह एक तरफ़ा प्यार शायद कभी नीतू के दिल में जगह नहीं बना सका, लेकिन उसने अपने दिल में सच्ची मोहब्बत को हमेशा के लिए समेट लिया था।

©Ranjan Kumar #love_shayari  लव स्टोरी लव स्टोरी

Akshay Maskar

#sad_dp लाइफ कोट्स लाइफ कोट्स

read more
White कर्ज़ उतर जाता हैं
 एहसान नहीं उतरता..!

©Akshay Maskar #sad_dp  लाइफ कोट्स लाइफ कोट्स

Rahul Kumar

#saath #ad_quotes शायरी लव स्टोरी लव स्टोरी लव स्टोरी

read more

पूर्वार्थ

#लाइफ

read more
White Hey...!!

Listen.. !!

जिंदगी में कितने भी प्यारे रास्ते से बापस जाना पड़े पर ,,
कभी अफसोस मत करना !
साइकोलॉजी कहती है के जब आप सच में किसी की care या प्रेम करते है तो उसके मूड का सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है...!
इंसानी फितरत है जो अच्छी बातें है उन्हे जल्द भूल जायेगा और जो बाते दिल दुखाती है वो भुलाए नहीं भूलती।बार बार याद आके सब खराब कर देती है..!
वो बाते हमे खुद को positive रखने ,किसी से कोई गुस्सा, नाराजगी न रखने की उम्मीदों पर पानी फेर देती है।और हम न चाह के भी अपने ही जख्मों को कुरेदते रहते है ,जबकि पता है जख्मों को कुरेदने से घाव भरा नहीं करते...!
मै कभी इतना बेचैन होता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं जी रहा हूं या मर रहा हूं…..!
मै खयालों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि पागल हूं या ठीक हूं …..!
मैं सपनों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि मैं सोया हूं या जगा हुआ हूं……!
मै कभी कभी विचारों में इतना खो जाता हूं कि मैं भूल जाता हूं कि  सच में कुछ कर रहा हूं या यह झूठ हैं……!
मै कर्म में इतना खो जाता हूं कि मुझे पता नहीं चलता है कि कर्म मै कर रहा हूं या ईश्वर कर रहा हैं…!
मै भविष्य में इतना चल जाता हूं कि मुझे पता ही नहीं चलता है कि समय क्या है…..?
2 तरह के लोग जीवन को कभी पूरी तरह जी नहीं पाते हैं…..!
एक वह , जिसे लगता हैं मेहनत करना काफी tuff चीज हैं , और दूसरा वह , जिसे लगता हैं मस्तिष्क को entertain या खुश रखना ही जीवन है…..!
जीवन न तो फूलों की गुलदस्ता है और न ही कांटों के रास्ते हैं….!
बिना मेहनत के किसी भी चीजों में खुशी नहीं मिलती है, मतलब किसी भी चीज में….!

©पूर्वार्थ #लाइफ

Royal Anayel Queen

#sad_quotes लव स्टोरी लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी

read more
White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 16)

" बाकी लड़कियों का तो नहीं पता हां पर तुम पर तो मैंने ट्राई बहुत किया और रही बात मेरे स्मार्ट होने की तो वो तो मैं बचपन से हूं। हां तुम्हारे बारे में कहा जा सकता है कि तुम बड़ी हो कर बहुत खूबसूरत हो गई हो वरना तुम तो बचपन में मोटी भैंस हुआ करती थी। " विराज मज़ाक करते हुए कहता है।
" विराज बाज़ आ जाओ वरना बहुत मार खाओगे। " शाल्या विराज को पीटते हुए कहती है।
शाल्या दरवाज़े की बेल बजाती है।

©Royal Anayel Queen #sad_quotes  लव स्टोरी लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी

Manishbamniya

#library लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी

read more
Unsplash Dil ke rishte bhi kismat Se milte hai

©Manishbamniya #library  लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी

Manzoor Alam Dehalvi

#लाइफ

read more
Unsplash किसी को पा लेना ही जिंदगी नहीं है,
उसके साथ रिश्ते निभा लेना जिंदगी है।














,

©Manzoor Alam Dehalvi #लाइफ

Saurabh singer

खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी

read more

Manzoor Alam Dehalvi

#लाइफ

read more
दूसरों से खुद का तुलना मत करो,
बल्कि खुद  ऐसा बनो कि 

कोई आपसे तुलना ना कर सकें।















,

©Manzoor Alam Dehalvi #लाइफ

mishi

#स्टोरी #mishi # लव स्टोरीvirel #नोवेल

read more
White सूनसान सड़क पर एक लड़की शादी का जोड़ा 
पहने हुए बेतहाशा भागी जा रही थी। 
उसके पीछे कुछ गुंडे भाग रहे थे।
 वो गुंडे तकरीबन 5 थे। 
वो गुंडे काफ़ी ताकतवर और खुखार लग रहे थे।
 वो लड़की भागते भागते एक बड़े से मैरेज हॉल के सामने पहुंच जाती है। ...

उस बड़े से मैरेज हॉल के सामने कई लक्जरियस गाड़ियां लगी हुई थीं। 
उस हॉल की देखने से लग रहा था कि वहा पर किसी की शादी होने वाली है।....

वो भी शादी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि 
बिल्कुल किसी राजा महाराजाओं वाली शादी। 
वो लड़की भागते हुए सीधे उस हॉल में पीछे के रास्ते से 
किसी तरह छुपते छुपाते हुए घुस जाती है।....

अंदर हॉल में पहुंच कर वो एक रुम मे पहुंच जाती है 
और दरवाजा बंद करके चैन की सांस लेती हैं 
और फिर वही दरवाज़े से टिक कर बैठ जाती है।

थोड़ी ही देर में उसे कुछ औरतों के आने की आवाजे सुनाई देने लगती हैं,
 जिससे वो बेहद ही घबरा जाती है।।

©mishi #स्टोरी #mishi #  लव स्टोरी#virel #नोवेल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile