Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आयशा शेख Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आयशा शेख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आयशा शेख.

    PopularLatestVideo

Silochna

शेख शेख #विचार

read more
mute video

Neha Bhargava (karishma)

#आयशा

read more
जीना था, आगे बढ़ना था.
इन मुश्किलों से यू न डरना था..
जज़्बात जो ना समझ पाया..
आखिर क्यों..
उसके लिए जिन्दगी को दांव पर लगाया
माना मुश्किल तेरी बड़ी थी
पर इतना भी क्यों तू डरी थी
एक तरफा इश्क में..
अपनो के साथ तो खड़ी थी
ये नही कहती,तू गलत थी
मानती हूं, मौत..तेरे लिए जीवन से सरल थी
जिसके लिए तेरे आंसू की कीमत ना थी
उसके लिए तेरे दिल में इतनी तड़प थी..
एक बार आगे बडकर तो देखती
जिंदगी से लड़कर तो देखती
अपनी के लिए जीकर तो देखती
मौत.. मुश्किलों का हल नहीं होता
चले जाते हैं हम तो छोड़कर
मगर मां बाप का गम कम नहीं होता
जिंदगी की सूरत एक नहीं होती
हर शक्श की नियत नेक नहीं होती..

©Neha Bhargava (karishma) #आयशा

nensi gangele

#आयशा sucide case nojoto poetry #justice or आयशा #standAlone

read more
छोटी सी ज़िन्दगी में बड़े से ख़्वाब थे मेरे 
लड़की कमज़ोर नहीं , मज़बूत थी में 

बस ज़रा सी मेरी ही गलती थी , हद से 
ज्यादा अहमियत मैने ही उसे दे कर रखी थी

अपने सपनों को सब्र देकर, उसके सपनों
को अपनी आंखों से देखने की चाह थी मेरी,

में कमज़ोर नहीं थी , पर कदम से कदम मिलाकर 
चलने की कसमें वादे निभा रहीं थीं 

जज़्बात मेरे सस्ते नहीं थे, पर रिश्तों की अहमियत 
मेरे लिए आस्था थी, पर शायद उस इंसान पर जज़्बात 

लुटा दिए थे,जो इसके काबिल नहीं था ,
कहना चाहा था, रहनुमा जिसे वहीं मेरा गुनहगार था

औरत को कमज़ोर कहने वाला, वह खुद छोटी
सोच का गुलाम था,पर अपमान की झंकार मेरे कानो में थी
बार बार अस्तित्व पर पड़ी चोट ने मुझे तोड़ दिया 
जिंदगी मेरी बदतर अपनो ने की थी, सिसकियां भी

मेरी मेरे कानों में शोर सी थी , हा मैने अपनी ज़िंदगी
की ज्योति साबरमती में बुझादी, हार चुकी हूं अब ,

जाते जाते इक बात जरूर कहुगी , प्यार दो तरफा कर
लेना इक तरफा कभी नहीं ,ताकि फिर कोई आयशा 

अपने ही हाथों ,अपनी ही ज्योति बुझाने की मजबूर ना हो

©nensi gangele #आयशा sucide case
#nojoto poetry
#justice or आयशा

#standAlone

Mahesh Lokhande

फातिमा शेख #poem

read more
फातिमा शेख
देशामधली पहिली मुस्लीम
शिक्षिका फातिमाताई
ज्ञानदानाचे कार्य केले
 सोबत सावित्रीबाई

घरामध्ये आश्रय दिला
उस्मानभाई थोर
जोतिबांच्या कार्याला
दिली साथ आधार

 अडचणींना न घाबरता
लढले सत्यासाठी
फातिमाताई सावित्रीमाई
उस्मानभाई जोतीबांना
प्रणाम कोटी कोटी

कवी-महेश लोखंडेसर 9604908854 फातिमा शेख

Kumar Lawkush

शेख इब्राहिम #शायरी

read more
अब तो घबरा के ये कहते हैं कि मर जाएँगे 
मर के भी चैन न पाया तो किधर जाएँगे 

तुम ने ठहराई अगर ग़ैर के घर जाने की 
तो इरादे यहाँ कुछ और ठहर जाएँगे शेख इब्राहिम

Shaikh Shabbir

शब्बीर शेख #समाज

read more
खुशी क्या होती है इस पेड़ से पूछो 
जब तक इसके पास हरियाली थी
तब तक ये भी हरा भरा था 
आज देखो सुख कर जमीन का बोझ
बना पड़ा है इस पेड़ से हमे एक बात 
मालूम पड़ती है 
जिंदगी में हर इंसान से मोहब्बत करो 
सबसे मिलते जुलते रहो
आप अगर किसी को रोज कोसेंगे क्या पता वो भी अंदर से टूट जाए और आपको पता तक ना चले 
जब तक वो पेड़ हरा था अपने आस पास को हरियालियो से भरा पड़ा था 
वैसे ही जिस इंसान से आप मोहब्बत करते हो उसे मत कोसो क्या पता कभी वो भी आपको छोड़ जाए 
इसलिए हर इंसा की कद्र करनी चाहिए

©Shaikh Shabbir शब्बीर शेख

Amjad✍️

शेख परिवार हैं... !!!

read more
!! शेख परिवार !!

ना हम कोई हस्ती हैं
ना हम कोई बस्ती हैं
यहाँ अपनों के बिच बहोत ही मस्ती हैं
ये शेख परिवार हैं

यहाँ लड़ाई के बाद भी फ़ौरन मिल जाते हैं
बहोत नही थोड़े से बस राज खुल जाते हैं
कुछ का तो आवाजो का हाहाकार हैं
ये शेख परिवार हैं

यहाँ आपस मे मोहब्बत हैं
ये तो असर सोहबत हैं
पैसों की तंगी आ जाये
तो यहाँ चाचा वो का हाहाकार हैं
ये शेख परिवार हैं

यहाँ दूसरों का मजाक उड़ाया जाता हैं
थोडा नही बहोत हसाया जाता हैं
अपनों के बिच यहाँ अपने रहते हैं
यहाँ सब बाते बस चिल्लाकर करते हैं
ये शेख परिवार हैं

यहाँ कुछ लोग पढ़ाई मे कम हैं
अफसोस से कभी,आँखे ना नम हैं
ना यहाँ कुछ के इंग्लिश मे दम हैं 
कुछ के तो अलग ही रंग हैं
ये शेख परिवार हैं

कोई यूट्यूब मे गुम हैं
कोई लिखने मे गूंग हैं
किसी के कमाने मे दम हैं
दूर रहते हैं लेकीन हमेशा संग हैं
ये शेख परिवार है

यहाँ आधे तो लूडो के शौक़ीन
कोई शो पीस बनाने मे रंगीन
कोई एक्टिंग मे जैकलीन
कोई मोबाइल मे हर दिन
ये शेख परिवार हैं

यहाँ बड़ो की जो आवाज हैं 
मानो शेर की दहाड़ हैं
पास उनके पैसा हो तो खुशी के रंग हैं
ना हो तो फिर घर पर एक नई जंग हैं
ये बडा मज़ाकिया परिवार हैं
ये शेख परिवार हैं.
                                                      writer's by heart✍🏻
                                                    amjad शेख परिवार हैं... !!!

इरफान शेख

इरफान शेख 😎

read more
मुस्कुराने की आदत डालिये साहब😀
क्योंकि दुनिया मे रुलाने😥वालो की कमी नही है इरफान शेख 😎

नवाज शेख

नवाज शेख किलारी #मराठीसंस्कृति

read more
mute video

Sachin Sugam

जिंदगी का शेख #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile