Nojoto: Largest Storytelling Platform

New meaning of बुढापा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about meaning of बुढापा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, meaning of बुढापा.

    LatestPopularVideo

Durga Banwasi Shiwakoti

Akanksha Srivastava

बुढापा #विचार

read more
जब तक चमड़ी मजबूत है 
तब तक घर मे इज्ज़त है,
वरना बुढ़ापे में तो लोग अक्सर 
आपको मंदबुद्धि ही समझते है! बुढापा

Lucky Rai

सब परिंदे उड़ गए हैं..., धीरे धीरे छोड़ कर,

बागबां अब है अकेला उम्र के इस मोड़ पर... #बुढापा

Praveen Sharma

बुढापा

read more
जब उम्र 65 की हो जायेगी 
सैंट की बजाय आयोडेक्स की खुशबू आएगी 
कहता हूँ अभी भी मिल लो जिस किसी को चाह है 
यह घड़ियां पलटकर नहीं आएँगी बुढापा

Vikram Rawat

सुनील चर्चित

ना बेटा निहाल करेगा,
ना ही बेटी निहाल करेगी,
बीबी से बना कर रखे बुढ़ापे में
वही देखभाल करेगी।
🙏🙏 #बुढापा...

Sunil Thapa

बुढापा 
यह उमर भी अजीब है
ना सच कहने की
 ना ही झुठ कहने की 
बस अगर कुछ है 
तो 
तजुर्रबा बया करने की #बुढापा

Sunita Shanoo

बुढापा

read more
बुढापा

अपनों की आंख का आंसू बने
या किरकिरी बन जाएं किसी आंख की
दिल पर बोझ हो हमारे होने का
या कोई फर्क न पड़ता हो किसी को
होने न होने का
जब किसी भी काम न आएं
न देख पाएं सही से न सुन पाएं 
चुपचाप पडे़-पडे़ भी अघाए हम
घुट घुटकर जीने से बेहतर है
कहीं दूर निकल जाएं 
कि नज़र भी न आएं हम
हां सही सोचते हो
अच्छा होगा मर ही जाए हम...। बुढापा

PALLAVI MISHRA

बुढापा

read more

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

जवानी में बुढापे के लिये कुछ लिख रहा हूँ,
बुढापा देख उनका, आज फिर कुछ कह रहा हूँ,

जो होते थे शहंशाह यूँ, कभी अपनी जवानी में, 
नैन उनके भिगे मुझको दिखे थे आज पानी में.

कदम जिनके बने पथ उन हजारों के लिये,
हुवे लाचार क्यूँ  अब लडखडाने के लिये,

जुँबा जो थी बुलंदी पर अडिग थे फैसलों पर,
न जाने क्यूँ  सिसकती हैं जरा से फासलों पर.

कभी होते खडे जो दूसरों के वास्ते ,
वही लाचार हैं अब देखने को रास्ते.

विधाता का ये कैसा खेल कैसा चक्र है,
बिना तेरे मुझे इस जिंदगी पे फक्र है. #बुढापा#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile