Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मृत्यु की पीड़ा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मृत्यु की पीड़ा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मृत्यु की पीड़ा.

Death_Lover

Unsplash चंद दराज़ों से वो हरदम झाँकता है,
अन्दर या बाहर वो हरदम यही भाँपता है
मिट रहा है कतरा-कतरा अस्त्तित्व सभी का,
फिर भी हर इंसा ज़िन्दगी यूँ ही क्यों काटता है॥

"हिमांश" ये ज़िन्दगी अब यूँ ही बसर नहीं होगी....

©Death_Lover #traveling #ज़िन्दगी #मौत #अस्त्तित्व #शास्वत #जीवन #मृत्यु

Death_Lover

Unsplash किसी ने क्या खूब कहा है "हिमांश" कि ये दुनिया रहने के लिए नहीं है,
सिर्फ़ आने-जाने के लिए बनी है "मेरे अभागों"॥

©Death_Lover #snow #शाश्वत #दुनिया #जीवन #मृत्यु

TARUN KUMAR VIMAL

#sad_quotes अगर आप #जीवन मे #इन्वेस्ट करते हो, तो #मृत्यु उसका #रिटर्न्स है life #tarunkumarvimal #tarun_kumar_vimal quotes on life

read more
White अगर आप जीवन मे इन्वेस्ट करते हो, तो मृत्यु उसका रिटर्न्स है

©TARUN KUMAR VIMAL #sad_quotes अगर आप #जीवन मे #इन्वेस्ट करते हो, तो #मृत्यु उसका #रिटर्न्स है #life #tarunkumarvimal #tarun_kumar_vimal  quotes on life

नवनीत ठाकुर

#मरण नहीं है अंत, ये तो एक नई है शुरुआत, जिसमें रूह का मिलन, उस परम से है मुलाकात। मृत्यु नहीं है खात्मा, बस रूप बदलने की है बात, उसके दर प

read more

CalmKrishna

#जीवन #मृत्यु #लोग motivational quotes in hindi life quotes in hindi quotes on life quotes inspirational quotes

read more
White ....__________

©CalmKrishna #जीवन #मृत्यु #लोग 
 
 motivational quotes in hindi life quotes in hindi quotes on life quotes inspirational quotes

Parasram Arora

मृत्यु

read more
White मृत्यु  को देखने का 
मुझे अवसर 
कभी मिला नहीं.

क्योकि आज तक 
उसे नज़दीक से मैंने 
देखा ही नहीं

©Parasram Arora मृत्यु

Shashi Bhushan Mishra

#प्रभु पीड़ा सबकी हरते हैं#

read more
बचने की कोशिश करते हैं,
सेवा  से  कितना  डरते  हैं,

हरियाली रहती ना क़ायम,
खिले फूल निश्चित झरते हैं,

आसमान  में  उड़ने  वाले,
पांव  जमीं पर ही धरते हैं,

एक समय ठुकराए आकर,
जीवन भर जिस पे मरते हैं,

पछ्तावा रह जाता केवल,
आंखों  में  आसूं  भरते  हैं,

बुरे वक़्त में  लाचारी वश,
हालातों से  ख़ुद  लड़ते हैं,

'गुंजन' राम भरोसे जीवन,
प्रभु पीड़ा  सबकी हरते हैं,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       प्रयागराज उ०प्र०

©Shashi Bhushan Mishra #प्रभु पीड़ा सबकी हरते हैं#

Premofficial7171

मौन मृत्यु और मैं

read more

Premofficial7171

मौन मृत्यु और मैं

read more

SumitGaurav2005

White अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के उपलक्ष में मेरी रचना  " एक पुरुष की पीड़ा "

बिना कोई दहेज लिए भी वो शादी करता है। माँ बाप की पसंद को भी  दिल से अपनाता है।
अधिकांश ढूंढती सरकारी नौकर या धनाढ्य, पुरुष तो अनपढ़ स्त्री को भी अपनाता है।-1

कहने को तो मर्द बहुत ताकतवर होता है। पर उससे बड़ा कमज़ोर कोई नहीं होता है।
कानून भी बने हैं सारे नारी की सुरक्षा के लिए, मर्दों की कोई सुनने वाला कहाँ होता है।-2

जीवन भर अपने परिवार के लिए कमाता है। जोड़कर जमा पूंजी आशियाना बनाता है।
उसके धन को देता कानून स्त्री धन का दर्जा, उसके हिस्से में तो केवल सन्नाटा आता है।-3

बेकसूर होते हुए भी कसूरवार कहलाता है। निष्कपट होते हुए भी गुनहगार साबित होता है।
परिवार की खुशियों के लिये करता है सब, बदले में कहाँ उनसे उतना सम्मान पाता है।-4

पुरुष की पीड़ा को पुरुष ही समझ सकता है। है कोई ऐसा जो इन्हें इंसाफ दिला सकता है।
या यूँ ही जीना पड़ेगा पुरुषों को घुट घुट कर,  ये सोचकर मेरा मन बहुत घबराता है।-5

पुरुष होना भी आसान कहाँ होता है। हर रोज़ हर पल बहुत सहना होता है।
दिखा नहीं सकते अपने आंसुओं को, बस लोगों से छुप कर ही रोना होता है!-6

महिलाओं का सम्मान करना होता है। उनका हर कहा हमें तो मानना होता है।
कोई हम पुरुषों से भी तो पूछ ले साहब, हमारे दिल में भी कुछ अरमान होता है!-7

पुरुष भी बेवफाई का शिकार होता है। दिल टूटने पर पुरुष को भी दर्द होता है।
भावनाओं को हमारी समझने के बजाय, पुरुष ही हर बार घृणा का पात्र होता है!-8

अंत में मैं इतना ही कहना चाहूँगा कि सिर्फ औरत शोषित नहीं होती है, 
मर्द भी शोषित होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि
 वो किसी से  कुछ नहीं कहता है!-9
स्वरचित एवं मौलिक रचना #sumitkikalamse 
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत 💔

©SumitGaurav2005 #sad_quotes 
पुरुष  की  पीड़ा #international_mens_day #internationalmensday 
#BreakUp #Broken  #brolenheart #Divorce #सुमितमानधनागौरव
 #sumi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile