Find the Best international_mens_day Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove one international, love never fails international, international love lyrics, international love, international day for preventing the exploitation of the environment in war and armed conflict,
SumitGaurav2005
White अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के उपलक्ष में मेरी रचना " एक पुरुष की पीड़ा " बिना कोई दहेज लिए भी वो शादी करता है। माँ बाप की पसंद को भी दिल से अपनाता है। अधिकांश ढूंढती सरकारी नौकर या धनाढ्य, पुरुष तो अनपढ़ स्त्री को भी अपनाता है।-1 कहने को तो मर्द बहुत ताकतवर होता है। पर उससे बड़ा कमज़ोर कोई नहीं होता है। कानून भी बने हैं सारे नारी की सुरक्षा के लिए, मर्दों की कोई सुनने वाला कहाँ होता है।-2 जीवन भर अपने परिवार के लिए कमाता है। जोड़कर जमा पूंजी आशियाना बनाता है। उसके धन को देता कानून स्त्री धन का दर्जा, उसके हिस्से में तो केवल सन्नाटा आता है।-3 बेकसूर होते हुए भी कसूरवार कहलाता है। निष्कपट होते हुए भी गुनहगार साबित होता है। परिवार की खुशियों के लिये करता है सब, बदले में कहाँ उनसे उतना सम्मान पाता है।-4 पुरुष की पीड़ा को पुरुष ही समझ सकता है। है कोई ऐसा जो इन्हें इंसाफ दिला सकता है। या यूँ ही जीना पड़ेगा पुरुषों को घुट घुट कर, ये सोचकर मेरा मन बहुत घबराता है।-5 पुरुष होना भी आसान कहाँ होता है। हर रोज़ हर पल बहुत सहना होता है। दिखा नहीं सकते अपने आंसुओं को, बस लोगों से छुप कर ही रोना होता है!-6 महिलाओं का सम्मान करना होता है। उनका हर कहा हमें तो मानना होता है। कोई हम पुरुषों से भी तो पूछ ले साहब, हमारे दिल में भी कुछ अरमान होता है!-7 पुरुष भी बेवफाई का शिकार होता है। दिल टूटने पर पुरुष को भी दर्द होता है। भावनाओं को हमारी समझने के बजाय, पुरुष ही हर बार घृणा का पात्र होता है!-8 अंत में मैं इतना ही कहना चाहूँगा कि सिर्फ औरत शोषित नहीं होती है, मर्द भी शोषित होता है, फर्क सिर्फ इतना है कि वो किसी से कुछ नहीं कहता है!-9 स्वरचित एवं मौलिक रचना #sumitkikalamse ✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत 💔 ©SumitGaurav2005 #sad_quotes पुरुष की पीड़ा #international_mens_day #internationalmensday #BreakUp #Broken #brolenheart #Divorce #सुमितमानधनागौरव #sumitkikalamse sad quotes about life and pain shayari sad sad quotes sad status sad status in hindi
#sad_quotes पुरुष की पीड़ा #international_mens_day #internationalmensday #BreakUp #Broken #brolenheart #Divorce #सुमितमानधनागौरव #sumitkikalamse sad quotes about life and pain shayari sad sad quotes sad status sad status in hindi
read moreGAYATRI AHIRWAR (pakhi)
"आप साथ चल रहे है तो सफर खूबसूरत हैं, जो आप साथ नहीं तो हमारा हर सफर अधूरा हैं।" ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi) #kuchapnasa.... #international_mens_day
#kuchapnasa.... #international_mens_day
read morePawan Shah
हर स्त्री में एक पुरुष होता हैं और हर पुरुष में एक स्त्री..... लेकिन इस समाज में स्त्री का पुरुष उसे स्वाभिमानी बनाता हैं और पुरुष की स्त्री उसे कमज़ोर..... कभी कभी सब सह लेना ज़रूरी होता हैं लेकिन कभी कभी सब कह देना भी ज़रूरी होता हैं।। International Men's Day ©Pawan Shah #sunrisesunset #Men #international_mens_day #Love #equality #Suicide #Nojoto #Hindi #poem
#sunrisesunset #Men #international_mens_day Love #equality #Suicide #Hindi #poem
read moreAbhishek Mishra
मर्द की सिर्फ पैदा होने की खुशी मनाई जाती है बाकी उसकी तमाम ज़िंदगी औरत की खिदमत में गुजर जाती है। फिर चाहे वो मां का ख्याल रखना हो, बहन का दहेज जुगाड़ करना हो, बीवी के खर्चे या फिर बेटी की परवरिश। #International_mens_day ©Abhishek Mishra #Flower #Life_experience #Life #Success #Like
#Flower #Life_experience Life #Success #Like
read moreSethi Ji
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ ❣️ International Mens Day ❣️ ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ एक मर्द अपने जज़्बातों को , अपने दिल में रखता है उसको भी प्यार में , खोने का दर्द होता हैं कभी कभी अकेले में , वोह भी रोता है फिर भी किसी के सामने , कुछ नहीं बोलता हैं भरी महफ़िल में , सबके साथ मुस्कराता है वोह भी खुद को , अंदर से अकेला पाता हैं जितना हो सके अपने काम में व्यस्त रहता है क्योंकि वोह भी दिल टूटने का दर्द समझता हैं अक्सर खुद को तन्हा करके अपने जज़्बात लिखता है महसूस कर उन अल्फाजों को आगे बढ़ने का हौसला सीखता हैं ©Sethi Ji 🌺 Happy International Men's Day 🌺 मेरे दोस्तों आज के दिन मैं अपनी बात बताता हूं
🌺 Happy International Men's Day 🌺 मेरे दोस्तों आज के दिन मैं अपनी बात बताता हूं
read moreGunja Agarwal
मर्द वो किसी से कम नहीं होता, ऐसा नहीं है कि उसे कोई गम नहीं होता। तोड़ दे कोई उसे, इतना किसी में दम नहीं होता। पिता से बड़ा बेटी, का कोई हमदम नहीं होता। भाई-बहन का प्यार से, उतना ही रहता है उम्र भर। ज्यादा या कम नहीं होता। ज्यादा या कम नहीं होता। किसी से कम नहीं होता, ऐसा नहीं है कि उसे कोई गम नहीं होता। ©Gunja Agarwal #international_mens_day Priyanka Modi
#international_mens_day Priyanka Modi
read moreRam Prakash Singh
अभी ख़्वाबों का मंजर टूटा ही कहाँ था, कि जीना पड़ा गैर-ख़्वाहिशों के लिये।। ©Ram Prakash Singh #international_mens_day #international_womens_day #mukhota #Love #Hindi #Man #kahani
#international_mens_day #international_womens_day #mukhota Love #Hindi #Man #kahani
read more