Nojoto: Largest Storytelling Platform

New १९९८ का हिन्दू कैलेंडर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about १९९८ का हिन्दू कैलेंडर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, १९९८ का हिन्दू कैलेंडर.

    PopularLatestVideo

Sweet Emotions

यादो का तेरी कैलेंडर बदल गया #कविता

read more
तुझे नफरत थी मुझ से में तुझ से मोहब्बत बेइंतहा कर गया...
तू ना बदली में ना बदला यादो का सिर्फ तेरी कैलेंडर बदल गया....
जुगनुओं ने पता मुझे एक चाँद का दिया ...
अब पता चला कि तेरा घर बदल गया.... यादो का तेरी कैलेंडर बदल गया

Bhairav

🧾 कैलेंडर🧾
हमेशा तारीख को,
बदलता है...
पर
एक दिन ऐसी तारीख भी आती है की,
जो कैलेंडर को ही बदल
 देती है...🧾
 "इसलिये"
सब्र रखे वक़्त
 हर किसी का आता है...⌚
  💐🤝🏻💐
 राधे-राधे #कैलेंडर

Vikas Dhaundiyal

 #कैलेंडर

Amit nayan

Book quotes कैलेंडर हमेशा तारिक बदलती है,
पर एक तारिक ऐसा भी आता है,

जो कैलेंडर ही बदल देती है।। #कैलेंडर

pramod malakar

तु हिन्दू है नाम का .....

read more
तू हिंदू है नाम का
###########
झारखंड में शाहरुख , दिल्ली में अमानत ,
हिंदुओं तुम सोचो , बेटियां कैसे रहेगी सलामत ।।
तुम भाईचारा निभाते रहो , बेटियों पर ढ़ाता रहे वह कयामत ।
कोई पेट्रोल से जिंदा जलाए , कोई चाकू मार बेटियों को तड़पाए ,
कोई हलाला करवाए , तुझे कौन समझाए ।
गुरूर है तुझे  इतना , कि शर्म  नहीं  आए।।
जमाना आ रहा है इस्लाम का , 
तुझे फर्क नहीं , सच के पैगाम का ।
तू हिंदू है नाम का , नहीं कोई काम का ।।
सर पर सेकूलर का नशा है , दिमाग राजनीति में फंसा है ,
भविष्य की नहीं है चिंता , मन में  वर्तमान बसा है ।
लालची है तू , तुझ पर सारा दुनिया हंसा है ।।
कुरान में जो लिखा है , सो लिखा है ,
गीता    और   रामायण    से , तुमने   क्या    सीखा    है ।
पढ़   लो   पैगाम   श्री   कृष्ण   का , थोड़ा   तीखा   है ।।
जो  लड़ता  है वह धर्मी है , जो  सहता है  वह  अधर्मी है,
अपने  धर्म  से  जिसे प्यार    नहीं , वह   निच   कर्मी  है।
अपना कमी दूसरों पर थोपते रहो , यह बहुत बेशर्मी है ।।
हिन्दू     हो , घर   में   मुंह    छुपाते   हो    तुम ,
देखकर  आंखों से डर  कर भाग  जाते हो तुम ।
लड़ नहीं सकते , खाली हल्ला मचाते हो तुम ।।
तुम्हारा    दिमाग    है , इस्लाम    की   कैद   में ,
कब      सुधरोगे , कब       मिलेगी    जमानत ।
झारखंड   में   शाहरुख , दिल्ली   में   अमानत ,
हिंदुओं तुम सोचो बेटियां कैसे रहेगी सलामत ।।
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
प्रमोद मालाकार की कलम से
-------------------------------

©pramod malakar #तु हिन्दू है नाम का .....

जीtendra

कैलेंडर बदल जाने से कुछ नहीं बदलता,
मैं कल भी मुंतजिर था और आज भी हूं... #मुंतजिर #कैलेंडर

Bittu jha shandilya

कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है, पर एक दिन ऐसी तारीख  भी आती है जो कैलेंडर को ही बदल देती है, इसलिए सब्र रखे वक्त हर किसी का आता है, बसमेहनत करते रहिए। #Missing
    #कैलेंडर........

गौरव दीक्षित(लव)

देश का हिन्दू सोया है #शायरी

read more
_🙋‍♂🚩आजकल एक कविता वायरल हो रही है, *देश का हिन्दू सोया है*_
_इस कविता को मैंने इस प्रकार लिखा है :-_ 
*🚩वीर शिवाजी की शमशीरें,*
 *जयसिंह ने ही रोकी थीं ।*
*🚩पृथ्वीराज की पीठ में बरछी,*
 *जयचंदों नें भोंकी थी ।*
*🚩हल्दीघाटी में बहा लहू,*
*शर्मिंदा करता पानी को ।*
*राणा प्रताप सिर काट काट,*
*करता था भेंट भवानी को*
*राणा रण में उन्मत्त हुआ*
 *अकबर की ओर चला चढ़ के*
*अकबर के प्राण बचाने को*
*तब मान सिंह आया बढ़ के*
*इक राजपूत के कारण ही*
*तब वंश मुगलिया जिंदा था
*इक हिन्दू की गद्दारी से*
*चित्तौड़ हुआ शर्मिंदा था ।*
*जब रणभेरी थी दक्खिन में*
*और मृत्यु फिरे मतवाली सी*
*और वीर शिवा की तलवारें*
*भरती थीं खप्पर काली सी*
*किस म्लेच्छ में रहा जोर*
*जो छत्रपती को झुका पाया*
*ये जयसिंह का ही रहा द्रोह*
*जो वीर शिवा को पकड़ लाया* 
*गैरों को हम क्योंकर कोसें,*
 *अपने ही विष बोते हैं*
*कुत्तों की गद्दारी से,*
 *मृगराज पराजित होते हैं*
*बापू जी के मौन से हमने भगत सिंह को खोया है,*

*धीरे हॉर्न बजा रे पगले,*
 *देश का हिन्दू सोया है ।*

🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉 देश का हिन्दू सोया है

sakshi vidhi saheewala

कैलेंडर बदल

read more
कैलेंडर बदल

Akanksha Srivastava

कैलेंडर #Sea #कविता

read more
साल यू ही बदलतें जाएंगे
हर महीने कलेंडर की पन्ने पलटते जाएंगे
जिंदगियों में होने वाले किस्से यू ही बदलते जाएंगे
कभी खुशी तो कभी गम
यू ही पथ पर हम चलते जाएंगे
गिरेंगे -गिरकर संभलेंगे
फिर उठ दौड़ लगाएंगे
ना रुकेंगे ना झुकेंगे
यू ही पथ पर चलते जाएंगे
निर्भीक हो अपने राह पर
कभी ना डगमगाएगे
चेहरे पर मुस्कान की ऊर्जा लिए
हर परिश्रम को स्वीकार कर जाएंगे
उम्र और कलेंडर के पन्ने यू बढ़ते जाएंगे
साल यू ही बदलतें जाएंगे
हर महीने कलेंडर की पन्ने पलटते जाएंगे!!!

©Akanksha Srivastava कैलेंडर

#Sea
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile