Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शहीद Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शहीद from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शहीद.

    PopularLatestVideo

अनकहें एहसास

मौत का भी मजाक तब उड़ गया ,
जब भगत सिंह हँसता - हँसता फांसी
को चूम फांसी पर चड़ गया ।।








अनकहें एहस़ास #क्रांतिकारी #शहीद #शहीदों #का #दिवाना #शहीदभगतसिंह #Quote #quoteoftheday #Quotes

3 Little Hearts

mute video

Deepak Mubarakpuri

शहीदों का सम्मान #शहीद शहीदों_को_नमन🙏🙏 #dk_sayar_multiple_articles #OneManArmy #कविता

read more
mute video

Gopal Lal Bunker


आज शहीदी दिवस है
चलो मनाकर इसको
हम भी इतिश्री कर लेते हैं,
शहीदों की प्रतिमा पर 
फूल माला चढ़ाकर
सामने जनता के हम भी
दो चार आँसू बहाकर
दो चार शब्द भावुक होकर
बड़े जोर से बोल देते हैं...
आजकल देशभक्ति के भाव को
इसी तरह प्रकट किया जाता है
जिसे पहले कभी
"इंकलाब जिंदाबाद" बोलकर
शहादत के लिए शहीद होकर 
सिद्ध किया जाता था...

आज परवाह है ही किसको
शहीदों से मिली आजादी की
नेताओं को सत्ता चाहिए
जनता को मुफ्त में मिलने की
बड़ी बड़ी योजनाएं चाहिए...

प्रश्न उठता है मन में 
कौन लोग थे वे 
जिन्हें देश चाहिए था,
क्या अब भी वैसे लोग हैं
जिन्हें अब भी देश चाहिए...

@ गोपाल 'सौम्य सरल'




 #शहीददिवस #शहीदीदिवस #भगतसिंह_राजगुरु_सुखदेव #कोराकाग़ज़ #restzone #rzलेखकसमूह

Anjali Ahir

चरखे से मिलती अगर आजादी 
हर कोई चरखा चला लेता 
मत जाने दो वो 'इंकलाब 'के नारे को 
यह तो भगत सिंह के 
आजाद भारत का तोहफा 

लगा के माथे पर विजय का टीका
 दे गया आजादी का तोहफा
 हर जुल्म से लड़कर 
जो हंसते-हंसते कुर्बान हुए 
ये तीन परिंदे भारत की शान थे । #Shaheedi_diwas#nojoto#nojotohindi#love#शहीद_दिवस#शहीददिवस

🥰reetesh Meena👑...✍

ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों मे भी लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई। मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। 
देश के शहीदो को नमन। #blackdayforindia 
#pulwamaattack #शहीद 
#शहीदों_को_नमन

Anand Kumar Ashodhiya

शहीदे आज़म सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि #शहीदउधमसिंह #कविता

read more
शहीद-ए-आज़म सरदार उधम सिंह

सुनाम शहर पिलबाद गाँव में, हिन्दू कम्बोज परिवार हुआ 
नारायण कौर जननी की कोख से, पुत्र रत्न अवतार हुआ 

अठारह सौ निन्यानवे साल था, महीना था दिसंबर का 
तारीख छब्बीस, रात ठिठुरती, जन्मा शेर बब्बर था 
पहला बेटा साधू सिंह था, इसका शेरसिंह नाम धरा 
तेहाल पिता ने करी मजूरी, इन बच्चों का पेट भरा 
नामकरण हुआ साधू सिंह का, मुक्ता सिंह कहलाया 
बचपन से आक्रामक शेरसिंह, ऊधम सिंह कहलाया 
बाल अवस्था माँ बाप गुजर गए, हो गए दोनों अनाथ 
अनाथालय में पलते पलते, बड़ा भाई गया छोड़ साथ 

ब्रिटिश फ़ौज में भर्ती हो गया, पहुँचा बसरा बग़दाद 
एक साल में दी छोड़ नौकरी, वापस आ गया पिलबाद  
जलियाँवाला काण्ड देख कर, मन में आग लगी थी 
भगत सिंह का साथी बनके, देशभक्ति की लौ जगी थी 
गदर पार्टी में सम्मिलित होके, बन गया क्रांतिकारी 
बिन लाइसेंस हथियार जमा लिए, पकड़ा गया खिलाड़ी 
पांच साल की सजा काट के, जा पहुंचा कश्मीर
जर्मनी होता लन्दन पहुंचा, आजमाने तकदीर

सीने में रही आग धधकती, बीते इक्कीस साल 
कब मारुं जनरल डॉयर को, हरदम रहता यही मलाल   
तेरह मार्च उन्नीस सौ चालीस, कैक्स्टन हॉल पधारा
बाँध निशाना दो गोली मारी, जनरल डॉयर मारा 
मौके पर गिरफ्तारी दे दी, ना रन्च मात्र भी ख़ौफ़ हुआ
देश के ऊपर मर जाऊँगा, ये कहके बेख़ौफ़ हुआ 
कृष्णा मेनन ने लड़ा मुकदमा, ब्रिटिश जज वकील
फाँसी का दिया हुक्म सुना, ना लाई पल की ढील

इकत्तीस जुलाई उन्नीस सौ चालीस, वो फांसी ऊपर झूला दिया
भारत माँ पे जान झोंक दी, अंग्रेजी  शासन हिला दिया
देश विदेश में उधम सिंह की, शहादत का चर्चा ख़ास हुआ 
"राम मोहम्मद सिंह आज़ाद" कहलाया, भारत माँ का दास हुआ
उधम सिंह की अस्थि बाबत, अंग्रेजों पर बना दबाव  
चौंतीस साल के प्रयासों से, अस्थि पहुंची  पिलबाद गाँव
ऐसे महान सेनानी को, भारत का जन जन शीश झुकाए 
इस आज़ादी के मतवाले की, आओ बरसी आज मनाएं 

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइ

©Anand Kumar Ashodhiya शहीदे आज़म सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि

#शहीदउधमसिंह

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

mute video

Vinod mehra

अस्थियां जला बारी बारी ,
चिटकाई जिनमे चिंगारी ,
जो चढ़ गए पुण्यवेदी पर ,
लिए बिना गर्दन का मोल  ,
कलम आज उनकी जय बोल ,
✍️ दिनकर
 💐💕23 मार्च #23march #शहीद #शहीददिवस #army #indianarmy #लव

Writer1

शहीद
***********
इश्क़ किसे कहते हैं, एक शहीद से पूछो,
बलीदानी‌ किसे कहते हैं, उस की विधवा‌ से पूछो।  #cinemagraph
 #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#शहीद  
#urdukipathshala 
#शहीददिवस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile