Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बधाइयों का दौर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बधाइयों का दौर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बधाइयों का दौर.

    LatestPopularVideo

Aasth Mishra

#पहले का दौर #आज का दौर #nojotophoto

read more
 #पहले का दौर
#आज का दौर

Ankit Paliwal

चाहत का दौर चाहत का दौर

read more
उनकी रूहानी यादों का खजाना इक फ़साना हो गया।
उनका मिलना मिलकर बिछड़ना इक अफसाना हो गया।
दौर वो भी था जब कहती थी सखियाँ उनसे ,
ये पागल तो तेरा दीवाना हो गया।
हम भी लिख देते थे दो नग्मे चाहत में उनकी ,
मगर चाहत का वो दौर अब पुराना हो गया।
लाख सजाया मैंने नग्म-ए-चाहत का फलसमां,
लेकिन वो अपना बेगाना हो गया।

लेखक - अंकित पालीवाल चाहत का दौर 
चाहत का दौर

Arora PR

सितम का दौर #शायरी

read more

miss.......

दौर आज का ।।।।।।। #Shayari

read more

priya sharma

#संघर्ष का दौर #कविता

read more
( संघर्ष का दौर ) 
दिन तो गुजर जाता है..
पर रात का सन्नाटा बहुत शोर करता है..
विद्यार्थी के जीवन में यही सबसे बड़ा संघर्ष का दौर चलता है..
किताबों और विचारो के बीच मन बैठा द्वंद्व करता हैं..
इसी असमंजस में ना जाने कब वक्त अपना पहर बदलता है..
रात का अंधेरा दिन के उजाले में तब्दील हो जाता है...
पर अंतर्मन के उस द्वंद का ना कोई अंत नजर आता है..
इसी संघर्ष में दिन रात गुजर रहे हैं, उम्मीद, हौसला, आत्मविश्वास का दामन थाम कर, हम सब इस रणभूमि में आने वाले कल के लिए लड़ रहे हैं... 
आने वाले कल के लिए लड़ रहे हैं. 
--प्रिया शर्मा

©priya sharma #संघर्ष का दौर

Nitoo Yadav

दौर जवानी का। #कविता

read more

sk chodhry

मंदी का दौर

read more

बादल सिंह 'कलमगार'

बदनसीबी का दौर #शायरी

read more
ये दौर भी बड़ा अजीब था
दुनिया को पहचाना खुशनसीब था
बदसलूकी की खता मुझे किसी 
से नहीं ये तो मेरा नसीब था
मैंने दुनिया को आईने से हट कर देखा
मैं ही बड़ा बदनसीब था

©badal singh बदनसीबी का दौर

Santosh Verma

आज का दौर...

read more
संभल कर चल तूं _ए बंदे....

आगे तेरे खाइं है,

अंधेरा घना है,

संग तेरे न परछाईं है।

इस राह में चलने की क्या आफत तुझे आई है,

सुकूं नहीं मिलेगा कहीं बस यही तो सच्चाई है।

नजरों का खेल दिखेगा तुझे हर किनारे,

काफिला ज़िन्दगी का निकाल जाएगा यूं ही पैर पसारे।

तौहीन न करना छोटे से भी सवालों का,

वरना बिन आग असलियत निकल जाएगा मशालों का।

ये जो तुझे मिला वक़्त है रेत की तरह ढह जाएगा,

पता भी नहीं चलेगा तेरा हर ख्वाब यहीं रह जाएगा।

बदल जा तूं वक़्त और हालात के साथ,

बेशक हर कोई निकल जाएगा छोड़कर तेरा हाथ।।

WRITTEN BY (संतोष वर्मा)आजमगढ़ वाले

खुद की ज़ुबानी आज का दौर...

Gullu

#खुदगर्ज़ी का दौर

read more
अभी जो साथ खड़े थे जश्न में मेरे 
मेरे कब्र में ज़रा देर आएंगे।
इन्हें वक़्त नही शायद,
फूल माला और बहाने साथ लाएंगे #खुदगर्ज़ी का दौर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile